GeneratePress vs Astra – आपको किसका उपयोग करना चाहिए?
वर्डप्रेस के लिए Astra और GeneratePress इस समय उपलब्ध दो सबसे बेस्ट फ्री वर्डप्रेस थीम है। इनके प्रीमियम वर्शन का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर और भी अधिक फीचर जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट को एक सुंदर डिजाईन दे सकते है।
हालंकि GeneratePress और Astra का फ्री वर्शन भी बहुत अच्छा है और पूरी तरह से SEO friendly और Lightweight है। यदि आपका बजट कम है, तो आप इनके फ्री वर्शन को अपने ब्लॉग पर इंस्टाल कर सकते है। जब आपके ब्लॉग से पैसे आने लगे तो आप इनका प्रीमियम वर्शन ले सकते है।
लेकिन बात आती है GeneratePress vs Astra दोनों में सबसे बेस्ट कौन है और अपने ब्लॉग पर किस थीम का उपयोग करना चाहिए। यदि आप भी इन दोनों थीमों को लेकर कंफ्यूज है कौन थीम आपके लिए सबसे अच्छा है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा GeneratePress vs Astra – दोनों में सबसे बेस्ट कौन है और आपको किसका उपयोग करना चाहिए।
तो चलिए शुरू करते है….
कंटेंट की टॉपिक
GeneratePress vs Astra: सबसे बेस्ट कौन है
Astra और GeneratePress ये दोनों थीम आपके ब्लॉग को क्लीन लुक प्रदान करते है और आपके ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग और SEO Friendly भी बनाते है। बहुत सारे ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर GeneratePress और Astra थीम का उपयोग भी करते है।
ये दोनों वर्डप्रेस थीम lightweight होने के साथ साथ मार्केट में बहुत ही रेपुटेड है और इनका उपयोग किसी भी तरह की वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए किया जा सकता है।
GeneratePress vs Astra: के बारे में
ये दोनो थीम वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में बहुत ही पोपुलर हैं और दोनों लगभग एक सामान डिजाईन प्रदान करते हैं। इनका उपयोग ब्लॉग, कंपनी की वेबसाइट, ऑनलाइन स्टोर, मेंबरशिप साइट, के लिए किया जा सकता है।
Astra थीम इनस्टॉल करने के बाद आपको वर्डप्रेस कस्टमाइज़र में ब्लॉग को मॉडिफाई करने के लिए बहुत सारे फीचर मिलते है जबकि GeneratePress में Astra की तुलना में काफी कम मॉडिफिकेशन फीचर मौजूद है।
GeneratePress एक फ्रीमियम थीम है जो फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। यह बहुत ही lightweight थीम है। इसका का मुख्य लक्ष्य ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग प्रदान करना है। Tom Usborne इसे Speed, SEO और Usability को ध्यान में रख कर डेवलप्ड किया है। इसका फ्री वर्शन काफी लिमिटेड कस्टमाइज़ेशन फीचर प्रदान करता है जबकि प्रीमियम वर्शन आपको कस्टमाइज़ेशन पर फुल कंट्रोल देता है।
इसका फ्री वर्शन आपके ब्लॉग को बेसिक डिजाईन प्रदान करता है। लेकिन प्रीमियम वर्शन में अपग्रेड करके आप Site Library से प्रोफेशनल लुक वाली टेम्पलेट इम्पोर्ट कर सकते है और अपने ब्लॉग को अच्छा और प्रोफेशनल डिजाईन दे सकते है। साथ ही अपने ब्लॉग पर सभी तरह की कस्टमाइज़ेशन कर सकते है। GeneratePress Theme Review in Hindi
दूसरी ओर, Astra भी एक फ्रीमियम थीम है जो फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। एक थीम भी बहुत lightweight है। इसे Brainstorm Force कंपनी द्वारा बनाया गया है। Astra थीम वर्डप्रेस की दुनिया में बहुत जल्दी पॉपुलैरिटी पाने वाले थीमों में से एक है। यह एक फ़ास्ट लोडिंग, SEO optimized, fully customizable और क्लीन लूकिंग वर्डप्रेस थीम है।
