अगर आप जानना चाहते है Photo का Background कैसे चेंज करें तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल मे मैंने बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए।
अक्सर लोग अपने फोन से हमेशा फोटो क्लिक करते रहते है और उन फोटो को अपने सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करते है। लेकिन जब किसी फोटो का बैकग्राउंड अच्छा नहीं आता है, तो लोगो के मन में सवाल आता है Photo का Background कैसे चेंज करें। अगर आप भी किसी फोटो का background change करना चाहते है… आज इस आर्टिकल मे मै आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप ऑनलाइन फोटो का background change कर सकते है।
आज इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स और सॉफ्टवेयर मौजूद है जिनसे आप फोटो एडिट करके फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है। लेकिन इन ऐप्स का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन यहाँ मैं आपको जो तरीका बताने वाला हूं वह बहुत आसान है। इसमें कोई भी ऐप्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना है।
बस आपको अपना फोटो एक वेबसाइट पर अपलोड करना है जिसका आप बैकग्राउंड बदलना चाहते है। और उसके बाद यह वेबसाइट ऑटोमैटिकली सभी काम कर देता है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare Online
1. सबसे पहले मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र मे remove.bg वेबसाइट को ओपन करे।
2. वेबसाइट ओपन होने के बाद Upload बटन पर क्लिक करे और फोन गैलरी से अपने फोटो को सेलेक्ट करे जिसका आप Background change करना चाहते है।

3. फोटो अपलोड होने के बाद यह वेबसाइट ऑटोमेटिकली बैकग्राउंड रिमूव कर देगा। उसके बाद आपको Download और Edit का ऑप्शन मिलता है। Background change करने के लिए Edit बटन पर क्लिक करे।

4. अब आपको यहां कुछ डिफॉल्ट बैकग्राउंड देखने को मिलती है। आप जिस बैकग्राउंड का उपयोग करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

नोट:- अगर आप अपने गैलरी से कोई दूसरा बैकग्राउंड सेट करना चाहते है तो Select photo ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. बैकग्राउंड एड करने के बाद ऊपर कॉर्नर मे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Download Image पर क्लिक करे।

बधाई हो ! अब आपके फोन मे यह फोटो डाउनलोड हो गया है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे मैंने बताया ऑनलाइन किसी भी फोटो का Background Change कैसे करे? मैं उम्मीद करता हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे फोटो का Background change कैसे करते है अगर मेरी इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Very Helpful Article So thanks a lot.
फोटो का बैकग्राउंड