क्या आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है Instagram ID Delete Kaise Kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसपर यूजर अपना फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं, दुसरे इंस्टाग्राम यूजर को फॉलो कर सकते हैं और उनकी पोस्ट पर कमेन्ट और लाइक दे सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ बात कर सकते हैं, इसके अलावा विभिन्न कंपनिया और व्यवसाय अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
हालांकि यदि आप फिर भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें। यंहा आज इस आर्टिकल में मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ, Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare हमेशा के लिए, साथ ही मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें Temporarily।
कंटेंट की टॉपिक
Deactivate Instagram और Instagram Account Delete Permanently दोनों में क्या अंतर है
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसपर यूजर अपना फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है। इसे आप अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करके या कंप्यूटर में उपयोग कर सकते हैं। आप अपने फोटो और वीडियो पर टैग या कैप्शन लिख सकते हैं।
इंस्टाग्राम को कंपनिया और व्यवसाय अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं और अपने ब्रांड को बढ़ा सकते हैं।
लेकिन यदि आप किसी कारण अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते है। Instagram ID Delete करने के दो तरीके है जो दोनों पूरी तरह से एक दुसरे से अलग हैं।
अगर आपको लगता है कि सबसे बड़े सोशल नेटवर्क में से एक, इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने का समय आ गया है, तो आपके पास दो ऑप्शन हैं: आप अपने अकाउंट परमानेंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते है। दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है।
यदि आप अस्थायी रूप से अपने Instagram खाते को डिएक्टिवेट करते हैं तो आपकी कॉमेंट, लाइक, आपके सभी फ़ोटो, वीडियो, फॉलोवर की संख्या और अन्य डिटेल्स छुपा दिए जाते हैं। लेकिन आप ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चालू कर सकते है।
लेकिन एक बार जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देते हैं, तो 30 दिनों के बाद Instagram आपकी प्रोफ़ाइल से जुड़ी सभी चीजे परमानेंटली डिलीट कर देगा जैसे कि फ़ोटो, रील, कमेंट, लाइक और फॉलोवर, और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दुबारा से प्राप्त नहीं कर सकते है। आपको एक दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा।
- Deactivate Instagram Account Temporarily – जब आप Temporarily अपना Instagram ID Deactivate करते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक सभी छुपा दिए जाते है। और, जब आप फिर से अपने Instagram id को लॉग इन करते हैं, तो सभी जानकारिय (प्रोफाइल, फोटो, कमेंट और लाईक) फिर से दिखाई देने लगती है।
- Permanent Delete Instagram Account – जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करते है, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, कमेंट, लाईक और फोलोवर सभी परमानेंटली रूप से डिलीट हो जाते है अर्थता आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है।
यदि आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करते है तो आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में फिर कभी लॉग इन नहीं कर पायेंगे और उस Username से भी कोई दूसरी Instagram ID Create नहीं कर पायेंगे।
इसलिए यदि अपनी Instagram ID Delete करने की सोच रहे है तो पहले अच्छे से सोच बिचार कर लें कि आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते है या Temporarily Disable करना चाहते है।
Instagram ID Delete करने के बाद रिकवर किया जा सकता है
एक बार जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देते हैं, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं होता है। हालाँकि, आपके पास अपना मन बदलने के लिए 30 दिन हैं।
यदि आप अपना Instagram अकाउंट फिर से चलाना चाहते हैं, तो अपने यूजरनाम और पासवर्ड के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें और आप अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से उपयोग कर पायेंगे।
लेकिन जब इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किए हुए 30 दिन हो जाता है, तब Instagram आपके सभी डेटा को स्थायी रूप से डिलीट कर देता है – आप खाते का उपयोग या रिकवर करने में सक्षम नहीं होंगे।
अपने इंस्टाग्राम डेटा को डाउनलोड करें और बैकअप लें
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करने या डिलीट करने की योजना बना रहे हों, तो उससे पहले इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा शेयर की गई सभी चीजों का बैकअप कर लेना एक अच्छा विचार है।
अपना इंस्टाग्राम डेटा कैसे डाउनलोड करें यह आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे डिवाइस पर निर्भर करता है।
मोबाइल में Instagram डेटा कैसे डाउनलोड करें
- निचले दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें।
- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन पर टैप करें।
- इसके बाद Settings > Security > Download Data पर क्लिक करें।
- वह ईमेल एड्रेस दर्ज करें जहां आप अपनी डेटा फ़ाइल का लिंक प्राप्त करना चाहते हैं।
- इसके बाद Request Download पर क्लिक करें।
- अपना पासवर्ड दर्ज करें और फिर Next > Done पर क्लिक करें।
आपकी डाउनलोड फ़ाइल प्राप्त करने में 48 घंटे तक लग सकते हैं। आपको “आपका इंस्टाग्राम डेटा” ईमेल पर प्राप्त होगा। अपनी फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए ईमेल में लिंक पर क्लिक करें।
कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर Instagram डेटा कैसे डाउनलोड करें
- ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें।
- Settings पर क्लिक करें।
- Privacy and Security सेलेक्ट करें।
- डेटा डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और Request Download पर क्लिक करें।
- डाउनलोड लिंक प्राप्त करने के लिए ईमेल एड्रेस दर्ज करें।
- अपनी डेटा फ़ाइल के लिए फॉर्मेट चुनें – HTML या JSON
- अपना पासवर्ड दर्ज करें और Request Download पर क्लिक करें।
48 घंटों के भीतर, आपको “Your Instagram Data” टाइटल वाला एक ईमेल प्राप्त होगा। अपनी फ़ाइल को पुनः प्राप्त करने के लिए ईमेल में दिए गए लिंक को फॉलो करें।
Instagram ID Delete Kaise Kare करने का कारण
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के कई कारण हो सकते हैं। कुछ लोग अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं क्योंकि वे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, जबकि कुछ लोग अपमानजनक कमेंट्स या मैसेज से बचना चाहते हैं।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले ध्यान से सोच लें क्योंकि डिलीट करने से आप अपने सभी फ़ॉलोअर्स, पोस्ट, टैग, और अन्य जानकारियों को खो देंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के कुछ कारण हो सकते हैं जैसे कि:
1. यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत अधिक समय बिता रहे हैं जिससे आपके दैनिक जीवन और आपके काम काज पर असर पर रहा है, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
2. यदि आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित नहीं है या आपकी प्राइवेट जानकारी लीक हो रही है तो आप अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
3. आपको अपनी प्राइवेसी की चिंता है और आपको लगता है कि इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से आपकी प्राइवेसी को खतरा है, तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है।
4. अगर आप अपने बिजनेस को बंद कर रहे हैं और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उससे जुड़ा हुआ है, तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare
यहाँ निचे मैं आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताऊंगा: Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently और इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें।
जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करते हैं तो अकाउंट डिलीट होने के बाद उसे आप रिकवर नहीं कर सकते। लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट करते हैं और उसमें फिर से लॉगइन करते हैं तो आपका इंस्टा अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा यानी कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट चालू हो जाएगा।
नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently….
Android पर इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें
हमेशा के लिए Instagram ID Delete करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें:
सबसे पहले, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें और अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं।
इसके बाद मेनू (थ्री लाइन) पर टैप करें।
फिर Settings and privacy पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Account Centre पर क्लिक करना है।
अगले पेज में Personal details ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Account ownership and control पर क्लिक करें।
फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Deactivation or deletion ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अगले पेज में अपनी अकाउंट सेलेक्ट करें।
अगले पेज में Delete account ऑप्शन को सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
अब अपना कोई एक कारण सेलेक्ट करें आप क्यू इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर रहे है। कारण सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड लिखे और Continue पर क्लिक करें।
जैसा कि आपने देखा इंस्टाग्राम एप से Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently… इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप मोबाइल से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते है।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently (कंप्यूटर में)
1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करें।
इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करने के लिये अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें। लेकिन आप अपने Instagram account को Instagram app से permanently delete नहीं कर सकते है। इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए, Instagram Delete Your Account लिंक पर क्लिक करें और अपनी इंस्टाग्राम लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर Log In करे।
2. अकाउंट डिलीट करने का कारण सिलेक्ट करें
अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद Delete Your Account पेज पर जाएं और “Why Are You Deleting Your Account” पर क्लिक करें फिर अपना कारण सिलेक्ट करे।
ड्राप डाउन मेनू आप्शन से एक आप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद पासवर्ड दर्ज करें, आपको Permanently delete my account आप्शन दिखाई देगा। अगर आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए है तो इस आर्टिकल को पढ़ें – Instagram Password Reset Kaise Kare
3. अब Permanently Delete My Account पर क्लिक करें
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर्मनेंट्ली डिलीट करने के लिए Permanently Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपकी Instagram account permanent Delete हो जाएगी।
चूँकि ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप सिख गए होंगे Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently और आशा करता हूँ आपने अपना इंस्टाग्राम आईडी डिलीट भी कर लिया होगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें Temporarily
अपने Instagram Account Temporarily Deactivate करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:
1. अपने मोबाइल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम अकाउंट Login करें
Instagram account deactivate करने के लिए सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें।
2. अब Edit Profile पर क्लिक करें
इसके बाद ऊपर टॉप में दाई और में दिखाई देने वाले प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद Edit Profile पर क्लिक करें।
3. फिर Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और “Temporarily disable my account” पर क्लिक करें, जैसा कि आप निचे स्क्रीनशॉट्स में देख सकते है।
4. अब Instagram ID Delete करने का Reason सिलेक्ट करें
अब आप से एक प्रश्न पूछा जायेगा कि “Why are you disabling your account” अर्थात आप अपनी Instagram account disable क्यों कर रहे है! इस प्रश्न का जबाब देने के लिए बगल में स्थित ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करें और एक आप्शन चुने। इसके बाद अपनी Instagram account password दर्ज करें और फिर “Temporarily disable my account“ पर क्लिक करें।
यदि आपको अपना Instagram account का पासवर्ड नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पढ़ें – Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
अगर इस मेथड का उपयोग करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते है, तो आप अगली बार फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्टिव कर सकते है।
Instagram ID Delete करने के बाद कैसे रिकवर करें
अगर आपने पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट किया था लेकिन अब इसे वापस चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करें या वेब ब्राउजर में इंस्टाग्राम खोलें।
- इंस्टाग्राम लॉगिन स्क्रीन पर, अपने deactivated account से जुड़े लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- लॉगिन पर टैप करें और आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
Instagram Account Delete करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या इंस्टाग्राम ऐप से Instagram Account को Permanently डिलीट किया जा सकता है?