इसके फ्री वर्शन में 20+ टेम्पलेट और website builder शामिल हैं। लेकिन प्रीमियम वर्शन में अपग्रेड करके ढेरों सारे प्रोफेशनल लुक वाली टेम्पलेट का आनंद उठा सकते है। आप अपनी प्राइमरी कंटेंट को Framed, Full-Width, या Fluid में दिखाने के लिए Astra module का उपयोग कर सकते हैं। आप Margins, Spacing, और भी बहुत सारी फीचर का उपयोग कर सकते हैं। Astra Theme Review
GeneratePress vs Astra: Features
GeneratePress थीम बहुत ही लाइटवेट होने के साथ आपके ब्लॉग को साफ सुथरा सुंदर डिजाईन प्रदान देता है। आप इसके Addon plugins इनस्टॉल करके अपने ब्लॉग को और भी प्रोफेशनल तथा और अधिक फीचर जोड़ सकते है।
GeneratePress theme इनस्टॉल और Activate करने के बाद Appearance >> Customize में जाकर अपने ब्लॉग डिजाईन को कस्टमाइज कर सकते है।
- Site Library से टेम्पलेट इम्पोर्ट करके आपने ब्लॉग प्रोफेशनल और आकर्षित डिजाईन दे सकते है।
- अपने ब्लॉग का Site Title और Tagline एडिट कर सकते है और Site Icon भी अपलोड कर सकते है।
- आप अपनी Site Width सेट कर सकते है।
- आप अपनी Site Title को Adjust कर सकते है।
- यह मेनू नेविगेशन के लिए कई सारी सेटिंग्स प्रदन करता है। इसके अलावा आप अपने मेनू का पोजीशन भी बदल सकते है।
- आप अपने Main Page, Blog Page, and Single Posts के लिए Sidebar Layout भी चुन सकते हैं।
- आप अपने साईट के फूटर सेक्शन के Width, कितने Widget दिखाना चाहते है आदि चुन सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग के लिए Background Color, Text Color, Link Color, Link Color Hover, चुन सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग के लिए फॉन्ट स्टाइल सेलेक्ट कर सकते है और उसकी साइज़, Line height और Paragraph margin को कस्टमाइज कर सकते है।
वही दूसरी और Astra भी एक लाइटवेट थीम है और आपके ब्लॉग को सुंदर और क्लीन डिजाईन प्रदान करता है। यह थीम भी Addon plugins प्रदान करता है जिन्हें इनस्टॉल और एक्टिवेट करके अपने ब्लॉग पर अधिक फीचर जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट को बेहतर डिजाईन दे सकते है।
Astra Theme अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद, Appearance >> Customize पर क्लिक करें यहाँ आपको बहुत सारी कस्टमाइज़ेशन आप्शन दिखाई देगी।
- आप अपने ब्लॉग के लिए Logo, Retina Logo, Logo Width, Site Title और Tagline set कर सकते है।
- यह थीम भी मेनू नेविगेशन के लिए बहुत सारी सेटिंग्स प्रदन करता है। आप अपने मेनू का पोजीशन बदल सकते है।
- आप अपनी ब्लॉग की Container (Layout), Primary Header, Sidebar, Footer आदि को कस्टमाइज कर सकते है।
- अपने ब्लॉग की Base Colors (Theme Color, Link Color, Text Color, Link Hover Color, Background Color) और Footer Bar (Link Color, Text Color, Link Hover Color, Background Color) बदल सकते है।
- ब्लॉग की Typography बदल सकते है। साथ ही Header, Content, Blog / Archive, Single Page / Post के फॉन्ट साइज़ को कस्टमाइज कर सकते है।
- इसमें और भी बहुत सारे कस्टमाइज़ेशन फीचर मौजूद है जिन्हें देखने के लिए आप इस थीम को अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल करें और Live Preview में उन्हें चेक करें।
GeneratePress vs Astra: Pricing और Support
GeneratePress फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध हैं। आप प्रीमियम वर्शन को एक वर्ष के लिए $59 में खरीद सकते हैं। यह आपको वो सभी फीचर प्रदान करता है जो किसी भी प्रकार की वेबसाइट और ब्लॉग बनाने में जरूरत पड़ती हैं। आप इसके मौजूदा सभी टेम्प्लेट और प्रीमियम मॉड्यूल उपयोग कर सकते है। आप प्रीमियम वर्शन को अधिकतम 500 वेबसाइटों पर उपयोग कर सकते हैं।
