Truecaller Account Delete Kaise Kare:- क्या आप अपना Truecaller Account Delete करना चाहते है? Truecaller एक बहुत ही पॉपुलर कॉलर आईडी ऐप है। इस ऐप से यह पता चल जाता है कि आपको किसने फोन किया है।
यह Truecaller ऐप बहुत सारे लोगों का पसंदीदा कॉलर आईडी ऐप है। यदि आपके फोन में बहुत सारे स्पैम कॉल मैसेज आते है, तो यह ऐप उनसे निपटने में आपकी मदद कर सकता है।
लेकिन इस ऐप का उपयोग करते है, तो आपको एक बात बात पर ध्यान देने की जरूरत है। यह ऐप आपके बहुत सारे डाटा को जमा करता है। यदि आप फिर भी इस ऐप का उपयोग करना चाहते है, तो इसका उपयोग करना जारी रख सकते है।
हालंकि यदि आप अपने डाटा को लेकर चिंतित है कि ट्रूकॉलर आपके किस डाटा को जमा करते है और इसलिए ट्रूकालर डेटाबेस से अपना नंबर और पर्सनल डिटेल्स डिलीट करना चाहते है, तो आप ऐसा कर सकते है।
लेकिन आपको पता नही है Truecaller से अकाउंट कैसे डीएक्टिवेट करें, तो चिंता करने की जरूरत नही है। आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Truecaller से अकाउंट डिलीट कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Truecaller Account Delete कैसे करे…
Truecaller Account Delete Kaise Kare
सबसे पहले अपने फोन में Truecaller ऐप डाउनलोड करें और थ्री डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
फिर नीचे आपको Privacy Centre का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
इसके बाद Deactivate पर क्लिक करें।
फिर सब ऑप्शन सेलेक्ट करके Yes, Continue पर क्लिक करें।
फिर से Continue पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना ट्रूकॉलर अकाउंट डिलीट करने का कारण सिलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
अब आपको Deactivate का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
बस इतना करने के बाद आपका Truecaller से Account Delete हो जाएगा।
आपका Truecaller account deactivate हो गया है, लेकिन अगर आप हमेशा के लिए Truecaller के डेटाबेस से अपना फ़ोन नंबर डिलीट करना चाहते है, तो ऐसा करने के लिए, नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
कोई भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें और ट्रूकॉलर के unlisting page पर जाए और पेज को नीचे स्क्रॉल करके No, I want to unlist ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना country चुनें, अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरे और “Unlist” पर क्लिक करें। फिर आपका नंबर ट्रूकलर डेटाबेस से डिलीट हो जायेगा।
आपक फ़ोन नंबर Truecaller से डिलीट होने में 24 घंटे लग सकते हैं।
इस तरह बताए गए सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपना Truecaller Account Delete कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Truecaller Account Delete Kaise Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- WhatsApp Par Chatting Kaise Kare
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- WhatsApp Par Chatting Kaise Kare
- Mobile Chori Ka Hai Kaise Pata Kare
- Gmail Account Se Logout Kaise Kare
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- Mobile Chori Ka Hai Kaise Pata Kare
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Instagram Password Reset Kaise Kare
Leave a Reply