क्या आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है और आप अपनी बैलेंस चेक करने के लिए SBI Missed Call Balance Enquiry Number की तलाश कर रहे है?
हालंकि एसबीआई बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके उपलब्ध है जैसे – टोल-फ्री नंबर, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर, SMS बैंकिंग आदि तरीके से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
आज की इस आर्टिकल में मैं आपको एसबीआई (SBI) का बैलेंस चेक करने का नंबर और कुछ अन्य तरीको के बारे में बताने वाला हूँ।
तो चलिए शुरू करते है…
SBI Balance Check Karne Ka Number
अगर आप एक एसबीआई ग्राहक है और अपनी एसबीआई का बैलेंस चेक करने का नंबर खोज रहे है… SBI अपने ग्राहक को बैलेंस चेक करने के लिए एक नंबर (SBI Missed Call Balance Enquiry Number) देता है।
बस ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबंर से मिस्ड कॉल या SMS करनी पड़ती है जिसके तुरंत बाद ग्राहक को खाते में उपलब्ध बैंलेंस की जानकारी SMS द्वारा प्राप्त हो जाती है।
नीचे एसबीआई बैलेंस चेक नंबर दिया गया है। बस आपको उसपर मिस्ड कॉल या SMS करना है:
09223766666 या SMS में “BAL” लिखकर 09223766666 पर भेज सकते है।
SBI बैलेंस की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप इस टोल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल या SMS कर सकते हैं:
09223866666 या SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर भेज सकते है।
एसबीआई (SBI) अकाउंट बैलेंस जानने के अन्य तरीके
इसके अलावा एसबीआई का बैलेंस चेक करने के कई अन्य तरीके भी मौजूद है जो आपकी बैंक बैलेंस चेक करने में मदद कर सकते हैं:
ATM से एसबीआई बैलेंस चेक करना
बस आपको SBI के ATM में जाना है और अपनी SBI ATM कार्ड स्वाइप करनी है। फिर अपना 4 डिजिट पिन इंटर करें और “Balance Enquiry” आप्शन को चुनें आपका एसबीआई अकाउंट बैलेंस मशीन में दिखाई देने लगेगा। इसके अलावा आप अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए Mini Statement आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
नेट बैंकिंग से एसबीआई बैलेंस चेक करना
यह एक ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका है। यदि आपने SBI नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप अपनी SBI नेट बैंकिंग में लॉग-इन करके बैलेंस इन्क्वायरी, होम लोन, फंड ट्रांसफर, पर्सनल लोन आदि चेक कर सकते है।
पासबुक से एसबीआई बैलेंस चेक करना
किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने पर एक पासबुक मिलता है ठीक उसी प्रकार जब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलते है तो यह आपको पासबुक देता है।
ग्राहक उस पासबुक द्वारा ट्रांजेक्शन से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।साथ ही पासबुक के द्वारा अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन पासबुक से एसबीआई बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत पडती है। क्यूंकि पासबुक अपडेट केवल बैंक में ही होती है। यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा तरीका है जो नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं।
एसबीआई (SBI) बैंक बैलेंस चेक करने का ऐप
अगर आप अपनी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी एसबीआई का बैलेंस चेक कर सकते है जिसका नाम है: Yono Business
यह State Bank of India का ऑफिसियल एप्प है। इस ऐप द्वारा SBI ग्राहक मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और बैलेंस इंक्वायरी, अकाउंट स्टेटमेंट चेक, फंड ट्रांसफर आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आशा है इस आर्टिकल ने आपकी SBI बैंक बैलेंस चेक करने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल:
- SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
- SBI Bank Account Me Mobile Number Change Kaise Kare
Leave a Reply