यदि आपकी साइट Google में index नहीं होगी, तो आपकी website organic traffic नहीं प्राप्त कर पायेगी। Organic traffic आपके वेबसाइट और ब्लॉग के सफलता के लिए बहुत जरूरी है।
हालाँकि Google एक नई वेबसाइट को index करने में कुछ दिन या महीनों तक का समय ले लेता है। लेकिन कुछ चीजें है जो आप कर सकते है और अपनी साइट को Google में fast index कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा एक नई वेबसाइट को Google में fast index कैसे करवाये।
तो चलिए शुरू करते है…
New Website Ko Google Me Fast Index Kaise Kare [Guide]
यदि आप अपनी साइट को Search result में दिखाना चाहते है, तो index की जरूरत पड़ती है। यहां मैंने कुछ स्टेप बताए है जो आपके साइट को fast index करने में मदद कर सकते है।
लेकिन आपने फिलहाल अपनी साइट लांच की है और sure नही है कि आपकी वेबसाइट गूगल में index है या नहीं, तो चिंता न करें। आप इसे आसानी से चेक कर सकते है। बस आपको Google सर्च में site:yourdomain.com टाइप करने की जरूरत है। यदि सर्च रिजल्ट में आपकी साइट नहीं दिखती है, तो इसका साफ मतलब है आपकी साइट अभी तक गूगल में index नही हुई है। आप नीचे आप स्क्रीनशॉट देख सकते है,

अब जब आपकी साइट Google में Index नहीं है, तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके साइट को Google Search में लाने का समय है।
लेकिन आपकी साइट गूगल में index है पर search result में नजर नही आती है, तो यहां एक गाइड है – 17 Reasons आपकी Website Google में Rank क्यों नहीं कर रही है?
अपनी Site को Google Search Console में Submit करें
Google Search Console गूगल द्वारा डेवलप्ड एक बहुत ही अच्छा टूल है। यह आपको बताता है आपकी साइट गूगल में कैसा परफॉर्म कर रही है? आपकी साइट में क्या error आयी है? किस कारण से गूगल आपके साइट को crawl और index नही कर पा रहा है आदि Valuable insights प्राप्त करने में मदद करता है।
इसके अलावा, यदि आपकी साईट में Security Issue होती है, तो Google Search Console द्वारा आपको Mail किया जाता है।
इसका Index Coverage सेक्शन आपको बताता है कि आपकी साइट के कौन से पेज Google में index हैं। यह आपको Errors ओर warnings के बारे में भी बताता है जो पेज को index होने से रोकते हैं।
Sitemap Submit करें
साइटमैप एक फ़ाइल है जिसमें आपकी वेबसाइट के URLs होते हैं। यह सर्च इंजन bots को आपकी साइट बेहतर तरीके से crawl और index करने में मदद करता है।
यदि आपने अपनी साइट के लिए अभी तक sitemap नही बनाया है, तो अभी sitemap create और उसे Google Search Console में सबमिट करें।

आप अपनी साइट पर पहले से ही Yoast SEO या Jetpack प्लगइन का उपयोग कर रहे है, तो आप एक क्लिक के साथ आसानी से अपनी साइट के लिए sitemap बना सकते है।
URL Inspection जरूर करें
अपनी कंटेंट पब्लिश करने के बाद उसका URL Inspection जरूर करें। URL inspection tool आपको अपनी वेबसाइट पर एक specific URL चेक करने की अनुमति देता है कि Google search उस URL को कैसे देखता है। यह टूल Detailed crawl, index, AMP error, last crawl date आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
अगर यह दिखाता है कि आपकी URL गूगल में मौजूद नही है, तो आप Request Indexing पर क्लिक करें। गूगल bots तुरन्त आपके कंटेंट को क्रॉल करेंगे और आपकी कंटेंट कुछ second या घंटो में गूगल में Index हो जाएगी।