जब आप इस थीम को खरीदते है, तो आपको एक साल के लिए अपडेट और सपोर्ट मिलेगा। इसके बाद अपडेट और सपोर्ट के लिए फिर से इसके लाइसेंस को Renew करना होगा जो 40% की छूट प्रदान करता है। यह आपको 30-दिन की मनी-बैक गारंटी भी देता है।
Astra theme भी फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध हैं। प्रीमियम वर्शन को एक वर्ष के लिए $59 में खरीद सकते हैं। इस लाइसेंस के साथ आपको एक साल के लिए प्रीमियम अपडेट और सपोर्ट मिलेगा। लेकिन जब आप इसे लाइफटाइम के लिए खरीदना चाहते है, तो आपको $239 खर्च करने पड़ेंगे। इस लाइसेंस के साथ आपको लाइफटाइम सपोर्ट और अपडेट मिलेगा।
Astra theme तीन प्राइसिंग प्लान के साथ आता है आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इसके प्लान को चुन सकते है। आप किसी भी प्लान में इसे अनलिमिटेड वेबसाइट पर उपयोग कर सकते है।
GeneratePress vs Astra: Pros & Cons
GeneratePress Pros
- Lightweight, Fast loading और SEO ready है।
- Mobile Responsive
- Easy Customization
- Developer Friendly
- Secure & Stable
- Translation & RTL Ready
- Awesome Font
- एक बार खरीदने के बाद, आप इसे 500 वेबसाइटों पर उपयोग कर सकते हैं।
- यह सभी पेज बिल्डरों और वर्डप्रेस प्लगइन्स के साथ कम्पेटिबल है।
GeneratePress Cons
- देखा जाये तो इसका Cons कुछ भी नहीं है लेकिन इसकी सबसे बुरी बात आपको एक वर्ष के बाद renew करने की आवश्यकता है अन्यथा आपको सपोर्ट और अपडेट मिलना बंद हो जायेगा।
Astra Pros
- Lightweight, Fast loading और SEO ready है।
- Responsive Design
- Awesome Font
- Translation Ready
- Regularly updated
- WooCommerce Ready
- एक बार खरीदने के बाद, आप इसे अनलिमिटेड ब्लॉग पर उपयोग कर सकते हैं।
- यह सभी पेज बिल्डरों और वर्डप्रेस प्लगइन्स के साथ कम्पेटिबल है।
Astra Cons
- इसका भी कोई Cons है लेकिन GeneratePress की तरह इसे भी आपको एक वर्ष के बाद renew करने की जरूरत पड़ती है अन्यथा आपको सपोर्ट और अपडेट मिलना बंद हो जायेगा।
आखरी सोच
GeneratePress और Astra दोनों ही बेहतरीन थीम हैं। SEO, Design, Customization, और Performance के मामले में दोनों थीम बेस्ट हैं।
Astra में GeneratePress की तुलना में ज्यादा फीचर, कस्टमाइज़ेशन आप्शन और डिज़ाइन मौजूद हैं। Astra बहुत सारे फ्री प्लगइन्स के साथ आता है जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग पर और अधिक फीचर जोड़ सकते है। इसके अलावा Astra में GeneratePress की तुलना में अधिक डेमो टेम्पलेट भी मौजूद है जिन्हें आप एक क्लिक के साथ अपने ब्लॉग पर इम्पोर्ट कर सकते है और ब्लॉग को सुंदर प्रोफेशनल डिजाईन दे सकते है।
यदि आप केवल स्पीड और क्लीन डिजाईन को ध्यान में रखकर थीम चुनना चाहते है, तो आपको बेझिझक GeneratePress थीम को चुनना चाहिए। यह Astra थीम की तुलना में थोडा बेहतर परफॉरमेंस प्रदान करता है।
लेकिन आप स्पीड और कस्टमाइज़ेशन को ध्यान में रखकर थीम चुनना चाहते है, तो Astra थीम के साथ जाना चाहिए। जैसा कि मैंने पहले ही कहा Astra थीम GeneratePress की तुलना में अधिक फीचर और कस्टमाइज़ेशन आप्शन प्रदान करता हैं।
इस आर्टिकल को पढने के बाद अब आप अच्छे से समझ गए होंगे GeneratePress vs Astra कौन सबसे अच्छा है और आपको किसका उपयोग करना चाहिए। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये आर्टिकल भी पढना चाहिए:
Leave a Reply