नहीं आप इंस्टाग्राम ऐप से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा की लिए डिलीट नहीं कर सकते हैं। आपको ब्राउज़र में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करना होगा फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने के बाद आप 30 दिन के अंडर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन नही करते है। तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाता हैं।
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने बाद रिकवर किया जा सकता है?
नहीं अगर आप अपना Instagram Account को Permanent Delete करते हैं तो आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से Recover नहीं कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें स्थायी रूप से
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए, उपर पोस्ट में बताये गए लिंक पर क्लिक करके अपनी इंस्टाग्राम ID को Permanent Delete कर सकते हैं।
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस कैसे लायें?
अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट किया है, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट दुबारा लॉगिन करके Activate कर सकते हो लेकिन अगर आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट किया हैं तो आप इसे वापस नहीं ला सकते।
इंस्टाग्राम मेरा अकाउंट क्यों डिलीट करेगा?
अगर आप इंस्टाग्राम नियमों और शर्तों का पालन नहीं करते है, तो इंस्टाग्राम आप अकाउंट को डिलीट कर देगा। या आपके अकाउंट में किसी भी प्रकार की गलत एक्टिविटी दिखाई देती है, तो भी इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को डिलीट कर देगा।
Instagram ID Delete करने में कितनी रिपोर्ट लगती है?
इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने में रिपोर्ट की गई संख्या का कोई निश्चित उत्तर नहीं है। इसका यह मतलब है कि अधिक संख्या में रिपोर्ट करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा। इंस्टाग्राम रिपोर्टों को रिव्यू करता है और अकाउंट के डिलीट होने से पहले कई तरह की सुरक्षा जाँच करता है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करते हैं, तो आपके द्वारा पोस्ट की गई सभी फोटो, वीडियो और अन्य डेटा परमानेंटली डिलीट हो जायेंगे। इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकते हैं और आपकी प्रोफाइल भी नही दिखाई देगी।
क्या इंस्टा अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाता है?
नहीं, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप डिलीट नहीं होता है। आपको अपने अकाउंट को खुद से डिलीट करना होगा। पोस्ट में बताए स्टेप को फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है परमानेंटली।
इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट मारने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट मारने से, उस यूजर के अकाउंट पर एक जांच होती है जिसमें यह देखा जाता है कि क्या वह इंस्टाग्राम की नियमों का उल्लंघन करता है या नहीं।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently और जैसा कि आपने देखा यदि आप इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
हालाँकि, ऐसा करने से पहले, जान लें कि यह एक ऐसी प्रोसेस है अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर देते है, तो इसे वापस पाया नहीं जा सकता है। साथ ही, यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का डेटा बैकअप और डाउनलोड नहीं करते हैं, तो आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई सभी चीजे हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगी।
अभी आप इंस्टाग्राम ऐप से भी अपना Instagram Account Delete Permanently कर सकते है या अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए, वेब ब्राउज़र से Instagram Delete Your Account पेज पर जाएं (उपर पोस्ट में लिंक दिया गया है) और अपने Instagram खाते में लॉग इन करें।
इसके बाद अपना कारण चुने आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यों करना चाहते है। इसके बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड इंटर करें और अंत में Delete बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Instagram ID Delete Kaise Kare, यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो आप कमेंट कर सकते हैं। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Kaise Pata Kare
- Instagram Account Private Kaise Kare
- Instagram Me Data Saver Kaise Kare
- Instagram Following Kaise Kam Kare
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare
- Instagram Par Block Account Ko Unblock Kaise Kare
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Instagram Par Kisi Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Par Lock Kaise Lagaye
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Instagram Par Photo Par Song Kaise Lagaye
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Instagram Par Username Kaise Change Kare
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram Reels Download Kaise Kare
Zain says
Agar koi password bhool Gaya hai to ky Kare phir kese account delete hoga please help me sir ya mam
Aman Singh says
पहले तो आपको अपनी पासवर्ड recover करनी होगी… इसके बाद ही आप कुछ कर पाएंगे…
Nandini Singh says
Mera account nhi delete ho rha h kaise delete kre hum apna account
Adarsh Vardhan Patel says
is article me diye gaye sabhi steps ko dhyaan se follow karen. Steps ko dhyaan se follow karne par aap apne account ko jaroor delete kar paayenge.
