क्या आप जानना चाहते हैं इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जो Scam न हो और एकदम सही हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
आज इस आर्टिकल में, मैं आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा। ये तरीके आपको अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेंगे।
लेकिन यहाँ मैं आपको जो इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका बताने जा रहा हूँ उनमे से कुछ के लिए आपको एक ब्लॉग या वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी।
यहाँ गाइड है:
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
यहाँ मैं Internet से Paise कमाने के कुछ genuine तरीको के बारे में बताने वाला हूँ। ये तरीके थोडा समय तो लेते है लेकिन कार्य अवश्य करते है। इनमें से कई को शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसे Invest करने की आवश्यकता पडती है।
यहाँ निचे तरीके दिए गए है घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए…
1. अपनी वेबसाइट पर Google AdSense Ads लगाकर
Google AdSense एक बहुत ही Best ad network है जो ब्लॉगर के बीच बहुत ही पोपुलर है।
ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा बनाने के लिए यह एक बहुत ही आसान तरीका है। आपको केवल अपनी वेबसाइट पर Google Ads लगाने की ज़रूरत है।
जब यूजर आपके ads पर क्लिक करेंगे, तो आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन यदि आप खुद अपनी ads पर क्लिक करते है या किसी दुसरे से क्लिक करवाते है, तो Google Adsense आपके अकाउंट को suspend कर देगा।
यदि आपकी Website traffic बहुत अधिक है, तो Google Adsense पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।
2. Affiliate Marketing द्वारा पैसे कमाना
कई वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट के लिए Affiliate programs का उपयोग करती हैं। प्रत्येक Niche के लिए affiliate programs उपलब्ध हैं।
जब आप विजिटर को एक Affiliate link के द्वारा प्रोडक्ट खरीदने की सलाह देते हैं और जब विजिटर आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते है, तो आपको रेफरल कमीशन के रूप में कुछ रूपये प्राप्त होते है।
यदि आप Affiliate marketing द्वारा पैसे कमाने के बारे में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप उन Products के लिए Affiliate link उपयोग कर सकते है।
आप अपनी साईट पर Affiliate link को manage करने के लिए Affiliate plugin का उपयोग कर सकते हैं।
Online Paise कमाने के लिए Affiliate marketing सबसे आसान तरीका है क्योंकि आप विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।
3. अपनी साईट पर Ad Space Sell करें
यह भी बहुत अच्छा ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है। आप अपनी ब्लॉग की ad space companies को बेच सकते है जो sponsor के लिए अलग अलग ब्लॉग ढूंढते है। आप प्रत्येक Space के लिए एक price सेट कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए – Sidebar banner ads के लिए $400 per month.
यदि आपकी वेबसाइट ट्रैफिक बहुत है, तो आप अपनी इच्छा अनुसार price सेट कर सकते है और Internet सेअच्छा Paise पैसा कमा सकते है।
लेकिन यदि आपकी साईट ट्रैफिक बहुत कम है, तो आप इस तरीके से पैसे कमाने की आशा न रखें।
आप अपनी साईट पर Ad space बेच रहे है यह बताने के लिए आप BuySellAds का उपयोग कर सकते है।
4. Sponsored Posts को Accept करें
कुछ Blogger अपने ब्लॉग पर Ads प्रदर्शित करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं। और ऐसे में बिना Ads के एक ब्लॉग कैसे कमाई कर सकता है?
जब आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर Ad लगाते है, तो उनमें से कुछ Ads (Pop-up ads) रीडर को परेशान (Distracts) करते है। इसी कारण से कई यूजर ad blockers का उपयोग करते हैं और यह सीधे आपके Earning को प्रभावित करता है।
अतः इसके Alternative आप Sponsored Posts के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Sponsorship के लिए जब कोई कंपनी अपने Product को Sponsor करने को कहती है, तो आप उन्हें इसके लिए Pay करने को कह सकते है।
5. Reviews लिखकर पैसा कमा सकते है
Sponsorship के समान, आप अपनी साइट पर Paid reviews लिखकर पैसा कमा सकते हैं।
आप अपनी साईट पर उन प्रोडक्ट का review करें जो आपके niche से रिलेटेड हो और विजिटर को जिसमें रूचि हो।
आप Paid reviews के लिए खुद कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। बहुत सी वेबसाइटें हैं जो paid review पर आपको पैसे देती है।
6. Website बनाये बेचें औए पैसा कमाए
Online Paise कमाने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है।
अगर आप जानते हैं कि WordPress website कैसे बनायीं जाती है, तो आप internet से आसानी से पैसा कमा सकते है। कई ऐसे लोगो है जो बनी हुयी साईट खरीदना चाहते है। अतः आप ऐसे लोगो को आसानी से अपनी वेबसाइट Sell कर सकते है।
वेबसाइट बेचने के लिए आप Flippa का उपयोग कर सकते है।
7. Members Only Content Create करें
यदि आपके रीडर आपके बहुत बडे fan है और आपके पोस्ट को पढ़ने के लिए paid करने के लिए भी तैयार है, तो आप members-only site या Area बना सकते हैं।
