आज इस आर्टिकल में मैने बताया है इंस्टाग्राम में SWIPE UP LINK कैसे एड करे
क्या आप भी जानना चाहते है इंस्टाग्राम में SWIPE UP LINK कैसे एड करे बिना 10k फॉलवर्स के तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।
आज इस आर्टिकल में मैने एक इंस्टाग्राम ट्रिक बताया है जिसे फॉलो करके आप बिना 10K फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम में Swipe up Link एड कर सकते है।
यदि आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम में स्वाइप अप लिंक यूज करने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10K फॉलोअर्स का रहना बहुत जरूरी है तभी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वाइप अप लिंक एनेबल होगा।
लेकिन यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10K फॉलोअर्स नही है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसे फॉलो करके आप स्वाइप अप लिंक का इस्तेमाल कर सकते है।
तो चलिए अब आपको बताते है बिना 10K फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पर स्वाइप अप लिंक को कैसे एड करना है।
Instagram SWIPE UP LINK क्या है?
जैसा कि आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम अभी सबसे बड़ा सोशल साइट बन चुका है जिसपर सभी छोटे बड़े सेलिब्रिटी का अकाउंट है। अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपने जरूरी किसी के इंस्टाग्राम पोस्ट या वीडियो में स्वाइप अप ऑप्शन को देखा होगा जिसे स्वाइप करने के बाद आप किसी दूसरे पेज पर चले जाते है।
स्वाइप अप का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर ब्रांड प्रमोशन करने के लिए करते है। अगर आप एक यूट्यूब या ब्लॉगर है तो आप स्वाइप अप फीचर को इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को इंस्टाग्राम के जरिए प्रमोट कर सकते है।
लेकिन जैसा की आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम का स्वाइप अप फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10K फॉलोअर्स का होना बहुत जरूरी है।
लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक एड करना चाहते है तो इसके 2 तरीके है पहला आपके अकाउंट पर 10K फॉलोअर्स रहना चाहिए, या फिर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाई रहना चाहिए।
इंस्टाग्राम में SWIPE UP LINK कैसे एड
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको IGTV का उपयोग करके बताऊंगा की आप कैसे इंस्टाग्राम में स्वाइप अप लिंक का इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे और प्लस (+) आइकन पर क्लिक करके पोस्ट ऑप्शन को चुने और 1 मिनट से ज्यादा की वीडियो अपलोड करे।
वीडियो अपलोड हो जाने के बाद आपको टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने को कहेगा। आप पोस्ट में स्वाइप अप लिंक एड करने के लिए टाइटल के जगह लिखे Click Here To Watch और डिस्क्रिप्शन बॉक्स में उस लिंक को Paste करे जिसे आप स्वाइप अप फीचर के जरिए प्रमोट करना चाहते है।
इसके बाद फिर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में 15 सेकंड का स्टोरी वीडियो add करना है और फिर Swipe up का thumbnail एड करके story को upload कर देना है।
इसके बाद आपको link पर click करना है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपको IGTV का ऑप्शन दिखाई देगी। इसके बाद आपने जो 1 मिनिट की वीडियो IGTV पर upload की थी उस video पर आपको click करके OK ऑप्शन को चुनकर send ऑप्शन पर click कर देना है।
अब जब आपके फॉलोअर्स उस वीडियो को देखेंगे और जैसे ही Watch Video पर click करेंगे वह सीधे उस वीडियो पर चले जाएंगे जिसका लिंक आपने एड किया था।
इस ट्रिक के बिना आप बिना 10k फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पोस्ट पर Swipe up बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
SWIPE UP LINK जोड़ने के लाभ
स्वाइप अप लिंक एड करने के बहुत से लाभ है आप स्वाइप अप लिंक के इस्तेमाल से प्रमोशन कर सकते हैं। अगर आप किसी ब्रांड का स्पॉन्सरशिप कर रहे है तो आप स्वाइप अप लिंक के जरिए ब्रांड प्रमोट कर सकते है।
अगर आप एक यूटूबर है तो आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक स्वाइप अप में एड करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपने यूट्यूब वीडियो पर भेज सकते है, जिससे आपके चैनल का प्रमोशन होगा।
इंस्टाग्राम स्वाइप अप के जरिए आप ब्लॉग पोस्ट को भी प्रमोट कर सकते है। बस आपको अपने इंस्टाग्राम स्वाइप अप में ब्लॉग पोस्ट का लिंक एड करना होगा।
आज इस आर्टिकल में मैने बताया इंस्टाग्राम में SWIPE UP LINK कैसे एड करे बिना 10k फॉलवर्स के। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे इंस्टाग्राम पोस्ट में स्वाइप अप लिंक कैसे लगाते है। अगर यह आर्टकल आपको अच्छी लगी है और इससे कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो इस पोस्ट कोनापने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply