क्या आप भी जानना चाहते है एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। अगर आपको भी नही पता है एक Number से दो Mobile में WhatsApp कैसे चलाये तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
व्हाट्सएप पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप है। इसका इस्तेमाल 10 में से 9 लोग जरूर करते है क्योंकि व्हाट्सएप अपने यूजर को फ्री में वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और चैटिंग की सुविधा प्रदान करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता देता हु की आप एक नंबर से 2 व्हाट्सएप अकाउंट इंस्टॉल नही कर सकते है। अगर आपके नंबर पर व्हाट्सएप पहले से इंस्टॉल है और आप जब दूसरे मोबाइल में अपने नंबर से व्हाट्सएप इंस्टॉल करेंगे तो पहले वाले मोबाइल में आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉग आउट हो जायेगा।
मतलब आसान शब्दों में कहें तो आप अपने नंबर से सिर्फ 1 ही मोबाइल में व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप 1 व्हाट्सएप अकाउंट को 2 मोबाइल में लॉगिन करके चला सकते है।
अगर आप एक नंबर से दो WhatsApp Account चलाना चाहते हैं तो इसका एक ही ट्रिक और टिप्स है, 1 व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे मोबाइल में कनेक्ट करने के बाद उसके सारे चैटिंग मैसेज आप देख सकते हैं पढ़ सकते हैं, SMS भी भेज सकते हैं।
यदि आप भी जानना चाहते है 1 व्हाट्सएप अकाउंट को दो मोबाइल में कैसे चलाए तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा एक Number से दो Mobile में WhatsApp कैसे चलाये, तो चलिए जान लेते है।
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए
1.सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें यह ब्राउजर सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दिया हुआ रहता है।
2. Chrome Browser को ओपन करने के बाद ऊपर राइट कॉर्नर 3 लाइन डॉट पर क्लिक करे और Desktop Site को सेलेक्ट करे।
3. ब्राउज़र सर्च बार में web.WhatsApp.com टाइप करे और सर्च करें। फिर इसके बाद व्हाट्सएप की एक वेबपेज ओपन होगा। जहा आपको एक QR Code दिखाई देगा।
4. अब QR code दिखाई देने के बाद आपको इसे स्कैन करना होगा, इसके लिए आप व्हाट्सएप को ओपन करे और ऊपर राइट साइड में 3 डॉट ( ⋮ ) पर क्लिक करे, फिर Linked Device ऑप्शन को सेलेक्ट करे, फिर LINK A DEVICE पर क्लिक करके QR कोड स्कैन करे।
5. QR कोड स्कैन करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट दूसरे मोबाइल में लॉगिन हो जायेगा। इसके बाद आप अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो मोबाइल में इस्तेमाल कर सकेंगे।
आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो मोबाइल में चला सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए।
Leave a Reply