इन्टरनेट की दुनिया मे Blogging से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। क्या आप भी ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल मे मैं आपको बताऊंगा फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।
फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म मौजूद है। लेकिन फ्री ब्लॉग बनाने के लिए उन सब में Blogger सबसे पोपुलर है… यह गूगल द्वारा बनायीं गयी पोपुलर और विश्वसनीय Blogging platform है। ब्लॉगर पर मिनटों में free Professional Blog बना सकते है।
लेकिन सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि लोग ब्लॉग क्यों बनाते हैं और ब्लॉगिंग के लाभ क्या है। ब्लॉग वेब दुनिया पर उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप एक लेखक के रूप में अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं। ब्लॉग लिखना ही ‘ब्लॉगिंग’ कहलाता है और लिखने वाला एक ‘ब्लॉगर’।
Blog पर हम किसी भी टॉपिक के बारे में लिख सकते है मतलब आप अपना knowledge ब्लॉग के जरिए इंटरनेट पर शेयर करके लोगो की मदद कर सकते है और Online पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर आप जो कुछ भी सर्च करते है और जो गूगल में आपको solutions या knowledge मिलता है, वो सभी अलग अलग ब्लॉग देते हैं। जो ब्लॉग जितना अच्छा इन्फॉर्मेशन शेयर करता है गूगल उस ब्लॉग को प्रथम पेज में स्थान देता है।
कंटेंट की टॉपिक
ब्लॉग क्या है
जब 1994 में ब्लॉग शुरू हुआ था तब यह एक पर्सनल डायरी की तरह था जिसे लोग ऑनलाइन शेयर करते थे। इस ऑनलाइन डायरी में, आप अपने दैनिक जीवन के बारे में बात कर सकते हैं या उन चीजों के बारे में शेयर कर सकते हैं जो आप कर रहे थे। फिर, लोगों ने अपने ब्रांड और अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग का उपयोग करने लगे और पिछले एक दशक में, ब्लॉगिंग पर्सनल डायरी से प्रोफेशनल की तरह उपयोग किया जाने लगा। इस प्रकार ब्लॉगिंग की खूबसूरत दुनिया की शुरुआत हुई।
आज के समय में कई Best Hindi Blogs है जो अपने knowledge को ऑनलाइन शेयर करके लोगो की मदद कर रहे है और अपने ब्लॉग द्वारा ढेर सारे पैसे कम रहे है।
लोग ब्लॉग क्यों बनाते हैं
- जब आप किसी चीज के प्रति जुनूनी होते हैं और आप उसे दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग उस जुनून को शेयर करने का एक शानदार तरीका है।
- यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो पढ़ाना और सीखना पसंद करते हैं, तो ब्लॉगिंग आपके लिए अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है। ब्लॉगिंग के माध्यम से आप न केवल दूसरों को पढ़ाएंगे, बल्कि उस टॉपिक के बारे में आप और भी खुद सिख पाएंगे क्योंकि आप अपने पाठकों को सिखाने के लिए हमेशा नयी चीजों की तलाश में रहेंगे जिससे आप उस टॉपिक पर और भी गहराई से ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे।
- वे लोगों जो अपने आपको लेखक के रूप में पहचान बनाना चाहते हैं, तो वे ब्लॉगिंग का उपयोग कर सकते हैं और अपने आप को लेखक के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते है।
- और कई लोग है जो पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लॉग बनाते है। एक बार जब ब्लॉग पोपुलर हो जाता है, तो उसे मोनेटाइज करके या एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा लाखों रूपये कमाए जा सकते है।
ब्लॉगिंग के लाभ क्या है
- जितना अधिक आप ब्लॉग्गिंग करेंगे उतना ही आपके writing skills में सुधार होगा।
- दूसरी भाषा सीखना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट रास्ता है।
- ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा लाभ आप दूसरों लोगो के साथ जुड़ सकते है।
- आप ब्लॉगिंग के माध्यम से अपना एक fan base तयार कर सकते हैं।
- जैसे ही आप अपने Niche (जिस टॉपिक पर ब्लॉग करते है) में रेपुटेड ब्लॉगर बन जाते हैं, आपका इंटरव्यू लिया जायेगा और रिलेटेड niche events में Speak के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- आप लेखक बन सकते हैं।
- आप ब्लॉग्गिंग द्वारा लाखों रुपये कम सकते है।
- आप और भी ब्लॉग बना सकते है और आपकी पहचान ब्लॉग्गिंग में पहले से ही बनी हुई है जिससे आप अपने नए ब्लॉग को बड़ी आसानी से प्रमोट और पोपुलर कर सकते है।
- सबसे अच्छी बात आप ब्लॉगिंग किसी भी स्थान से और किसी भी समय कर सकते है। और आप अपना खुद का बॉस रहते है।
यदि आप अपने passion, educate others, gain exposure, authority build करना चाहते हैं, या अपनी कंटेंट शेयर करना चाहते हैं, तो आप अपना नया फ्री ब्लॉग बना सकते हैं। चलिए अब आपको बताता हूँ फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये…
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये – Free Blog Kaise Banaye
निचे मैंने स्टेप बय स्टेप गाइड बताया है फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये:
ब्लॉगर पर Free Blog कैसे बनाये
- ब्लॉगर पर free blog create करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में blogger.com ओपन करे।
- इसके बाद आप अपना Gmail acount login करे।
- फिर आपको New Blog का आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
- एक नया पेज ओपन होगा। Title बॉक्स में अपने ब्लॉग का टाइटल लिखें जैसे InHindiHelp
Address वाले बॉक्स में आप अपने ब्लॉग का URL लिखे। जैसे कि – example.blogspot.com Address में आप जो लिखेंगे वह आपका ब्लॉग URL होगा।
इसके बाद Save पर क्लिक करें। बधाई हो…! आपका ब्लॉग बन गया है, लेकिन अभी भी काम ख़तम नहीं हुआ है।
ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में पेज पर क्लिक करे। उसके बाद आप अपने ब्लॉग की जरुरी पेज पब्लिश करे जैसे- About, Contact और Privacy policy
उसके बाद अपने ब्लॉग के लिए एक Good looking template अपलोड करे जिससे आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग लगे। आप Gooyaabitemplates और Themeforest.net से फ्री में कस्टम टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है।
- टेम्पलेट डाउनलोड हो जाने के बाद सबसे पहले Blogger Dashboard में लॉगिन करें।
- फिर Theme पर क्लिक करे।
- इसके बाद CUSTOMISE >> Restore पर क्लिक करें और अपनी एक टेम्पलेट अपलोड करें।
अब आपको अपने ब्लॉग में Logo add करने की जरूरत है। Logo add करने के लिए आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर Layout पर क्लिक करे। उसके बाद आपको ऊपर एक Header आप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके अपने blog के लिए लोगो एड कर सकते है।
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने के बाद जरूरी सेटिंग्स
ब्लॉग बनाने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग में custom robot header tag को enable करना होता है। यह ब्लॉग लिए जरूरी सेटिंग है। तभी आपका ब्लॉग गूगल सर्च में रैंक करेगा।
- सबसे पहले ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे। फिर Setting पर क्लिक करे।
- पेज को स्क्रॉल करके नीचे आना है जहा आपको Crawlers and indexing का ऑप्शन दिखेगा।
- यहाँ आपको Enable custom robots header tags को Enable करना है।
- अब Home page tags पर क्लिक करके all और noodp को Enable करके Save करे।
- Archive and search page tags पर क्लिक करके noindex और noodp को enable करके save करे।
- फिर Post and page tags पर क्लिक करके all और noodp को enable करके save करे।
अब आपका ब्लॉग पूरी तरह से Setup हो गया। अब आप अपने ब्लॉग पर Post लिखना शुरु कर सकते है। और जब आपके ब्लॉग पर अच्छे views आने लगेंगे उसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से Monetize करके पैसे कमाना शुरु कर सकते है।
वर्डप्रेस पर Free Blog कैसे बनाये
यहाँ मैं बताऊंगा WordPress.com पर Free Blog कैसे बनाये। WordPress.com और WordPress.org दो अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म हैं। यदि आप एकदम नए हैं तो आपको लगेगा WordPress.com और WordPress.org दोनों एक ही है पर आप बिलकुल गलत है। WordPress.com vs WordPress.org – कौन सबसे बेहतर है
WordPress.com एक फ्री होस्टिंग ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। यहाँ आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं लेकिन WordPress.org एक Self Hosted ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। इसके लिए आपको एक वेब होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता होगी।
वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाना ब्लॉगर जितना ही आसान है, चलिए मैं आपको बताता हूँ वर्डप्रेस पर यहाँ मैं बताऊंगा WordPress.com पर Free Blog कैसे बनाये…
- लिंक पर क्लिक करके वर्डप्रेस वेबसाइट पर जाये – https://wordpress.com/
- यहाँ आपको Start your blog दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- अब आपको वर्डप्रेस पर एक अकाउंट बनाना होगा या आप Continue with Google पर क्लिक करें वर्डप्रेस में लॉग इन कर सकते है।
- अकाउंट बनाने के बाद अगले पेज में, आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग केलिए एक डोमेन नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको “Free” के आप्शन पर click करना होगा।
- प्लान पेज में में Free आप्शन सेलेक्ट करें। इसके लिए start with a free site लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने ब्लॉग का डिजाईन चुनना होगा। अपनी पसंद से कोई भी टेम्पलेट चुनकर टॉप में राईट साइड आप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने ब्लॉग का एक नाम देना होगा। Name your site लिंक पर क्लिक करें। यह आपको एक नए पेज पर ले जायेगा जहाँ आप अपनी ब्लॉग का और tagline सेट कर सकते है।
- इसके बाद अपने email address को कन्फर्म करें। मेनू कस्टमाइज करें और आपका ब्लॉग रेडी है आप आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरु कर सकते है। अपने ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी पेज जैसे About, Contact और Privacy policy पब्लिश करें।
मैं सलाह दूंगा कि आप ब्लॉगर के साथ अपना फ्री ब्लॉग बनाये क्यूंकि WordPress.com बहुत ही लिमिटेड फीचर प्रदान करता है।
Blog को Google AdSense से कैसे जोड़े?
सबसे पहले आपको blogger डैशबोर्ड में लॉगिन करना है। जहा आपको Earning का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।
2. अब पर आपके सामने क्रिएट गूगल ऐडसेंस अकाउंट का ऑप्शन आएगा। गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी भरनी होती है इसके बाद आपका एडसेंस अकाउंट Signup हो जाता है।
3. अकाउंट बनाने के बाद गूगल ऐडसेंस आपको एक कोड देता है। आप उस कोड को कॉपी करे और ब्लॉगर डासबोर्ड में लॉगिन करे।
4. ब्लॉगर में लॉगिन करने के बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब Edit Html ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने html कोड ओपन हो जायेगी। जहा ऊपर आपको कुछ इस तरह का <Head> लिखा हुआ दिखाई देगा।
6. आपने एडसेंस का जो कोड कॉपी किया था उसे <Head> के नीचे पेस्ट कर देना है।
7. अब आपको 2 सप्ताह इंतजार करना होगा। गूगल ऐडसेंस आपकी वेबसाइट को चेक करेगा अगर आपने अच्छा और यूनिक कॉन्टेंट लिखा है तो आप को अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद आप अपने ब्लॉग पर एडसेंस का Ad दिखाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
