सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन नही चला सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हुए वह पकड़ा गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफलाइन दस्तावेज़ है। जिसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। अगर आप भी किसी तरह का वाहन चलाते है जैसे बाइक, कार, टैक्सी, बस या ट्रक तो आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस का रहना बहुत जरूरी है।
लेकिन आप वाहन चालक है और आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है। नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।
जैसा कि आप जानते ही होंगे की Driving licence बनवाने के लिए कई बार तो हमे RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। इसके अलावा ब्रोकर या एजेंट की मदद भी लेनी पड़ती है। जिसके कारण हमें बहुत परेशानी भी होती है और हमारा कीमती समय और पैसे भी बर्बाद होते है। लेकिन अब आप घर बैठे Driving Licence के लिए Online Apply कर सकते है। भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करती है।
लेकिन हम आप को एक जरुरी बात बता देना चाहते है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होता है तभी आप driving licence के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। यदि आपके पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस है तो आप डायरेक्ट driving licence के लिए online apply कर सकते है।
कंटेंट की टॉपिक
Driving Licence के प्रकार (Types of Driving Licence)
Driving licence online apply करने से पहले आप को यह जानना बहुत जरूरी है कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते है। उसके बाद ही आप अपने अनुसार driving licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें।
- Learning Licence
- Permanent Licence
- International Driving Licence
- Duplicate Driving Licence
- Light Motor Vehicle Licence
- Heavy Motor Vehicle Licence
Driving Licence के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)
Driving licence बनवाने के लिए आप के पास कुछ जरूरी दस्तावेज (documents) का रहना बहुत जरूरी होता है। तभी आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- Ration Card
- Voter Id Card
- Electricity Bill
- Aadhar Card
Learning Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले आप के पास Learning licence का होना बहुत जरूरी है। तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Learning licence के लिए online apply कैसे करें।
- सबसे पहले ब्राउज़र में dpes.mptransport.org को ओपन करे।
- पेज ओपन होने के बाद “Online Services >> Licence Application & Appointment System” पर क्लिक करे।
- अब नए पेज में सबसे ऊपर “New” पर क्लिक करे।
- अब Application for Learner’s Licence (LL) का form ओपन हो जायेगा
- अब आप सभी इनफार्मेशन को सही सही भरे जैसे State, personal details, Address, Vehicle details आदि।
- अब आप अपने जरूरी document जैसे आधार कार्ड, आपका signature इन सब का फोटो खींच कर अपलोड कर।
- अब आप अपने ड्राइविंग टेस्ट का schedule चुने।
- अब आप फॉर्म fee का भुगतान (payment) करके application फॉर्म को सबमिट करें।
Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare
- अगर आप Driving licence के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास Address proof, Age Proof के लिए आधार कार्ड या voter कार्ड का होना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।
- सबसे पहले आप ब्राउज़र में Sarathi Website को ओपन करे।
- पेज ओपन होने के बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करे।
- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे जहा आप “Apply Online” पर क्लिक करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।
- अब नए पेज में आप बिना कुछ किये Continue का ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप अपना “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक दर्ज (enter) करके OK पर क्लिक करे।
- अब आप के स्क्रीन पर Driving Licence Online Form ओपन हो जाएगा। इसमें पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भरे और पूछे गए documents को अपलोड करे।
- उसके बाद driving test देने के लिए अपने अनुसार समय और तारीख को चुने।
- अब आप Driving Licence Fees का भुगतान करे।
- सभी जानकारी को अच्छे से भर देने के बाद फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपका फॉर्म RTO आफिस में चला जाता है।
तो इस तरह आप बहुत आसान तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में आपने सीखा “Driving License ke liye Online apply kaise kare” हम उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे कि driving licence online apply कैसे करते है।
अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply