WhatsApp Ka Malik Kaun Hai:- व्हाट्सएप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसका उपयोग करके आप दूसरे यूजर को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते है, वॉयस कॉल कर सकते है, वीडियो कॉल कर सकते है, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और साथ ही व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर करना पड़ता है। इसके अलावा, यह ग्रुप चैट, स्टेटस अपडेट्स, और अन्य फ़ीचर्स भी प्रदान करता है।
हालांकि मैं आशा करता हूं आपको व्हाट्सएप के बारे में सभी जानकारी पता है आपको बस यह जानना है कि व्हाट्सएप का मालिक कौन है तो चलिए मैं आपको बताता हूं।
कंटेंट की टॉपिक
WhatsApp Ka Malik Kaun Hai
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉप्युलर मैसेजिंग एप है। आज के समय में व्हाट्सएप सभी स्मार्टफोन यूजर के फोन में इंस्टॉल रहता है और सभी यूजर व्हाट्सएप का उपयोग करते है: खासकर वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए।
यहां आप इस पोस्ट पर आए है WhatsApp का मालिक कौन है, तो चलिए मैं आपको बताता हूं व्हाट्सएप के मालिक का नाम क्या है।
WhatsApp का मालिक मेटा कंपनी है और मेटा कंपनी का मालिक मार्क जुकरबर्ग है। मार्क जुकरबर्ग ने सबसे पहले फेसबुक को बनाया था इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को भी खरीद लिया। इसलिए WhatsApp कंपनी का मालिकाना हक मार्क जुकरबर्ग को है।
लेकिन WhatsApp को मार्क जुकरबर्ग ने नहीं बनाया था। व्हाट्सएप को बनाने वाले ब्रायन एक्टन और जैन कॉम नाम के दो व्यक्तियों थे। इन्होंने ने ही मिलकर फेसबुक को बनाया था। लेकिन WhatsApp को 2014 में 19 बिलियन डॉलर में फेसबुक ने खरीद लिया था।
WhatsApp कौन से देश का है
WhatsApp एक अमेरिकन कम्पनी है। इसको ब्रायन एक्टन और जॉन कौम मिलकर बनाया था जो दोनो ही अमेरिका के रहने वे थे। इसलिए हम कह सकते है व्हाट्सएप अमेरिका देश की कंपनी है।
लेकिन 2014 में इसे फेसबुक ने खरीद लिया। फिर भी WhatsApp अमेरिका की ही कंपनी है क्योंकि फेसबुक (मेटा कंपनी) का सारा कारोबार अमेरिका में चलता है और इनकी शुरुआत भी अमेरिका में ही हुई थी। इसलिए WhatsApp अमेरिका देश का है।
WhatsApp की स्थापना कब और कहां हुई
WhatsApp की स्थापना 2009 में ब्रायन एक्टन और जॉन कौम ने की थी। ये दोनो अमेरिका के निवासी थे। इसे पहले iPhone के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में यह अन्य सभी स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध हो गया।
WhatsApp की शुरुआत कैसे हुई थी
WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी जैसा कि मैंने पहले ही कहा इसे ब्रायन एक्टन और जॉन कौम ने मिलकर बनाया था। ये दोनो पूर्व याहू कर्मचारी थे।
व्हाट्सएप को इन्होंने इसलिए बनाया था ताकि लोग एक दूसरे के साथ मैसेजिंग कर सकें और अपनी फ़ोटो, वीडियो और लोकेशन शेयर कर सकें। इसके फीचर ने इसे लोगो के बीच बहुत ही पॉपुलर कर दिया।
WhatsApp Facts in Hindi
- WhatsApp को 2009 में ब्रायन एक्टन और जॉन कौम ने मिलकर बनाया था।
- 2014 में फेसबुक ने WhatsApp को 190 अरब डॉलर में खरीदा, जो इंटरनेट की दुनिया में उस समय का सबसे बड़ा सौदा था।
- WhatsApp दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है।
- WhatsApp मैसेजेस को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ सिक्योर बनाता है, जिससे केवल यूजर ही उन्हें पढ़ सकता है।
- WhatsApp में आप टेक्स्ट के साथ फ़ोटो, वीडियो, और डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते है।
- यह वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करता है, जिससे लोग दूसरों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
- WhatsApp विभिन्न भाषाओं का सपोर्ट करता है, जिससे लोग अपनी पसंद की भाषा में इसे उपयोग कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया WhatsApp Ka Malik Kaun Hai, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Student Paise Kaise Kamaye (टॉप 23 तरीकें)
- 70+ Paisa Kamane Wala App (₹500 हर दिन)
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- WhatsApp Par Chatting Kaise Kare
- (17 तरीके) Website Se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- Mobile Chori Ka Hai Kaise Pata Kare
- Google Se Paise Kaise Kamaye (12 तरीके
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Instagram Password Reset Kaise Kare
Leave a Reply