क्या आपकी फोन की गैलरी से फोटो डिलीट हो गयी…! और अब आप उन्हें Recover करना चाहते है।
जब मोबाइल से जरूरात फोटो डिलीट हो जाते है, तो बेहद तकलीफ़देह हो सकता है। लेकिन चिंता न करें उन डिलीट हुए फोटो को आप वापस प्राप्त कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करके गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये।
Gallery SE Delete Huye Photo Wapas Kaise Laye
यदि आपके Important Photos Delete हो गये हो, तो आप उन्हें फिर से Restore कर सकते है। Deleted Photos Recovery करना बहुत ही आसान है। बस आपको अपने फोन में डिलीट फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करना होगा।
गैलरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए बहुत सारे एंड्राइड एप्प उपलब्ध है। यहाँ मैं आपको कुछ बेस्ट डिलीट फोटो रिकवरी एप्प के बारे में बताने वाला हूँ जो फोन में डिलीट फोटो को रिकवर करने में आपकी मदद करेंगे।
यहाँ नीचे बेस्ट डिलीट फोटो रिकवरी एप्प के बारे में बताया गया है:
DiskDigger Photo Recovery
DiskDigger आपके मेमोरी कार्ड या इंटरनल मेमोरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करता है। यदि आपने गलती से कोई फोटो डिलीट कर दी है, या अपने मेमोरी कार्ड को फ़ॉर्मेट कर दिया है, DiskDigger आपकी डिलीट हुए फोटो को फिर से रिस्टोर करने में मदद करता हैं।
DiskDigger Photo Recovery App से फोटो वापस लाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें:
सबसे पहले अपनी फ़ोन में DiskDigger photo recovery app इनस्टॉल करें। इसके बाद इसे ओपन करें और START BASIC PHOTO SCAN आप्शन पर क्लिक करें।
अब यह आपके डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए स्कैन करेगा। स्कैन पूरा होने के बाद आप Recover पर क्लिक करके अपनी फोटो को वापस प्राप्त कर सकते है।
DigDeep Image Recovery
यह भी एक बहुत पावरफुल Image Recovery tool है जो आपके Internal storage और SD card से डिलीट हुए फोटो को Recover करने मदद करता है।
DigDeep Image Recovery App से फोटो वापस लाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें:
बस ऐप को इनस्टॉल करें। यह ऑटोमैटिक आपके डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए सभी फाइल और फोल्डर को स्कैन करना शुरू कर देगा।
स्कैन समाप्त होने के बाद फोल्डर के साथ डिलीट हुए फोटो को दिखायेगा। आप जिस भी फोटो को वापस लाना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे Restore पर क्लिक करें।
Deleted Photo Recovery
आपके Phone storage या external storage से डिलीट फ़ोटो को Recover करने और उन्हें गैलरी में Restore करने के लिए यह भी बहुत अच्छा Photo Recovery App है।
यदि आपने अपनी सभी फोटो को गलती से डिलीट कर दिया है और उन्हें recover करने के लिए बहुत सारे एप्लिकेशन आज़माए हैं लेकिन कोई रिजल्ट नहीं मिला है, तो आप इस ऐप को आज़मा सकते हैं।
यह डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए आपके फ़ोन स्टोरेज को स्कैन करता और आपके फ़ोन स्टोरेज में उन्हें रिस्टोरकरता है।
Deleted Photo Recovery App का उपयोग करके मोबाइल से Delete Photo को रिकवर करना:
ऐप को अपनी फोन में इनस्टॉल करें। यह ऑटोमैटिक आपके डिलीट फोटो को Recover करने के लिए स्कैन करना शुरू कर देगा।
स्कैन कम्पलीट होने के बाद डिलीट हुए फोटो स्क्रीन पर आ जायेगा। आप जिस फोटो को recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें Restore पर क्लिक करें।
आखरी सोच
इस पोस्ट में मैंने आपको फोटो रिकवर करने के लिए 3 best photo recovery app के बारे में बताया है। और आशा करता हूँ ये ऐप आपके मोबाइल से Delete Photo को Recover करने में मदद की।
यदि आपको Delete photo backup करने में किसी भी तरह दिक्कत हो, तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
thanks for provide solution of image recovery
Sir private safe se delete huye photo kyse recover kre
Sir mare internal storage s photo delete ho gai h to kade mane bhut saare aap download Karen k dakh liye per his photo ki jaruart h would nahi as page rahi h