हेल्लो दोस्तो inhindihelp में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा Google Account में Recovery Email और Phone Number Add कैसे करें अगर आप कभी अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो आप Recovery Email से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी को strong बनाने के लिए जिस तरह हम अपने गूगल अकाउंट मे लिए 2 step verification को add करते है। ठीक उसी प्रकार गूगल अकाउंट में recovery email सेट करना भी जरूरी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जब कभी गूगल अकाउंट हैक हो भी जाता है और कोई भी कोई आपके गूगल अकाउंट में लॉगिन करता है तो उसी समय recovery email पर मेल आता है जिसमें बताया जाता है आपके गूगल अकाउंट में लॉगइन किया गया है।
इसलिए गूगल अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर और रिकवर ईमेल का Add होना बहुत जरूरी होता है। इससे आपका गूगल अकाउंट सिक्योर रहता है। तथा यह पुराने पासवर्ड रिसेट करने और गूगल जीमेल अकाउंट को एक्सेस करने में भी मदद करता है। तो चलिए अब जान लेते है Google Account में Recovery Email Add कैसे करते है…
Google Account Me Recovery Email Add Kaise Kare
नीचे बताया गया है Google Account में Recovery Email Add कैसे किया जाता है:
Step 1. सबसे पहले ब्राउज़र में जीमेल अकाउंट को लॉग इन करे। और अपनी जीमेल प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
Step 2. उसके बाद My Account पर क्लिक करे।
Step 3. My Account पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में “Sign-in And Security” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. पेज को स्क्रॉल डाउन करके नीचे आए जहा “Account Recovery” का ऑप्शन मिलेगा।
Step 5. अब “Recovery Email” के ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद जीमेल अकाउंट में Sign In करने के लिए अपना पासवर्ड दर्ज करे और “Next” के बटन पर क्लिक करे।
Step 6. फिर “Add Recovery Email” के ऑप्शन पर क्लिक करे और recovery email add करे।
Step 7. उसके बाद “Done” ऑप्शन पर क्लिक करे। अब आपके गूगल अकाउंट में recovery email add हो चुका है।
Google Account Me Recovery Phone Number Add Kaise Kare
Google अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर add करने कि प्रक्रिया बिल्कुल एक जैसा ही है। गूगल अकाउंट रिकवरी फोन नंबर Add करने के नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. ब्राउज़र में जीमेल अकाउंट को लॉग इन करे फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे।
Step 2. उसके बाद My Account पर क्लिक करे।
Step 3. इस पेज में “Sign-in And Security” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. पेज को स्क्रॉल डाउन करके नीचे आए जहा “Account Recovery” का ऑप्शन मिलेगा।
Step 5. Account recovery ऑप्शन में Recovery Phone” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 6. अब एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, इसमें अपनी कंट्री को सिलेक्ट करके और फोन नंबर इंटर करके “Next” पर क्लिक करे।
Step 7. फोन नंबर इंटर करने के बाद Get Code” पर क्लिक करे। आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा।
Step 8. आपके मोबाइल में जो कोड आया है, उसे दर्ज करके verify बटन पर क्लिक करे।उसके बाद आपके Google account में recovery phone Add हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Google Account में Recovery Email और Phone Number Add कैसे किया जाता है अगर आप भी अपने गूगल अकाउंट मे रिकवरी ईमेल और रिकवरी फोन एड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। धन्यवाद
Pooja says
Hello sir maine apna fon reset kiya tha muje apne email ka password bhi yad ni h or na kor recovery me numbar h to kaise recovery karu plz meri hlp kare recovery ka option bhi ni de raha h googal plz sir