ब्लॉग बनाने के बाद उसे Google Search Console में सबमिट करें
Google Search Console गूगल द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा टूल है जिसका उपयोग करके आप अपनी ब्लॉग की परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते है। साथ ही अपनी ब्लॉग से जुडी अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है जैसे कि Crawl errors, Ranking Keyword, impressions और भी बहुत कुछ…
Google Search Console में अपनी ब्लॉग सबमिट करने के लिए सबसे पहले एक आपको इसपर एक अकाउंट बनानी होगी। अकाउंट बनाने के बाद ‘Add Property’ पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने ब्लॉग का यूआरएल दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
Continue बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपका ब्लॉग आटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है, तो यह बहुत अच्छा है। नहीं होता है, तो आप HTML tag का उपयोग करके अपने ब्लॉग को बहुत ही आसानी से वेरीफाई कर सकते है।
आपको मेटा टैग को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के हेड सेक्शन में पेस्ट करना होगा।
- Blogger.com पर जाएं।
- इसके बाद Theme पर क्लिक करें और अपनी थीम का बैकअप लें।
- अब Edit HTML पर क्लिक करें।
- अब <head> टैग ढूंढें और अपना मेटा टैग <head> के नीचे पेस्ट करें।
- इसके बाद Save पर क्लिक करें। गूगल सर्च कंसोल में वापस आएं और Verify पर क्लिक करें।
अब आपकी वेबसाइट Google Search Console में सफलतापुर्वक Verify हो चुकी है।
गूगल सर्च कंसोल में Sitemap सबमिट कैसे करें
गूगल सर्च कंसोल डैशबोर्ड में जाए और ‘Sitemaps‘ आप्शन पर क्लिक करें फिर अपने ब्लॉग के यूआरएल के लास्ट में sitemap.xml लगाकर Submit पर क्लिक करें।
https://example.com/sitemap.xml
आपने अपनी Sitemap को Google Search Console में सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया है। यह फ़िलहाल यह Pending दिखाई देगी। लेकिन कुछ समय बाद आप Sitemap में URLs की संख्या देख सकेंगे।
सबसे अच्छा Blogging Platform कौनसा है
ब्लॉग शुरू करने से पहले, ब्लॉग को होस्ट करने के लिए एक Blogging Platform की आवश्यकता होती है। मार्केट में बहुत सारे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जो एक नए ब्लॉगर को भ्रमित कर सकते है कौन ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा कौन है।
WordPress.org
WordPress.org एक बहुत ही पोपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है और 32% से अधिक वेबसाइटें इसपर बनाई गयी हैं। आप इसे किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग से लेकर e-commerce साइट तक। WordPress.org एक open source software है और पूरी तरह से फ्री है। लेकिन अगर आप इस प्लेटफॉर्म के साथ अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको एक डोमेन नाम और होस्टिंग की आवश्यकता होगी।
Blogger
Blogger गूगल द्वारा बनायींगयी एक बहुत ही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। यह पूरी तरह से फ्री है। इसे आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यदि आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं , तो आपको केवल एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी। आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कस्टम डोमेन और टेम्पलेट का उपयोग करके अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है।
WordPress.com
