App chupane wala app:- क्या आप एंड्राइड के लिए सबसे अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं? आजकल हर किसी के स्मार्टफोन में पर्सनल डेटा और कुछ ऐप्स होते हैं जिन्हें वे किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में एप्स छुपाने वाला ऐप आपकी मदद कर सकता है।
इस आर्टिकल में, मैंने एंड्राइड के लिए सबसे अच्छे ऐप छुपाने वाला ऐप (App chupane wala app) को लिस्टेड किया है। ये ऐप्स उन ऐप्स को छिपा देते हैं जिन्हें आप अपने फोन की होम स्क्रीन से गायब करना चाहते हैं। तो चलिए बिना किसी बकवास के इन ऐप छुपाने वाला ऐप की लिस्ट देखते हैं।
इसे भी पढ़ें – Top 33 Photo Chupane Wala Apps
कंटेंट की टॉपिक
App Chupane Wala App – ऐप को छुपाने वाला ऐप
प्ले स्टोर पर लाखों एप्स छुपाने वाला ऐप उपलब्ध हैं जिन्हें आप ऐप को छिपाने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन सबसे अच्छा ऐप खोजने में आपको बहुत समय लग सकता है।
यहाँ यहाँ एंड्राइड के लिए बेस्ट ऐप हाइड की लिस्ट दी गई है …
App Hider- Hide Apps Hide Photos
App Hider एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। यह ऐप को क्लोन भी करता है जिससे आप एक ही फ़ोन से एक से अधिक अकाउंट चला सकते है। इसके अलावा, App Hider आपकी फोटो और वीडियो को भी छिपा सकता है और खुद की आइकॉन को को कैलकुलेटर में बदल सकता है।
Hide Photos, Video-Hide it Pro
आप सीक्रेट पिन का उपयोग करके अपने फ़ोटो, वीडियो, ऐप्स, मेसेज, कॉल छुपा सकते हैं। ऐप ड्रॉअर में यह ऐप “ऑडियो मैनेजर” के रूप में दिखाई देता है। लेकिन जब आप ऑडियो मैनेजर टाइटल पर लॉन्ग प्रेस करते हैं तो वास्तविक Hide It Pro ऐप लॉन्च हो जाएगा।
App Hider Lite
यह App Hider का लाइट वर्शन है। अगर आपके पास कम बजट का फोन है और साथ ही स्टोरेज की समस्या है तो आप App Hider Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह App Hider की तरह ही काम करता है और आप अपने फोन से किसी भी ऐप को हाइड कर सकते हैं।
Notepad Vault-AppHider
Notepad Vault किसी भी ऐप को छुपा सकता है और ऐप्स को छिपाकर आपकी प्राइवेसी को बनाए रखता है। साथ ही, यह आपकी इमेज भी हाईड कर सकता है, अन्य लोग इन तस्वीरों को नहीं देख सकते हैं।
Dialer Lock-AppHider
डायलर लॉक भी एक बहुत अच्छा ऐप हाइड करने वाला एप है जो किसी भी ऐप को छिपा सकता है और ऐप्स को छिपाकर आपकी गोपनीयता बनाए रखता है। आप डायलर लॉक या अपने फ़ोन के इंटरफ़ेस में छिपे हुए ऐप्स खोल सकते हैं। साथ ही, यह आपकी इमेज भी हाईड करने का फंक्शन भी प्रदान करता है।
Hide App, App Hider Premium
Hide App मेनू में कैलकुलेटर आइकॉन के साथ आपके एप्लिकेशन को छिपाने में मदद करता है। लेकिन यह केवल Rooted फ़ोन में काम करता है।
Apex Launcher
Apex Launcher एंड्राइड के लिए एक बहुत ही अच्छा और पोपुलर लॉन्चर ऐप है। हालांकि, यह ऐप यूजर्स को ऐप्स छिपाने की सुविधा भी देता है। यह लांचर बहुत ही Customization प्रदान करता है।
C Launcher
एंड्राइड के लिए एक और बहुत ही अच्छा और customized लॉन्चर है। यह App Chupane Wala App ऐप्स को छिपाकर आपकी privacy को प्रोटेक्ट करता है। इस लॉन्चर में बहुत सारे customization, 10,000+ थीम, फैंसी ट्रांज़िशन एनिमेशन और बहुत कुछ है।
App Hider – Hide Apps
App Hider एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। यह एक तरह का कैलकुलेटर ऐप छुपाने वाला ऐप है। इसमें आप कैलकुलेटर पासवर्ड के साथ अपनी ऐप को छुपा सकते है। इस ऐप का उपयोग करके आप ऐप का क्लोन बना सकते है यानी आप 1 ऐप में दो अकाउंट चला सकते है।