Satyam Yadav says
Sir kya hum apna delete account 30 din mm vps paa skte hh
Devendra says
Password or email id dono nhi lga rhi hai tho kya kre
Tushar says
My instagram accunt delete karo
Manisha says
Sir ma apna account ka password bula gye hu our account delete karna ha
Techjsk says
Pahle password recover kar lijiye uske baad upar diye gaye steps follow karen..
Rishav jaiswal says
Nice explanation sir thank you so much
Anuj says
Sahi Password dalne pr bhi incorrect bta rha hai..plz help me
Aman Singh says
तो Forget करके नया क्रिएट कर लीजिये. फिर प्रोसेस को फॉलो करें.
Deepikadinesh says
Pta kaise kare ki ac delete hua h ya nii
Adarsh Vardhan Patel says
dubara apne account me login karen. agar account deletion ka message dikhe to smjh jaaiye ki aapka account delete ho chuka hai.. account delete hone me 1 month lgta hai.. agar aap 1 month baad apne account me login karte hain to aapka account nahi chlega aur vo puri tarah se delete ho jaayega.
Mahesh sharma says
Sir mene mera account delete kiya hai par mere friend ki id me mera account abhi bhi bta rha hai
Adarsh Vardhan Patel says
Bhai account delete hone me 1 month lgta hai. 1 month ke baad aapka account puri tarah se delete ho jaayega…
Kanhaiya says
Mera account delete karna hai Facebook se connect wala
Laiba says
Hum apna account kaise delete kre aap q ki mujhe kuch smajh nhi aaya
Kya options follow krne hoge plzzzz bta deje simple language me
Plzzzzzzz
I request to u
Himanshu says
सर मेरा इंस्टा पेज डिलेट कैसे करूँ
Sida amar says
Sir mera instagram account delete kaise kare
Aman says
Article me step bataya gya hai.
Mona sahu says
Password me bina bhi kya Instagram account ko delete kr
sakte hai kya
Aman says
नहीं…
Chanchal rathore says
Sir mere name se kisior ne insta pr id bna li or meri pic bhi applod kr rha h account private h me kys kru ki vo id delete ho jaye sir plz koi idiya doplzz realy i am very distrb
Techjsk says
Aap us account ko report kar de. Aur apne sath walon se bhi report karne ko bole… Aur report karne ka reason batayen… To instagram us par actions le sakta hai aur wo account band bhi ho sakta hai..
Mona sahu says
OK thanks
Aasthakubavat says
Muje delete your Account esa option kahi dikhai nahi de raha…..
Priyanshi says
Mera account temporary disable hai to vo permanent disable kab tak hoga sir Or mam?????
Dikshant says
Agar koi instagram account ko ek saal sah nhi chala rha hai toh us id ka kya hoga instagram wala id ko khud delete kr daata hai
Rahul says
Me instagram I’d ka password
Bhul gaya hu or mujhe I’d delete krni h
Suman says
Sir mera account delete nhi ho rha h menu me 4 options aa rhe h but delete account and password fill krne ka option nhi aa rha h
Techjsk says
Aap upar diye huye steps ko dhyan se follow kare … Option jarur dikh jayega… Nhi to account me agar koi error aa rahi ho to.. use dur karne ke baad try karen
Sahil says
Delete your account pe click nahi ho raha ky kre
Mohit says
Sir y proces krne k baad delete kri hui id ko log in kr skte h ya nhi
Nidhikushwah459 says
Sir password bhi thik hai fir bhi I’d delete nhi ho rahi hai kya karu
Faizur says
Mera insta ki nhi bhi khuli to koi dikkat nhi fb id khul jaye bas
Dusmanta Singh says
Nice article
Syllable Counter says
This is a great blog post. I have been using Instagram for a while now and I really appreciate the tips you have provided.