WordPress.com के लिए होस्टिंग की आवश्यकता नहीं पडती है। इसके साथ, आप मिनटों में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। इसका फ्री प्लान बहुत लिमिटेड फीचर प्रदान करता है लेकिन शुरू करने के लिए अच्छा है। यदि आप इसकी Advanced features का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इसके प्रीमियम प्लान में अपग्रेड करना होगा।
Wix
Wix.com पर आपको बहुत ही सुंदर pre-built templates मिलते है। आप अपनी ज़रूरत के अनुसार ड्रैग-ड्रॉप इंटरफ़ेस का उपयोग करके अपने ब्लॉग को सुंदर डिजाईन दे सकते हैं।
Weebly
Weebly पर भी आ ड्रैग और ड्रॉप बिल्डर का उपयोग करके एक प्रोफेशनल और मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉग बना सकते है। इसके साथ, आप किसी भी तरह की वेबसाइट और ब्लॉग आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Joomla
वर्डप्रेस के बाद, Joomla दुनिया की दूसरी सबसे पोपुलर CMS है और इसका उपयोग लाखों यूजर द्वारा किया जा रहा है। इसपर ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक डोमेन नाम और वेब होस्टिंग की आवश्यकता होगी। यह वर्डप्रेस का सबसे अच्छा कॉम्पिटिटर है।
Ghost
Ghost एक केवल ब्लॉगिंग पर केंद्रित है। यह ब्लॉगर्स के लिए एक बेहतरीन मंच है जो एक साफ सुथरा writing experience प्रदान करता है।
Medium
यदि आप केवल writing और publishing platform की तलाश में हैं, तो आप Medium के लिए जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म को लाखों लोग blogging platform के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
tumblr
Tumblr को ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में 454 मिलियन से अधिक यूजर उपयोग कर रहे है। यह उपयोग करने में आसान है। इसपर आप stories, photos, GIFs, TV shows, links, quips, dumb jokes, smart jokes, Spotify tracks, mp3s, videos, fashion, art, deep stuff शेयर कर सकते है। आप इसे सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे चुनें
यदि आप अपने फ्री ब्लॉग के लिए एक कस्टम डोमेन उपयोग करना चाहते है, तो यहाँ नीचे मैंने कुछ टिप बताया है ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुनें…
- अपने ब्लॉग के लिए टॉप डोमेन एक्सटेंशन चुने – .com एक्सटेंशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और सबसे प्रचलित डोमेन एक्सटेंशन है। इसलिए आपको डोमेन खरीदते समय .com एक्सटेंशन को ज्यादा महत्व देना चाहिए। अगर .com एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो फिर आप .org, .net या देश के लिए बनाए गए एक्सटेंशन को चुन सकते हैं जैसे .in (इंडिया के लिए)
- डोमेन नाम जितना हो सके छोटा रखें – अगर आपका डोमेन ज्यादा बड़ा और पेचीदा होगा, तो यूजर इसके स्पेलिंग को टाइप करते समय गलती कर सकते हैं। डोमेन को जितना हो सके छोटा, यूनिक और आसान खरीदे।
- डोमेन में नंबर और डैश काइस्तेमाल नहीं करें – अगर किसी डोमेन नाम के आरम्भ, बीच या अंत में कंही भी नंबर और डैश का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे याद रखने और टाइप करने, दोनों में गलती हो सकती है।
- ठीक से रिसर्च करें – डोमेन नाम खरीदने से पहले ठीक से रिसर्च कर लें, जो नाम आपने चुना है। वह नाम किसी दूसरी कंपनी का कॉपीराइट या ट्रेडमार्क तो नहीं है। अगर ऐसा होता है, तो फिर आप कानूनी विवाद मे फँस सकते हैं और आपको अपने डोमेन से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
- रजिस्टर या खरीदने में देरी न करें – डोमेन नाम बहुत तेजी से रजिस्टर होते जा रहे हैं। इसलिए नाम चुनने या रजिस्टर करने में देरी न करें। क्योंकि कहीं ऐसा न हो, जो नाम आपने सोचा है उसे कोई दूसरा खरीद ले।
- अपने टॉपिक से रिलेटेड डोमेन नाम चुने – जैसा कि मैंने पहले ही कहा डोमेन नाम प्राप्त करना आसान नहीं है। लाखों डोमेन नाम पहले ही रजिस्टर्ड हो चुके हैं और जब आप कुछ यूनिक, छोटा और आसान डोमेन नाम चुनते हैं, तो आप पाएंगे कि यह पहले से ही खरीद लिए गए है। लेकिन आप Domain name generator tools की मदद से अपने ब्लॉग या टॉपिक से मेल खाने वाले सही डोमेन नाम चुन सकते हैं।
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से रैंक करे
गूगल सर्च रिजल्ट में टॉप रैंक प्राप्त करने के लिए SEO friendly पोस्ट लिखना बहुत जरूरी है। लेकिन SEO Friendly Blog Post लिखना एक आसान काम नहीं है। लेकिन चिंता न करें यहाँ नीचे मैंने बताया है एक SEO Friendly Blog Post कैसे लिखा जाता है…
कीवर्ड रिसर्च करें
कीवर्ड रिसर्च SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आपकी वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करता है। खासकर आपका ब्लॉग एकदम नया होता है। यदि आप आर्टिकल लिखने दौरान कीवर्ड रिसर्च नहीं करते हैं, तो आपकी कंटेंट पूरी तरह बेकार है और आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। ऐसी कंटेंट सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त नहीं कर सकती है। अपनी कंटेंट के लिए Low competition और High monthly search के साथ रिलेटेड कीवर्ड और Long Tail Keywords सेलेक्ट करें।
- कीवर्ड रिसर्च आपके ब्लॉग को जल्दी पॉपुलैरिटी प्राप्त करने में मदद करता है।
- यदि आप कीवर्ड रिसर्च करके अपनी आर्टिकल लिखते है, तो आपकी साइट टारगेट visitors प्राप्त कर पायेगी।
- आपकी वेबसाइट रैंकिंग और ट्रैफिक को बढ़ाने में मदद करता है।
- आपको अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने का Idea (टॉपिक) मिलता है।
- आपको कीवर्ड पर competition और search volume का पता चलता है।
यहाँ एक डिटेल्ड गाइड है – कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
रिलेटेड कीवर्ड उपयोग करें
सर्च इंजन आपकी आर्टिकल को समझने के लिए टारगेट कीवर्ड और रिलेटेड कीवर्ड का उपयोग करते हैं। अपनी कंटेंट में टारगेट कीवर्ड के साथ रिलेटेड कीवर्ड ( टारगेट कीवर्ड से मिलता जुलता कीवर्ड) और longtail keyword का उपयोग करें। यह टेकनिक आपकी आर्टिकल को सर्च रिजल्ट में टॉप रैंक प्राप्त करने में सहायता करती है।
पोस्ट की टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करें
टाइटल कंटेंट पर सीटीआर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप इसे सही ढंग से नहीं लिखते हैं, तो आप अपनी कंटेंट पर क्लिक पाने का अवसर खो देंगे। इसके अलावा सर्च इंजन जब आपकी आर्टिकल को क्रॉल करते हैं, तो वे टाइटल टैग देखते हैं। यदि आप इसे सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करते हैं तो यह सर्च इंजन को आपकी कंटेंट को बेहतर तरीके से समझने में मदद करती है।
URLs को छोटा और सिंपल रखें
हमेशा अपने पोस्ट के लिए SEO friendly URL और short URL का उपयोग करें। ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके पेज टॉपिक को समझ सकें। साथ ही अपने URL में टार्गेट कीवर्ड का उपयोग करें। यह आपकी कंटेंट को और भी SEO friendly बनाता है।
हमेशा इस तरह के यूआरएल का उपयोग करें – https://inhindihelp.com/onpage-seo-techniques/
अपनी पोस्ट में Internal linking और External Linking करें
अपनी कंटेंट में internal linking और external linking जरूर करें। यह आपकी कंटेंट को विजिटर के लिए और भी उपयोगी बनाता है। साथ ही, सर्च इंजन क्रॉलर को पेज समझने में आसानी होती है।
अपनी पोस्ट में इमेज उपयोग और उसे ऑप्टिमाइज़ करें
एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होती है। यदि आप अपनी कंटेंट में मीडिया का उपयोग करते हैं, तो यह आपकी कंटेंट को और अधिक SEO friendly बनाने में मदद करता है। लेकिन सबसे बुरी बात यह है कि गूगल इमेज को नहीं पढ़ सकता है। यह इमेज के Alt tag के आधार पर इमेज को समझता है इमेज किस बारे में है। यहाँ एक गाइड है – Image Optimization kaise kare
