कंटेंट की टॉपिक
Off Page Seo क्या है?
इस पोस्ट में हम Off Page SEO Techniques के बारे में जानेंगे, जिससे Search Engine में वेबसाइट की रैंकिंग सुधारी जा सकती है।
“Off Page SEO” जैसा कि नाम से हीं पता चलता है जिसे पेज के बाहर Search Engine Optimization किया जाए।
On Page SEO की तरह Off Page SEO techniques भी ऐसे तकनीको से संदर्भित है। जिसे Search Engine के रिजल्ट के पेज पर एक वेबसाइट या ब्लॉग की स्थिति और रैंकिंग में सुधार के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बहुत से लोग “लिंक बिल्डिंग” को हीं off page SEO optimization मानते हैं, परन्तु ऐसा नही है। सामान्य तौर पर Search Engine के रिजल्ट पेज में अच्छी रैंकिंग के लिए वेबसाइट का विज्ञापन और प्रचार करना Off Page SEO techniques के अंतर्गत आता है।
On Page SEO उन चीजों से संदर्भित है जिसमें हम पेज में फोकस कीवर्ड, मेटा टैग, पर्मालिंक, पोस्ट टाइटल, आदि के द्वारा सर्च इंजन में बेहतर रैंकिंग के लिए उपयोग करते हैं।
परन्तु Off Page SEO techniques उन सभी चिझों से संदर्भित है, जिसे हम पेज के बहार सोशल नेटवर्किंग, लिंक बिल्डिंग, सोशल बूकमार्किंग, आर्टिकल सबमिशन आदि के द्वारा सर्च इंजन के रिजल्ट पेज (SERP) में वेबसाइट की रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।
Off Page SEO Techniques in Hindi
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की सफलता के पीछे SEO का बहुत बड़ा योगदान होता है, क्योंकि SEO के बिना हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को हिट नहीं करा पाएंगे।
अतः यही कारण है कि सभी वेबसाइट और ब्लॉग Google Search Result के पहले पेज पर आना चाहते हैं, परन्तु ठीक से Search Engine Optimization के बिना यह सम्भव नहीं है।
यहाँ मैं कुछ top Off Page SEO tips शेयर करने जा रहा हूँ, जिनका उपयोग आप अपनी Website ranking बढाने के लिए उपयोग कर सकते है।
1. Off Page SEO techniques में सोशल मीडिया का योगदान
सोशल नेटवर्किंग का मतलब हम सभी जानते हीं हैं कि आज इनका महत्त्व कितना बढ़ गया है। कोई भी घटना या खबर के बारे में हम तुरन्त सोशल मीडिया के द्वारा जान लेते हैं। सोशल नेटवर्किंग आज हमारे लिए जरुरत बन गया है। कोई भी चीज का प्रचार करना सोशल नेटवर्किंग के द्वारा बहुत आसान हो गया है।
अगर आप अपने व्यवसाय, वेबसाइट या ब्लॉग को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं, तो इन कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ लोगों से जुड़ना बहुत आवश्यक है।
आपको सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, गूगल+ आदि पर अकाउंट बनाना जरुरी है। अकाउंट बन जाने के बाद आप अपनी ब्लॉग को इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रीय रूप से प्रचार और शेयर करते रहें।
- फेसबुक
- ट्विटर
- लिंक्डइन
- गूगल+
अभी सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी चीज का प्रचार करना बहुत आसान है। जैसे, फेसबुक पर हम अपने दोस्तों या किसी अन्य के साथ किसी भी फोटो को आसानी से शेयर कर सकते हैं। उसी प्रकार हम अपनी वेबसाइट को या अपनी किसी भी व्यवसाय को इन सोशल मीडिया साइट्स पार आसानी से दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं, और इसे बहुत लोकप्रिय बना सकते हैं।
इस प्रकार इन सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया में Active होकर अपनी वेबसाइट और व्यवसाय का प्रचार करते रहें। इससे आपकी साईट की ट्रैफिक बढ़ जाएगी और बैकलिंक भी प्राप्त होगा, जो आपके वेबसाइट की सर्च रैंकिंग सुधारने में मदद करेगा।
2. Seach Engine में सबमिशन