App Hider – Hide App
यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपने किसी भी ऐप को छुपा सकते है। आप अपने ऐप का क्लोन भी कर सकते है जिससे आप अपने फोन में दो अकाउंट एक साथ चला सकते है। ऐप को प्ले स्टोर में अच्छी रेटिंग मिली है।
Hyde App Hider
इस App Chupane Wala App का उपयोग करके आप अपने फोन के ऐप को छुपा सकते है। यह एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने फोन से इस ऐप को भी छुपा सकते है जिससे कोई नही जान पाएगा आपके फोन में ऐप छुपाने का ऐप इंस्टा है।
Calculator hide app lock
Calculator Hide App भी आपके फोन के ऐप को छुपाता है। यह ऐप आपके फोन के मेनू लिस्ट में कैलकुलेटर जैसा दिखाई देता है, जिससे कोई नही जान पायेगा आपके फोन में ऐप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल है।
इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो और वीडियो भी छुपा सकते है।
DoubleApp
DoubleApp का उपयोग करके आप अपने फोन के ऐप को छुपा सकते है ताकि दूसरे नही जान पाए आप अपने फोन में कौनसा ऐप छुपाए है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी प्राइवेट फोटो और वीडियो को भी छुपा सकते है। आप अपने फोन के ऐप को क्लोन भी कर सकते है जिससे आप एक समय में अपने फोन में दो अकाउंट चला सकते है। यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है।
HideU
यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो और वीडियो को छुपा सकते है। आप अपने ऐप पर लॉक भी लगा सकते है। यह आपके फोन मेनू में कैलकुलेटर जैसा दिखाई देता है जिससे कोई नही जान पाएगा आपके फोन में ऐप छुपाने का ऐप इंस्टॉल है।
Hide Apps Icon
Hide Apps Icon भी एक और बहुत अच्छा App Chupane Wala App है। इस ऐप से आप अपने फोन में इंस्टॉल ऐप को छुपा सकते है। यह ऐप आपके फोन के मेनू लिस्ट में कैलकुलेटर आइकन के रूप में दिखाई देता है। अपने छुपे हुए ऐप को खोलने के लिए आपको कैलकुलेटर में अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा।
Clock Vault
यह एक फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपनी प्राइवेट फोटो को आसानी से छुपा सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आपको अपने फोन के ऐप को लॉक करने का भी फीचर मिलता है, जिससे आप अपने आप को लॉक कर सकते हैं जिससे और कोई उस ऐप को ओपन नहीं कर पाएगा।
Calculator Lock App Hide
यह भी एक फोटो छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपनी फोटो और वीडियो को आसानी से छुपा सकते हैं। इसके अलावा ऐप में आपको अपनी फोन के ऐप को लॉक करने का भी फीचर मिलता है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन के ऐप को लॉक कर सकते हैं ताकि अन्य कोई उस ऐप को खोल ना कर सके।
Hide Apps – App Hider
यह भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने का ऐप है। इस ऐप में आप लगभग सभी तरह के ऐप को छुपा सकते हैं जिससे अन्य किसी यूज़र को पता नहीं चलता कि आपने अपने फोन में किस ऐप को इंस्टॉल किया है। आप आपको क्लोन भी कर सकते हैं और एक साथ ऐप में दो अकाउंट चला सकते हैं। यह आपके फोन के मेनू लिस्ट में केलकुलेटर के रूप में दिखाई देता है जिससे कोई जान भी नहीं पाएगा कि आपके फोन में एप हाइड एप इंस्टॉल है।
Flashlight Hide App