Keyword Stuffing से बचे
Keyword Stuffing आपकी आर्टिकल को spammy, unnatural और useless बनाता है। अपनी कंटेंट में keyword density को1.5% – 2% रखें। यदि आप सोचते है कीवर्ड स्टफिंग आपको सर्च इंजन रिजल्ट में टॉप रैंक करने में मदद करेगी, तो आप बिल्कुल गलत हैं। इससे आपकी कंटेंट की रैंकिंग और भी कम हो जाएगी। यहां Google keyword stuffing के बारे में व्याख्या करता है
बेस्ट कंटेंट पब्लिश करें
अच्छी कंटेंट विजिटर और सर्च इंजन दोनों को आकर्षित करती है। लेकिन आपकी कंटेंट यूनिक और विस्टर के लिए उपयोगी होना चाहिए। यदि आप उपयोगी ब्लॉग पोस्ट नहीं लिखते हैं, तो कोई भी आपकी साइट पर विजिट करना पसंद नहीं करेगा और आप अपने ब्लॉग पर दीमक डाल रहे हैं। ऐसी कंटेंट आपकी वेबसाइट रैंकिंग को बहुत प्रभावित करती है।
और सबसे जरूरी बात यदि आप अपने ब्लॉग पर long-form content लिखते हैं तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। गूगल लम्बी कंटेंट को अधिक महत्व देता है।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में आपने सिखा free blog kaise banaye अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा आप्शन है। आप भी फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में आपने सिखा फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा आप्शन है। आप भी फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आपको फिर से कहना चाहूँगा यदि आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है, तो ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अपना फ्री ब्लॉग बनाये क्यूंकि WordPress.com की तुलना में बहुत अधिक अच्छा है और अधिक फीचर भी प्रदान करता है। साथ ही आप ब्लॉगर ब्लॉग पर एक कस्टम थीम उपयोग कर सकते है जबकि WordPress.com पर इसके लिए आपको प्रीमियम प्लान में अपग्रेड करना होगा।
जब आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाते है और उसपर ट्रैफिक आने लगती है, तो अधिक फीचर पाने और अपने ब्लॉग पर फुल कंट्रोल के लिए WordPress.org पर ट्रान्सफर कर सकते है। यहाँ एक गाइड है – Blogger Blog को WordPress पर Transfer कैसे करे
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Free Blog Kaise Banaye, अगर इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी प्रश्न आपके मन है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढना चाहिए:
- Blogging Career क्यों चुनना चाहिए? एक Professional Blogger कैसे बनते है?
- Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog: दोनों में कौन अच्छा है और क्यों?
- 17 Reasons आपकी Website Google में Rank क्यों नहीं कर रही है?
- Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi
- High Quality Backlink Kaise Banaye? जाने 12 नए जबरदस्त तरीके
- New Website Ko Google Me Rank Kaise Kare
- Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye
- WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings
- Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare
- SEO Ranking Factors in Hindi – ब्लॉग को गूगल पर रैंक कराने के लिए
- अपनी साइट के लिए Google Sitelinks Create कैसे करें
- Blogging Career क्यों चुनना चाहिए? क्या ब्लॉगिंग एक अच्छा करियर है?
rohit says
thanks you so much Aman singh for usefull information share
Aman says
Thank you keep visiting
Sandeep Kushwaha says
Hello Sir ! Muhe Apke Likhe Hue Article Bahot Ache Lagte hai. Mai Apke Blog Se Bahot Samay Se Juda Hua Hun.Kya Aap Mera Blog Visit Karke Btayenge Ki mere Blog Me kya Kamiyan Hai Please.
Aman says
आपकी वेबसाइट ठीक है… मेहनत कीजिये रंग लाएगी.