Off Page SEO techniques के अंतर्गत सर्च इंजन में अपनी लिंक, कंटेंट और पेज को सबमिट करना बहुत हीं महत्वपूर्ण है। इससे वेबसाइट का गूगल सर्च रिजल्ट में सुधार होता है।
सर्च इंजन प्रायः हमारी वेबसाइट को खोज हीं लेता है, पर इसमें थोड़ा समय लग सकता है। अतः इस प्रकिया में तेजी लाने के लिए आप अपनी साईट को सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग, आदि में जमा कर सकते हैं।
- WordPress Sitemap Google Search Console में Submit कैसे करें
- New Website Ko Google Me Fast Index Kare [Guide]
सीधे Search Engine में जमा करने से फायदा ये होता है कि अगर कोई भी आपकी कन्टेन्ट से सम्बंधित कुछ भी सर्च इंजन में सर्च करता है। तो सर्च रिजल्ट पेज पर ये सब जल्दी आ जाते हैं।
इन सब के बावजूद कन्टेन्ट की गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि गूगल बेहतरीन कन्टेन्ट पर ज्यादा फोकस करता है और कन्टेन्ट की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देता है। और आप भी गूगल में सर्च करते वक्त जरूर देखते होंगे कि अच्छे कन्टेन्ट गूगल के प्रथम पेज पर आते हैं।
3.फोरम पोस्टिंग
Off Page SEO के रूप में जब कभी हम ऑनलाइन अपनी ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी सर्च फोरम पर लोगों के सवालों का जबाब देते हैं। उन्हें किसी भी चीज के लिए रिप्लाई करते हैं, और सुझाव और राय देते हैं, तो इसे फोरम पोस्टिंग कहा जाता है।
यहाँ पर हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक भी दे देते हैं, “फॉलो फोरम” के रूप में। जो सर्च इंजन को हमारी साइट को क्रॉल करने में मदद करता है। इससे हमारी साइट पर क्लिक मिलते हैं और रैंकिंग में सुधार होता है।
4. सोशल बुकमार्किंग
सोशल बुकमार्किंग साईट ऐसी साइट्स होती हैं जिनपर इन्टरनेट यूजर अपनी ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, वेबपेज, फोटो, विडियो आदि को शेयर करते हैं। सोशल बुकमार्किंग साईट हमारी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार और विज्ञापन के लिए एक अच्छे साधन हैं। जहाँ हम अपनी नए ब्लॉग पोस्ट, आर्टिकल, फोटो आदि को मुख्य सोशल बुकमार्किंग साईट जैसे,
आदि पर शेयर कर सकते हैं। Search Engine इन सभी साइट्स को बहुत पसंद करते हैं, क्योंकि इनपर कन्टेन्ट को बहुत बार अपडेट किया जाता है।
अतः Off Page SEO techniques के रूप में सोशल बुकमार्किंग साइट्स बहुत महत्वपूर्ण है। जहाँ पर हम अपनी पोस्ट, आर्टिकल, वेबपेज, फोटो आदि को सबमिट करते हैं और इन सबके लिंक के माध्यम से लोग हमारी साईट पर आते हैं।
5. ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन
Off Page SEO ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन, सोशल बुकमार्किंग के जैसा हीं काम करता है।
शुरुआत में किसी भी नए ब्लॉग के लिए ज्यादा विजिटर मिल पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में हम अपनी ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग ब्लॉग डायरेक्टरी साईट में सबमिट कर सकते हैं। जैसे,
- बोईंगबोईंग
- 1एबीसी
- ए1वेबडायरेक्टरी
- ब्लॉगटॉपसाइट्स
डायरेक्टरी सबमिशन से बैकलिंक प्राप्त होता है, जो हमारी ब्लॉग के लिए अच्छा होता है। यही बैकलिंक ज्यादा ट्रैफिक और रैंकिंग दिलाने में सहायता करते हैं।
इसके साथ हीं साथ नए विजिटर को भी हमारे ब्लॉग से कनेक्ट करता है। डायरेक्टरी सबमिट करते समय एक सही डायरेक्टरी और केटेगरी का चुनाव करें, उसके बाद हीं सबमिट करें।
6. ब्लॉग कॉमेंटिंग
आपसे मिलते जुलते किसी दूसरे ब्लॉग पर जाकर अपनी कमेन्ट पोस्ट कर सकते हैं। इससे फायदा यह होता है कि कमेन्ट सेक्शन में हीं वेबसाइट की लिंक ऐड करने के लिए भी एक जगह दिया रहता है। वहाँ आप अपनी ब्लॉग की लिंक को पोस्ट कर सकते हैं। और इस लिंक के माध्यम से उस ब्लॉग के विजिटर आपके ब्लॉग पर आते हैं, जिससे साइट की ट्रैफिक बढ़ती है।