फ्लैशलाइट हाइड एप एक और बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने का ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन की ऐप को, प्राइवेट फोटो और वीडियो को आसानी से छुपा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ऐप में लॉक भी लगा सकते हैं ताकि अन्य यूजर उस ऐप को एक्सेस ना कर पाए। जब आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो यह आपके फोन के मेनू लिस्ट में फ्लैश लाइट आइकॉन के रूप में दिखाई देता है जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा आपके फोन में ऐप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल है।
Privacy Master
इस App Chupane Wala App में आप अपनी फोटो, वीडियो और ऐप आदि किसी भी चीज को छुपा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। ऐप की साइज बहुत छोटा है जिससे यह आपके फोन में अधिक स्पेस नहीं लेता हैं। इसके अलावा आप अपने ऐप पर लॉक भी लगा सकते हैं जिससे अन्य कोई उस ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
Calculator Hide App
Calculator hide app भी एक बहुत अच्छा ऐप छुपाने का ऐप है। इस ऐप में आप अपनी फोटो वीडियो और ऐप को आसानी से छुपा सकते हैं। यह आपके फोन में कैलकुलेटर ऐप के आइकॉन में दिखाई देता है जिससे किसी को पता भी नहीं चलेगा आपके फोन में ऐप छुपाने वाला ऐप इंस्टॉल है। इसके अलावा यदि आप ऐप को नहीं छुपाना चाहते हैं तो आप उस पर लॉक लगा सकते हैं जिससे अन्य कोई उस ऐप को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
Clock Vault Hide App
क्लॉक वॉल्ट हाइड एप एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपनी ऐप, फोटो और वीडियो आसानी से छुपा सकते हैं। यह आपके फोन में मेनू में क्लॉक आईकॉन के रूप में दिखाई देता है जिससे अन्य यूजर को पता भी नहीं चलेगा कि आपके फोन में ऐप हाइड करने वाला ऐप इंस्टॉल है।
Calculator Lock
केलकुलेटर लॉक ऐप में आप अपने फोटो वीडियो और ऐप को छुपा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा ऐप लॉक करने वाला ऐप है। यह आपके फोन में मेनू में कैलकुलेटर ऐप आईकॉन के रूप में दिखाई देता है। इस ऐप में आप अपने किसी भी तरह के फाइल को छुपा सकते हैं।
Gallery Vault to Hide App
यह App Chupane Wala App आपके फोन में क्लॉक आईकॉन के रूप में दिखाई देता है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन की फोटो, वीडियो और ऐप को आसानी से छुपा सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा ऐप छुपाने वाला ऐप है। जब आप इस ऐप का उपयोग करके अपने फोन के ऐप को छुपाते हैं तो किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने अपने फोन में ऐप को छुपाया है क्योंकि यह क्लॉक आइकॉन के रूप में दिखाई देता है।
क्या इस लिस्ट ने आपको अपने एंड्राइड फ़ोन के लिए बेस्ट ऐप छुपाने वाला ऐप (App chupane wala app) खोजने में मदद की? और अगर मुझसे कोई App chupane wala app छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं!
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये भी पढना चाहिए:
- एंड्राइड फ़ोन के लिए बेस्ट ऐप लॉक
- Android Phone Ke Liye 10 Best Security Apps
- 12 Best Deleted Photos Recovery Karne Wala Apps
- Android Ke Liye 9 Best Screen Recorder Apps
- 17 Best Photo Edit Karne Wala App
- Mobile Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare
- Photo Par Name Likhne Wala Apps
- 10 Best GIF Banane Wala Apps
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- Video Edit Karne Wala App
- Delete Photos Recovery Karne Wala Apps
KAMAL KRISHNA says
nice information about app hide.
Aman says
Thank you keep visiting
Aarti Singh says
Very Good information about it… Very useful Post… Keep Growing
Akteri says
Nice post ♥️