क्या आपने आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन के लिए अप्लाई किया है और आप अपना आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन स्टेटस चेक करना चाहते है?
आईसीआईसीआई बैंक अच्छी ब्याज दरों (interest rates) के साथ होम लोन ऑफर करता है। आप ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके ऑनलाइन आईसीआईसीआई होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जब आप आईसीआईसीआई होम लोन के लिए अप्लाई करते है, तो बैंक द्वारा उसे approve करने में कुछ दिन का समय लगता हैं। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा आईसीआईसीआई होम लोन अप्लाई करने के बाद ICICI home loan status track कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है…
आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटस चेक वेबसाइट पर जाये – https://www.icicibank.com/Personal-Banking/loans/home-loan/trackmyloan.page
- इसके बाद Track Loan Status Now पर क्लिक करें।
- फिर अपना अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर डाले और Send OTP बटन पर क्लिक करें।
- अब, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालकर लॉग इन पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आप अपना ICICI home loan status देख सकते हैं।
- इसके अलावा इस पेज में रिलेशनशिप मैनेजर का कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया होगा। यदि ICICI home loan से जुड़ा आपका कोई प्रश्न हैं, तो आप दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
इस गाइड में मैंने आपको बताया आईसीआईसीआई (ICICI) होम लोन स्टेटस कैसे चेक करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी और भी आर्टिकल:
Leave a Reply