Block Number Ko Unblock Kaise Kare:- क्या आपने कभी किसी नंबर को ब्लॉक किया था या गलती से किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है और अभी आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं Block नंबर को Unblock कैसे करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
अगर आपको कोई बार-बार फोन करके परेशान कर रहा है तो उससे बचने के लिए आप उसका नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। जब आप उस नंबर को ब्लॉक कर देते हैं तो आपके फोन पर उस नंबर से कॉल नहीं आयेगा।
लेकिन यदि आपने किसी नंबर को गलती से ब्लॉक कर दिया है और अभी आप उस नंबर को अनब्लॉक नहीं कर पा रहे तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Block Number Ko Unblock Kaise Kare, तो चलिए शुरू करते है और जानते है ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करते है।
कंटेंट की टॉपिक
Block Number Ko Unblock Kaise Kare
किसी भी नंबर को ब्लॉक करना बहुत ही आसान है। बस आपको नंबर को ब्लैक लिस्ट कर देना होता है जिससे वह नंबर ब्लॉक हो जाता है और आपके फोन पर उस नंबर से कॉल नहीं आ पाता है।
नंबर को ब्लॉक अधिकतर समय स्कैमर्स, टेलीमार्केटर्स और अन्य अनवांटेड कॉल्स से बचने के लिए उपयोग किया जाता है।
लेकिन आप जितनी आसानी से किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं उतनी आसानी से किसी भी नंबर को अनब्लॉक भी कर सकते हैं। यहां नीचे स्टेप बताया गया है Block नंबर को Unblock कैसे करें।
मैथड 1: Block Number Ko Unblock Kaise Kare
अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन करें और थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
फिर Blocked numbers ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब यहां आपको सभी ब्लॉक नंबर की लिस्ट दिखाई देगी। आप जिस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है, उसके बगल में दिखाई देने वाले क्रॉस बटन पर क्लिक करें।
जब आप क्रॉस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पॉपअप खुल जाएगा जिसमें आप को अनब्लॉक पर क्लिक करना है।
बस इतना करने के बाद आपके मोबाइल में ब्लॉक नंबर अनब्लॉक हो जायेगा।
मैथड 2: गूगल Contact ऐप का उपयोग करके Block नंबर Unblock कैसे करें
अपने फोन में Contact ऐप को ओपेन करें और नीचे-दाएं कोने में Fix & manage टैब पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको Other tools सेक्शन के अंदर Blocked numbers का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, और आपको ब्लॉक नंबर की लिस्ट दिखाई देगी।
नंबर को अनब्लॉक करने के लिए उसके बगल में दिखाई देने वाले X बटन पर क्लिक करें।
Redmi Phone Me Number Unblock Kaise Kare
अगर आप रेडमी फोन उपयोग करते हैं तो आप अपने रेडमी फोन में भी बहुत ही आसानी से नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं। नीचे स्टेप बताया गया है MI मोबाइल में ब्लॉक नंबर अनब्लॉक कैसे करें।
अपने फोन में डालर ऐप को ओपन करें और उसकी सेटिंग में जाए। सेटिंग्स में जाने के बाद आपको Blocklist का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Blocked numbers पर क्लिक करना है।
अब आप ब्लॉक किए गए नंबर को देख पाएंगे। आप जिस नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है उसपर क्लिक करें और Unblock ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने रेडमी फोन में ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Block Number Ko Unblock Kaise Kare… अगर आपने गलती से किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया है, तो कैसे उसे बड़ी आसानी से अनब्लॉक कर सकते है।
आशा करता हूं यह पोस्ट आपको अपने मोबाइल में Block नंबर को Unblock करने में मदद की। छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare
- Call Forwarding Kaise Kare
- PDF Ka Size Kaise Kam Kare
- Mobile Phone Update Kaise Kare
- Play Store Se Email ID Kaise Hataye
- Mera Email ID Kya Hai Kaise Pata Kare
- Jio Caller Tune Kaise Hataye
- Instagram Par Block List Kaise Dekhe
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
Leave a Reply