क्या आप जानना चाहते है गूगल मैप में लोकेशन कैसे शेयर किया जाता है?
गूगल मैप सबसे अच्छे नेविगेशन ऐप में से एक है जिसे आप फ़ोन में इंस्टॉल पाते हैं। इसकी मदद से आप किसी भी अंजान जगह पर जा सकते है, यदि आप रास्ता भूल जाते है, तो गूगल मैप में अपना डेटिनेशन डालकर अपनी जाने वाली जगह पर आसानी से जा सकते है। साथ ही आप किसी को भी अपना लोकेशन भेज सकते हैं।
शुक्र है, यह प्रोसेस बहुत सरल है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Google Map में अपना लोकेशन कैसे शेयर कर सकते हैं।
- WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें
- Google Map में अपना Location कैसे देखें
- Google Photos से फ़ोटो डिलीट कैसे करें
- Mobile में App Backup कैसे करे
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं
एंड्रॉयड और iOS में गूगल मैप से लोकेशन कैसे भेजे
हो सकता है आपको अपना लोकेशन किसी के साथ शेयर करना पड़े। इसलिए Google Map को इसी सब बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आप अपना लोकेशन जान सकते है, किसी अंजान जगह पर जा सकते है,किसी के साथ अपना लोकेशन शेयर कर सकते है। एंड्रॉइड और आईफोन पर अपना लोकेशन शेयर करने का तरीका नीचे दिया गया है:
सबसे गूगल मैप ओपन करें। फिर ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें। इसके बाद Location Sharing पर क्लिक करें।
फिर से Share location पर क्लिक करें।
अब आप अपना लोकेशन करें। लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे बेस्ट व्हाट्सएप है। इसके अलावा आप उनकी नंबर पर भी डायरेक्ट अपना लोकेशन भेज सकते है।
जब आप अपना लोकेशन शेयर करते हैं, तो आप चुन सकते हैं कि आप कितनी देर तक अपना लोकेशन की जानकारी शेयर करना चाहते हैं। यदि आप शेयर किए गए लोकेशन को बंद करना चाहते है, तो Sharing status पर क्लिक करें और फिर Stop पर क्लिक करें।
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया गूगल मैप से अपना लोकेशन कैसे शेयर करें। छोटा सा निवेदन अगर यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना न भूलें।
Leave a Reply