क्या आप अपने Jio Number पर caller tune सेट करना चाहते है?
Jio यूजर MyJio app, IVR, या SMS के जरिए फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप किसी अन्य Jio यूजर की JioTune (caller tune) को कॉपी भी कर सकते है।
यदि आपको MyJio ऐप में कोई गाना नहीं मिल रहा है जिसे आप अपने Jio caller tune के रूप में सेट करना चाहते है, तो आप JioSavan app का उपयोग कर सकते हैं। और अपने Jio Number पर caller tune सेट कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं Jio Number पर Caller Tune सेट करने का कुछ आसान तरीको के बारे में बताऊंगा।
तो चलिए शुरू करते है…
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
अपने फोन पर free Jio caller tune सेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:
MyJio app के जरिए Jio caller tune सेट करें
- MyJio ऐप ओपन करें और फिर ‘JioTunes’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप गाना सुन सकते है और Set as JioTune सेलेक्ट करें।
- आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक confirmation SMS प्राप्त होगा।
56789 Dial करके Jio Caller tune Set करे
- अपने Jio नंबर से 56789 डायल करें जिस पर आप JioTune सेट करना चाहते हैं।
- फिर आप अपनी पसंद के गाने को JioTune सेट कर सकते है।
Message भेजकर Jio Number पर Caller Tune कैसे Set करे
- अपने जिओ नंबर से JT टाइप करके 56789 पर सेंड करें।
- इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी song को सेलेक्ट करें और इसके बाद रिप्लाई बटन दबा कर सेंड करना है।
JioSaavn App से Jio number में caller tune set करें
- JioSaavn ऐप खोलें।
- Jio Tune सेट करने के लिए अपनी पसंद का एक गीत सर्च करें।
- गाना सुनने के बाद यदि आपको वह कॉलर tune अच्छा लगता है, तो set as Jio Tune आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने नंबर पर JioTunes activation sms मिलेगा।
दूसरे Jio user की JioTune कैसे कॉपी करें?
- यदि आप किसी दुसरे Jio यूजर का कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते है तो उसके जिओ नंबर पर कॉल करे। जब रिंग होने लगे, तो कॉल received होने से पहले अपने फोन में स्टार * बटन को दबाएं।
- फिर आपको एक Confirmation sms प्राप्त होगा।
- आपको 30 मिनट के भीतर ‘Y’ लिखकर SMS का जवाब देना होगा और वह JioTune आपके Jio नंबर पर activate हो जाएगा।
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपकी Jio Phone में Caller Tune set करने में मदद की। इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे।
अगर आप जिओ फ़ोन यूजर है, तो आपको ये पोस्ट भी पढना चाहिए:
kya ham koyi bhi song ko jio caller tune ke rup me laga sakte hai.