क्या आप अपने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते है? आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड मिलने के बाद खाताधारक को अपने ATM कार्ड का पिन जनरेट करना पड़ता है ताकि खाताधारक अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकें।
एटीएम/डेबिट कार्ड पिन चार अंकों का संख्या होता है जो केवल एटीएम कार्ड के धारक को पता होना चाहिए और भूलकर भी उस पिन को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए अन्यथा किसी भी धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ सकता है।
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक खाताधारकों को विभिन्न तरीकों से डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने की फैसिलिटी प्रदान करता है। आप नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके आसानी से डेबिट कार्ड का पिन बना सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें
एटीएम में जाकर आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करें
- अपना डेबिट कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर अपने नजदीकी आईसीआईसीआई एटीएम में जाएं।
- इसके बाद एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालें और स्क्रीन पर अपनी भाषा चुनें।
- फिर PIN Generation पर क्लिक और फिर Generate OTP पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर स्क्रीन पर लिखें करें और Continue पर क्लिक करें।
- अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
- आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
- अब फिर से अपना डेबिट कार्ड मशीन में डालें और PIN Generation पर क्लिक करें और Already have an OTP आप्शन को चुनें।
- मोबाइल पर आयी ओटीपी Enter करें।
- अब आप अपना पसंदीदा चार अंकों का पिन दर्ज करें और दुबारा उसी पिन को दर्ज करें।
- बस हो गया… आपके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट हो चूका है।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें
- अपनी आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करें – https://www.icicibank.com/
- लॉग इन करने के बाद CARDS & LOANS >> DEBIT/ATM CARD पर क्लिक करें।
- फिर Generate PIN पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर और फिर डेबिट कार्ड का CVV दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपनी पसंदीदा चार अंकों का पिन लिखें। उसी पिन को फिर से दर्ज करें और Generate Now बटन पर क्लिक करें।
- हो गया! आपने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन बना लिया है।
iMobile App से आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करें
- iMobile ऐप में लॉग इन करें। फिर Services >> Card PIN Services पर क्लिक करें।
- फिर Debit Card PIN Generation पर क्लिक करें।
- अब अपना सेविंग अकाउंट चुनें और डेबिट कार्ड नंबर चुनें।
- फिर CVV नंबर, चार अंकों का एटीएम पिन डालें।
- अपना एटीएम पिन फिर से दर्ज करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- बस हो गया… आपका आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन बना गया है।
अब Online Transactions Enable कैसे करें
चुकी आपने अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर लिया है लेकिन नए जारी किए गए कार्डों के लिए online transactions disable रहता हैं। अतः ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए आपको इसे enable करना होगा। ऑनलाइन लेनदेन चालू करने के लिए विभिन्न तरीके हैं लेकिन यहाँ मैं नेट बनिंग का उपयोग करूंगा।
नेट बैंकिंग से Online Transaction के लिए आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड कैसे Activate करें
- आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लॉग इन करे – icicibank.com
- लॉग इन करने के बाद Service Requests >> Bank Accounts >> ATM/Debit Card Related >> Increase/decrease Debit Card Limit पर क्लिक करें।
- फिर ‘Retails transactions‘, ‘E-Commerce transactions‘ और ‘Contactless transactions‘ आप्शन को Enable करें। आप प्रत्येक लेनदेन के लिए लिमिट भी सेट कर सकते है।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक प्राप्त ओटीपी आयेगा।
- ओटीपी डालकर और Submit बटन पर क्लिक करें।
- कार्ड के पीछे printed grid values दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
- बस हो गया…! अब आप अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड से online transaction कर सकते है।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी और भी आर्टिकल:
- ICICI बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड को कैसे करें ब्लॉक
- एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें
- आधार कार्ड बैंक खाता लिंक है या नहीं कैसे पता करे
- ICICI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें
- Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- एसबीआई अकाउंट में पैन कार्ड कैसे लिंक करें?
- SBI Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
- HDFC Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर
- भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें
Leave a Reply