क्या आप Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस चेक करना चाहते है? यदि आपको Amazon gift card प्राप्त हुआ है, तो अपने gift card की शेष राशि जानना महत्वपूर्ण है, खासकर यदि आप अमेजन साइट के माध्यम से खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं। क्योंकि इससे आपको अमेजन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें:
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें। ऐसा करने का तरीका यहां नीचे बताया गया है।
Amazon गिफ्ट कार्ड की balance चेक करने के लिए, अपने अमेज़ॅन अकाउंट में जाए और Your Gift Card Balance पर क्लिक करें। अपने फोन पर अपने Amazon गिफ्ट कार्ड balance चेक करने के लिए, Menu (≡) > Account > Manage gift card balance पर क्लिक करें।
कंटेंट की टॉपिक
Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें
Desktop में अपना Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस चेक कैसे करें
अपने ब्राउज़र में अमेज़न की साइट खोले और अपने अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद अपने अकाउंट (Account & Lists पर क्लिक करें) में जाए। फिर ड्रॉपडाउन मेनू से, Your Gift Card Balance पर क्लिक करें।

आपकी वर्तमान गिफ्ट कार्ड बैलेंस Gift & Credit balance ऑप्शन के आगे दिखाई देगी।

एंड्रॉयड में अपना Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस चेक कैसे करें
अपने डिवाइस पर अमेज़न ऐप खोलें और नीचे दाईं ओर मेनू (≡) आइकन पर टैप करें और फिर Account पर क्लिक करें।

अगले पेज में स्क्रॉल करके Amazon Pay सेक्शन के अंदर Add Gift Card to your balance पर क्लिक करें।

आपकी वर्तमान अमेजन गिफ्ट कार्ड बैलेंस यहां दिखाई देगी।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
Leave a Reply