जब आप जिओ फोन में फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाते है तो आप को कभी न कभी कुछ अच्छी फोटो मिल जाती है। जिसे आप अपने फोन में save करने के लिए screenshot लेना चाहते है। लेकिन आपको पता नहीं होता जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?
आज आप बिल्कुल सही जगह पर है… आज हम आपको जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें।
जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता और किफ़ायती फ़ोन है जो सिर्फ 1500₹ में VoLTE फ़ोन प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। Jio phone में आप WhatsApp, Facebook, YouTube वीडियो देख सकते है। लेकिन कई बार आपके मन में प्रश्न आया होगा जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?
… तो हम आपको बता देते है, जिओ फोन में screenshot लेना बहुत ही आसान है इसके लिए आप को अपने जिओ फोन में कुछ सिम्पल स्टेप को फॉलो करना होता है।
लेकिन किसी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बात की जाए तो आप पावर और वॉल्यूम बटन को कुछ सेकंड दबाकर आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है। लेकिन वही अगर आप Jio Phone में किसी भी बटन को दबाकर Screenshot लेने की कोशिश करते हैं तो ऐसा कुछ नहीं होता है।
इसका कारण यह है कि जिओ फोन एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग है। क्योंकि Jio Phone की ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS पर रन करता है। इसलिए आप जिओ फोन में पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन के मदद से स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है।
लेकिन आप को निराश होने कि कोई जरूरत नहीं है आप जिओ फोन में कुछ सिम्पल स्टेप को फॉलो करके जिओ फोन में आसानी से screenshot ले सकते है। तो चलिए इसके बारे में हम आप को step by step बताते है।
Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
किसी android स्मार्टफोन की तरह जिओ फोन में आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है। लेकिन आप किसी भी वेब पेज URL को कॉपी करके जिओ फोन में आसानी से Screenshot ले सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले जियो फोन में ब्राउज़र को ओपन करके “online screenshot” सर्च करे।
Step 2. अब गूगल सर्च में बहुत से स्क्रीनशॉटर वेबसाइट लिंक ओपन होगी। इनमें से आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करे।
Step 3.वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको Enter Url का बॉक्स देखने को मिलेगा।
Step 4. अब आप जिस किसी भी फेसबुक फोटो या इंस्टाग्राम फोटो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है उसका url कॉपी करे।
Step 5. URL कॉपी करने के बाद online screenshot वेबसाइट में आकर Enter Url के जगह paste करे।
Step 6. उसके बाद आप screen capture के ऑप्शन पर क्लिक करे। इस तरह से आप जिओ फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते है।
ध्यान रखे इस तरीके से आप जिओ फोन में फेसबुक फोटो, इंस्टाग्राम फोटो या किस वेब पेज का स्क्रीनशॉट लें सकते हैं। लेकिन अगर आप जिओ फोन में होम स्क्रीन, ऐप्स मेनू, या व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप यह नहीं कर सकते।
आखरी सोच
यदि आप भी जिओ फोन में किसी भी वेब पेज का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल “Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai” आप को पसंद आई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे।
अगर आप जिओ फ़ोन यूजर है, तो आपको ये पोस्ट भी पढना चाहिए:
Kishan Sarvaiya says
Isase ham bina url vale jaise ki phone ki kisi setting ka screenshot nahi le sakte na.