Instagram Par Online Hide Kaise Kare:- क्या आप इंस्टाग्राम पर Active Status बंद करना चाहते है? Active Status एक Last Seen जैसी फीचर है जो Instagram पर ऑटोमेटिकली चालू रहती है। यह फीचर दूसरो को यह जानने में मदद करता है कि आप अभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है और साथ ही यह भी जानने में मदद करता है कि आपने पिछली बार Instagram को कब चलाया था।
लेकिन जब आप इस फीचर को बंद कर देते है, तो यूजर यह नहीं जान पाएंगे आप ऑनलाइन है और आपने इंस्टाग्राम कब चलाया था।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Instagram पर Active Status (Last Seen) कैसे बंद करें।
इंस्टाग्राम पर अपने active status को बंद करने के लिए आपको अपनी activity status को छुपाना होगा। ऐसा करने के लिए, अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं। फिर मेनू पर क्लिक करके Settings → Privacy → Activity Status पर क्लिक करें। यदि यह Blue है, तो अपनी Activity Status को बंद करने के लिए Activity Status slider पर क्लिक करें।
कंटेंट की टॉपिक
Instagram Par Online Hide Kaise Kare
डिफ़ॉल्ट रूप से, Instagram अन्य यूजर को यह देखने की अनुमति देता है कि आप इंस्टाग्राम पर active हैं। लोग यह देख सकते हैं कि आप पिछली बार कब ऑनलाइन आए थे।
यदि आप इस जानकारी को अन्य यूजर को नही दिखाना चाहते है, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग में जाकर activity status को बंद कर सकते है। यह अन्य यूजर को आपकी Active Status देखने से रोक देगा और आप ऑनलाइन हैं या नहीं।
कंप्यूटर में Instagram Par Active Status off Kaise Kare
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करें, फिर ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर क्लिक करें और फिर Settings पर टैप करें।
सेटिंग्स के भीतर, बाएँ साइडबार में Privacy and Security पर क्लिक करें।
और फिर अपनी Active Status को disable करने के लिए Show Activity Status के बगल में स्थित बॉक्स को अनचेक करें।

Mobile में Instagram Par Online Hide Kaise Kare
इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएं। ऊपर दाईं ओर मेनू बटन पर क्लिक करें, फिर Settings >> Privacy पर टैप करें।

इसके बाद Activity Status पर क्लिक करें। फिर Show Activity Status ऑप्शन को डिसेबल करें।

अब अन्य यूजर यह नहीं देख पाएंगे कि आप पिछली बार कब active थे या अभी आप वर्तमान में ऑनलाइन हैं।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Instagram पे Last Seen कैसे छुपाये जिससे इन्स्टाग्राम पर आप Online ना दिखे।
आशा करता हूँ इस आर्टिकल को पढने के बाद आप सिख गए होंगे Instagram Par Online Hide Kaise Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Instagram Reels Download Kaise Kare
- Instagram Par Block List Kaise Dekhe
- Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Kaise Pata Kare
- Instagram Par Kisi Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
- Instagram Par Photo Par Song Kaise Lagaye
- Instagram Password Reset Kaise Kare
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
- Instagram Par Username Kaise Change Kare
Instagram पर Active Status कैसे बंद करें is jankari ke liye thanks sir