जब भी आप अपनी साईट या ब्लॉग पर नयी कंटेंट publish करते है उसे URL Inspection जरूर करें फिर Request Indexing पर क्लिक करें। यह आपके Blog post को Google में Fast Index करने में मदद करता है।
अपनी साइट में Internal Linking करें
यदि आप अपनी साइट में Internal linking करते है, तो आपकी साइट fast index होगी और सर्च रिजल्ट में अच्छी position प्राप्त कर पायेगी।
Internal linking आपके कंटेंट को visitors के लिए और useful बना देती है। साथ ही गूगल आपके कंटेंट को quality कंटेंट समझता है और सर्च रिजल्ट में बेहतर rank प्रदान करता है।
अपनी साइट का RSS Feed बनायें
अपनी साइट के लिए RSS Feed बनायें। जब आप अपनी साइट पर कंटेंट पब्लिश करते है, तो वे कंटेंट RSS Feed में ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाते है। आपकी साईट अपडेट हो चुकी है सर्च इंजन को बताने का यह सबसे आसान और तरीका है।
RSS Feed बानाने के लिए आप Feedburner का उपयोग कर सकते है। Feedburner गूगल द्वारा डेवलप्ड RSS management tool है। यह Google को notify करने में मदद करता है कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर नया ब्लॉग पोस्ट या पेज पब्लिश हो गया है जो crawl और index के लिए तैयार है।
अपनी साईट को सभी जगह शेयर करें
जितना हो सकें अपनी साईट को शेयर करे। प्रत्येक सोशल नेटवर्किंग साईट पर अकाउंट (अपनी साईट के लिए) बनाये और फिर प्रोफाइल में आपको एक website आप्शन दिखाई देगा। बस वहां आपको अपनी वेबसाइट URL enter करें है।
यह तरीका आपके साईट को Google में fast indexing के साथ साथ quality backlinks भी प्राप्त करने में मदद करता है।
अपने ब्लॉग को Ping करें
अपनी साइट को Ping-o-Matic पर पिंग करके एक साथ कई Search engines को बता सकते है कि आपकी साईट Update हो चुकी है। बस आपको अपनी blog name, homepage URL और RSS URL दर्ज करने की जरूरत है। इसके बाद Send Pings पर क्लिक करें। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है

Google Crawl Errors को हमेशा चेक करें
यदि आपके साईट पर बहुत सारे Errors है, तो Google आपके साईट धीरे धीरे Crawl करेगा। क्यूंकि Google समझेगा वेबसाइट का owner साईट को ठीक से maintain नहीं करता है। नतीजतन गूगल आपके साईट को क्रॉल करना कम कर देगा। अतः जिनता जल्दी हो Crawl Errors को fix करने की कोशिश करें।
इसके अलावा आपकी साईट में बहुत सारे 404 not found URLs मौजूद है, तो उन्हें fix करने की कोशिश करें। यह विजिटर के लिए bad experience क्रिएट करता है।
अगर आप इस आर्टिकल को फॉलो करते है, तो आपकी साईट Google search result में बहुत ही fast index हो जएगी।
Google में fast indexing के लिए आप कौन सी रणनीति का उपयोग करते है, कमेंट बॉक्स में बताये! अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
आपको ये आर्टिकल भी पढने चहिये:
Jitender Singh says
thanks sir kaffi acchi jankari di aapne
Pooja says
I mean
Jab bhi koi bhi Google par kuch search karta hai to agar use realated information agar hamari post mein hai to google ko kaise pata chalega Jisse wo hamare url ko bhi show kare
Iske liye jewel pages k url index karne parte hai ya aur bhi kuch karna parta hai
Aman Singh says
सबसे पहली बात गूगल Keyword, टाइटल और slug के आधार पर आपकी कंटेंट को index करता है और सर्च रिजल्ट में show करता है. आप अपनी कंटेंट में जिस कीवर्ड पर फोकस करेंगे गूगल में आपकी पेज लिस्ट होगी.
Mahaveer Upadhyay says
1.Kya URL Ke Har Ek Page Ko Index Karna Jaruri Hota Hai
2. Meta Tag Aur Meta Description Kaise Lagate Hai
3. Aapse Nivedan Hai Ki Ek Baar Mere Blog Ko Dekhe Ki Isme Kya Kmi Hai Adsense Approved Nhi Kar Rha Hai
Naveen sisodiya says
bahut hi acha se samjaya sir aapne maine or blog pr try kiya par kuch samj nhe aa rha tha yaha pr mere ko ache se samj aaya sir
thanks a lot of sir
Chotu says
Bhai bahut hi aa hi jankari de Apne maine bhi apna naya news website suru kiya hai uska artical index nhi ho rha hai.
ashik says
Thanks You Sir I am Beginner so its help thanks
Chand says
Thanx for sharing this amazing knowledge ❤️
Chhatrasinh says
thank you bro . apne bahut achhi tarah se samzaya hai .
Vandana Bandooni says
Thank you for sharing this Post