आपको अपने paid member के लिए लगातार प्रीमियम कंटेंट create करना होगा। और वे बहुत ही informative होने चाहिए क्योंकि आपके reader इसके लिए पैसे खर्च किये हैं।
यदि आपकी कंटेंट अच्छी नहीं होगी तो वे दुबारा कभी आपके साईट पर Membership के लिए खर्च नहीं करेंगे।
8. एक Private Forum बनाएँ
Paid membership site की तरह आप एक private forums बना सकते है। यूजर जब आपके Forum को एक्सेस करने के कोशिश करेंगे तो उन्हें कुछ पैसे देने होंगे।
एक paid forum से पैसा कमाना एक शानदार तरीका है।
9. अपनी साईट पर Ebooks बेचें
आप अपनी सबसे बेस्ट आर्टिकल का Ebook बना सकते है और बेच सकते है।
अपनी आर्टिकल को Ebooks में बदलने के बाद, आप Canva वेबसाइट का उपयोग करके अपनी Ebooks के लिए cover डिज़ाइन कर सकते हैं।
10. Online Courses Sell करें
Online course बेचकर internet से paise कमाने का एक और शानदार तरीका है। Courses आमतौर पर Ebook के मुकाबले बहुत अधिक मूल्य पर बेचे जाते हैं। आप अपनी expertise के लिए प्रीमियम चार्ज कर सकते हैं।
Courses तैयार हो जाने के बाद, आप अपने रीडर को lesson देने के लिए learning management system (LMS) प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं। मैं आपको LearnDash या MemberPress प्लगइन का उपयोग करने की सलाह दूंगा।
11. Freelancer बने
यह मेथड internet से paise कमाने का सबसे अच्छा और पोपुलर तरीका है। कारण इसमें पैसे Invest करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बस आपको दुसरे लोगो के लिए आर्टिकल create करना होगा और वे आपको इसके लिए paid करेंगे।
एक ब्लॉगर के रूप में, आप पहले से ही अपने niche में एकदम expert हैं तो आप एक freelancer के रूप में अपने skills और expertise के जरिये आसानी से पैसे बना सकते हैं।
12. अपनी खुद की Consulting Business शुरू करें
Consulting ऑनलाइन पैसा बनाने और अपनी expertise शेयर करने का एक और तरीका है। आप एक सलाहकार के रूप में अपने advice और strategy ऑफर कर सकते है।
आप अपने मौजूदा ब्लॉग पर consulting service शुरू कर सकते हैं। बस आपको एक form बनाना होगा ताकि Consulting के लिए यूजर आपसे कॉन्टेक्ट कर सकें। Form बनाने के लिए आप WPForm plugin का उपयोग कर सकते है।
13. ECommerce Business शुरू करें
यदि आप खुद प्रोडक्ट बनाते है, तो आप एक online store शुरू कर सकते है।
WooCommerce plugin का उपयोग कर WordPress पर आसानी से आप अपना एक खुद का online store बना सकते है और अपनी Product बेच सकते है।
14. Amazon Affiliate WordPress Shop बनाएँ
यदि आप ecommerce site बिना shipping के चाहते है, तो Amazon Affiliate सबसे बेहतरीन आप्शन हैं।
जब आप अपनी साइट पर Amazon affiliate link के जरिये प्रोडक्ट बेचते है, तो आपको कुछ commission मिलता है।
15. WordPress Plugins और Theme Develop करें
यदि आप एक डेवलपर है, तो आप WordPress plugins और theme बनाकर internet से paise कमा सकते हैं।
आप अपनी खुद की प्लगइन या थीम बनाकर उन्हें MOJO Marketplace जैसी साइट पर या अपने स्वयं के साईट पर बेच सकते हैं।
16. अपने WordPress Site पर Graphics (Images) बेचें
यदि आपको कोडिंग से अधिक डिजाइन पसंद है, तो आप graphics design करके अपनी साइट पर बेच सकते है और पैसा कमा सकते है।
आप stock images या logos जैसे graphics (Images) बना सकते हैं और उन्हें अपनी साइट पर बेच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने graphics दूसरे वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं।
आखरी सोच
यहाँ मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया जिनमे से कुछ के लिए आपको वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी और कुछ वेबसाइट बनाये बिना आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते है।
इंटरनेट से पैसा कमाना बहुत आसान है। इस पोस्ट में बताये गए तरीकों का उपयोग करके आप घर बैठे Online Internet से लाखों रुपया आसानी से कमा सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखें महंगी कारों, मकानों के चित्रों देखकर मूर्ख न बनें उनमें से हर एक Scam होती है।
कई ऐसी वेबसाइट और advertisement कंपनी है जो घंटो में आपके लिए ढेर सारा ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका देती है लेकिन जब आप उन पैसो को Withdraw करने जायेंगे, तो आपकी Account suspend हो गयी है दिखाना शुरू कर देंगी या कुछ देर wait करने को कहेंगी। आप wait करते ही रह जायेंगे और वे पैसे ट्रान्सफर भी नहीं करेंगे।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
- घर बैठे महिला पैसे कैसे कमाए
- गेम खेल कर पैसे कमाने वाला एप्स
- Ludo खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप
- Amazon से पैसे कैसे कमाए नया तरीका
- फ्लिपकार्ट से पैसा कैसे कमाए
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- रमी गेम पैसे कमाने वाला
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करें
- पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
Mahesh Thorve says
Aman bhai Muje Google adsence account ke bare me puri jankari chahie thi jese ki Google adsence account permenantly desable hua to kay karna padega yese bataye
Aman Singh says
Google adsence account permenantly desable ho gya! ise kuch nahi kiya jaa sksta hai!!! wah kabhi nahi khhulega!