आपकी कमेन्ट सेक्शन के वेबसाइट की लिंक को Search Engine द्वारा भी क्रॉल किया जाता है। जो आपकी साइट की ओर इंगित करने में मदद करता है। इसलिए पहले से पोपुलर ब्लॉग पर या प्रश्न-उत्तर के साईट पर आप अपनी कमेन्ट, ब्लॉग के लिंक के साथ पोस्ट कर सकते हैं।
7. लिंक की अदला-बदली
Off Page SEO techniques के रूप में लिंक अदला-बदली आपकी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार और विज्ञापन का लोकप्रिय साधन है। जहाँ हम अपने ब्लॉग की लिंक को किसी दूसरे के मिलते-जुलते ब्लॉग के साथ शेयर करते हैं।
अगर आप एक यूनिक और बेहतरीन कन्टेन्ट अपनी साइट के लिए लिखते हैं, तो कई लोग इसे अपनी ब्लॉग में लिंक करना चाहते हैं। और यहीँ से सुरुआत होती है लिंक अदला-बदली की।
अगर आप किसी दूसरे की ब्लॉग की कन्टेन्ट को अपनी ब्लॉग में कॉपी या लिंक के रूप में डालते हैं। तो उस ब्लॉग का निर्देश भी नीचे डाल दें कि ये कन्टेन्ट इस ब्लॉग से लिया गया है।
साथ हीं साथ उस ब्लॉग के मालिक से भी अनुमति प्राप्त कर लें। आप अपने ब्लॉग की कन्टेन्ट को भी किसी दूसरे के मिलते-जुलते कन्टेन्ट में लिंक के रूप में डलवा सकते है। अतः इस प्रक्रिया द्वारा आप अपनी मुख्य लिंक या ब्लॉग की लोकप्रियता को बढ़ा सकते हैं।
8. आर्टिकल सबमिशन
जब अपनी ब्लॉग के लिए कोई आर्टिकल लिखें, तो उसे लोकप्रिय आर्टिकल सबमिशन साइट पर सबमिट या जमा कर दें। ये भी आपकी आर्टिकल और ब्लॉग के प्रचार के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है।
इन सभी साइट में जमा करने से पहले आपकी कन्टेन्ट यूनिक होनी चाहिए। जिस कन्टेन्ट की क्वालिटी सही नहीं होई है, उन्हें अस्वकृत भी कर दिया जाता है। जमा करते वक्त कन्टेन्ट की टॉपिक का सेलेक्ट करें और एक अच्छा नाम भी दें। आर्टिकल सबमिशन साइट हैं-
9. डाक्यूमेंट्स शेयरिंग
डाक्यूमेंट शेयरिंग के द्वारा भी हम अपनी साईट या ब्लॉग का प्रचार और विज्ञापन कर सकते हैं। अपनी साईट और ब्लॉग से सम्बंधित एक सठिक और आकर्षक कन्टेन्ट create करें और इसे पीडीएफ में कन्वर्ट करके डॉक्यूमेंट के तौर पर पर्मुख डाक्यूमेंट्स शेयरिंग साईट जैसे,
- गूगलडाक्स
- ड्रापबॉक्स
- स्क्रिब्ड
- इसू
- स्लाइडशेयर
आदि पर शेयर कर दें। इससे ब्लॉग का फ्री में प्रचार और ट्रैफिक में बढ़ोतरी होगी। नए लोग इस साईट और ब्लॉग से जुरेंगे।
10. गेस्ट पोस्टिंग
गेस्ट पोस्टिंग का मतलब है किसी दूसरी साइट या ब्लॉग के लिए पोस्ट और आर्टिकल लिखना।
मान लीजिए किसी लोकप्रिय साइट या ब्लॉग को बहुत सारी पोस्ट और आर्टिकल की अवश्यकता है और उसका मालिक चाहता है कि उसके ब्लॉग के लिए कोई दूसरा राइटर भी आर्टिकल लिखे और पोस्ट करे। तो इसके लिए आप गेस्ट राइटर के तौर नियुक्त हो सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि जहाँ पर आप गेस्ट राइटर के तौर पर जिस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए लिखते हैं। वह एक लोकप्रिय साइट होनी चाहिए। साथ हीं साथ उसकी रैंकिंग भी अच्छी होनी चाहिए।
Off Page SEO techniques के रूप में गेस्ट पोस्टिंग से Backlinks मिलता है। दूसरे की लिए लिखने के कारण लोग आपसे और आपकी साइट या ब्लॉग से परिचित होते हैं। जो किसी भी ब्लॉग के लिए रैंकिंग सुधारने और अधिक लोगों को ब्लॉग पर लाने में मदद करता है।
11. फोटो शेयरिंग साइट्स
फोटो शेयरिंग साईट भी Off Page SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। जो यूनिक फोटो हम अपनी आर्टिकल और पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं, उसे मुख्य फोटो शेयरिंग साईट जैसे,
आदि पर शेयर कर सकते हैं। इन साईटों पर फोटो शेयर करते समय आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की युआरएल लिंक भी ऐड कर दें। इसके साथ हीं साथ टाइटल टैग, फोटो का विवरण, एअलटी टेक्स्ट भी इस्तेमाल करें।
इससे यह होगा की जब कोई आपकी फोटो को डाउनलोड या शेयर करेगा, तो आपके ब्लॉग का युआरएल लिंक भी दिखाई देगी।
अतः इस लिंक पर क्लिक होने के मौके ज्यादा होंगे, जिससे साईट की रैंकिंग और विज्ञापन दोनों में मदद मिलेगी। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि फोटो शेयरिंग साईट भी हमारे ब्लॉग को सफल बनाने में मददगार होते हैं।
12. विडियो सबमिशन
फोटो शेयरिंग की तरह हीं अगर अपाने ब्लॉग के लिए कोई विडियो बनाई है, तो उसे
आदि साईट पर सबमिट कर सकते हैं। इस विडियो शेयरिंग के द्वारा भी आपके ब्लॉग और वेबसाइट के प्रचार और विज्ञापन में मदद मिलेगा। अतः विडियो के मध्यम से भी ब्लॉग को लोकप्रिय बनाया जा सकता है।
13. लोकल क्लासिफाइड साइट्स
बहुत सारे लोकल क्लासिफाइड साइट्स हैं, जिनपर भी हम फ्री में अपनी ब्लॉग या वेबसाइट का विज्ञापन दे सकते हैं। जैसे,
- ओएलएक्स
- क्विकर
- क्रैग्सलिस्ट
- येलोपेज
- लोकेन्टो
आदि। इस प्रकार हम इन साइट्स पर फ्री में प्रचार कर सकते हैं और नए ग्राहक तथा ब्लॉग की लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं।
14. आर्टिकल और पोस्ट का रिव्यु
आप किसी दुसरे लोकप्रिय ब्लॉग की आर्टिकल पढ़ कर वहाँ अपनी रिव्यू छोड़ सकते हैं। उस रिव्यू के अंदर आपके ब्लॉग का यूआरएल लिंक भी ऐड कर दें, जिसे लोग फॉलो करके आपकी वेबसाइट पर आएँगे।
अगर अलग-अलग साईट और ब्लॉग पर जाकर आप किसी विशेष आर्टिकल या पोस्ट के बारे में रिव्यू लिखते हैं। तो इससे भी आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लोकप्रियता बढ़ती है और ब्लॉग का प्रचार होता है।
अतः Off Page SEO के अंतर्गत किसी दुसरे ब्लॉग पर रिव्यू लिखना, आपके ब्लॉग की ट्रैफिक और प्रचार का अच्छा उपाय है।
15. सवालों का जवाब देना
“Answers.Yahoo” और “Quora” जैसे साईट में भाग लेकर हम लोगों के विभिन्न तरह के सवालों का जवाब दे सकते हैं। जहाँ हमारी ब्लॉग का प्रचार और विज्ञापन भी हो जाता है, क्योंकि वहाँ पर सवालों के जवाब देते वक्त हम अपनी साईट की लिंक भी दे सकते है। अतः लोग उस लिंक लो फॉलो करके हमारी वेबसाइट पर आते हैं, जिससे हमें बढ़िया ट्रैफिक मिलती है।
Off Page SEO techniques के रूप में अलग अलग साईट या फोरम पर अपनी ब्लॉग से सम्बंधित लोगों के सवालों के जवाब देना भी वेबसाइट और ब्लॉग के प्रचार का बढ़िया साधन है।
अगर आपको ये Off Page SEO Techniques पसंद ई हो, तो इसे शेयर करना नहीं भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Prasanta Kumar Behera says
Amazing Tips, Thank You For Searching This Seo Post Really This Is Awesome Tips Sir Thanks for Guide Me Seo
jaya talpada says
nice
KNOWKAHINDI says
sir aapne jo tip diye hai vh bhut hi achcha hai very useful article
sumit jha says
Amazing tips sir
Sumit Jha says
Hi Dharmendra Ji,
Sir aapne bahut hi aacha article likha hai.
Sir mujhe guest post ke baare mai adhik jaankri de skte hai. Like – Guest post kaise search kare aur guest post ke liye kya criteria search kar skta hu.
Aman says
अपने Niche से संबंधित सबसे अच्छा ब्लॉग खोजने के लिए, आप Ahrefs Content Explorer या SEMrush टूल का उपयोग कर सकते हैं। बस अपने Niche से संबंधित एक कीवर्ड टाइप करें। यह आपको सबसे पोपुलर वेबसाइटों की लिस्ट दिखायेगा।
Budhi parakash says
I have read many blogs but I liked the way you have explained in easy language.