क्या आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है? हालंकि हम सभी को पता है ड्राइविंग लाइसेंस के बिना के कोई भी वाहन ड्राइव करना निषेद हैं और यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रोड पर वाहन चलाते है और आपको ट्रैफिक पुलिस पकडती है, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। अतः इससे पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरूरी है।
यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरा था और अभी आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है, तो आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इसके अलवा और एक सबसे अच्छी बात यदि आप अपनी Driving Licence लेना भूल जाते है और आपको पुलिस पकडती है, तो डरने की कोई बात नहीं है। आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप की मदद से उन्हें Driving Licence दिखा सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें। साथ ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप भी बताऊंगा जो यह आपकी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने में मदद करेगा।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें
यदि आप बिना एप्प के ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते, तो आप कर सकते है। अपनी फोन या कंप्यूटर में एक वेबसाइट ओपन करें जिसका नाम है: parivahan.gov.in
साईट को ओपन करने के बाद Online Services >> Know Your Licence Details पर क्लिक करें।

अगले पेज में अपनी Licence Number, Date Of Birth और Verification Code भरकर Check Status पर क्लिक करें।

अगला पेज में आपकी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस से जुडी सभी जानकारी दिखाई देने लगेगी जैसे – Status, Holder Name, Date Of Issue आदि।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप
यदि आप मोबाइल ऐप्प की मदद से driving License चेक करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल में एक ऐप्प इनस्टॉल करना होगा और फिर अपनी लाइसेंस की डिटेल्स भरनी होगी।
mParivahan
सबसे पहले अपनी मोबाइल में mParivahan ऐप इनस्टॉल करें। यह एक सरकारी ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला ऐप हैं। इस ऐप पर आप Virtual RC और Virtual DL भी बना सकते हैं और अपनी गाड़ी से सम्बंन्धित सारे कागज़ातों को सेव भी कर सकते हैं।
ऐप इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और DL आप्शन को सेलेक्ट करें फिर सर्च बॉक्स में अपनी DL number दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक कीजिये।

अब आपके स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive है) दिखाई देगा। यहाँ पर आपका नाम, फोटो और अन्य जानकारी दिखेगा।
RTO Vehicle Information
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए यह ऐप भी बहुत अच्छा है। अपनी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स देखने के लिए आपको अपनी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तारीख (जो ड्राइविंग लाइसेंस पर है) बैठानी है, एप आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल दिखा देगा।
स्कैन करके मालिक जाने – RTO Vehicle Informatio
इस ऐप की मदद से भी आप अपनी ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते हैं। Driving Licence Status Checker फीचर में जाकर आपको अपनी ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर और जन्म तारीख डालना है। फिर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स स्क्रीन पर देख पाएंगे।
आशा है इस पोस्ट ने आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे चेक करें और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप जानने में मदद की। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Thank you So much Antesh Singh for this useful information. I like your post
I found very helpful information on your post, thanks for sharing with your great knowledge.
KANTi bamaniya