यदि आप एक जिओ फोन यूजर है और आपके जिओ फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
बहुत से लोग अभी इंटरनेट पर सर्च कर रहे है यूट्यूब क्यों नहीं चल रहा है यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आपके जिओ फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा तो आज मैं इसे ठीक करने का कुछ उपाय बताने वाला हु। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
कंटेंट की टॉपिक
जियो फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है कैसे ठीक करें?
जिओ फोन में यूट्यूब ना चलने पर इसे आप कई तरीको से ठीक कर सकते है। मैने आपको स्टेप बाय स्टेप सभी तरीको को एक एक करके विस्तार से बताया है। आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके इस समस्या को ठीक कर सकते है।
Method 1) Jio Phone को update करे
- सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन में Internet को on करे।
- इसके बाद सेटिंग में जाए।
- Settings को ओपन करने के बाद Device ऑप्शन में जाए।
- यहाँ पर आपको Software Update का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे।
- यदि आपके जिओ फोन में किसी भी तरह का कोई Software Update आया होगा तो यहां दिख जायेगा।
- आप Update बटन पर क्लिक करके जिओ फोन को अपडेट कर सकते है।
- सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद जिओ फोन ऑटोमैटिकली Restart होगा।
- इसके बाद सफलतापूर्वक आपका जिओ फोन अपडेट हो जायेगा।
Method 2) Jio Phone में Youtube App को अपडेट करे
- सबसे पहले आप जिओ फोन में jio store app को open करे।
- इसके बाद आप एंटरटेनमेंट ऑप्शन में जाए।
- फिर यूट्यूब ऐप को फाइंड करे।
- यदि यूट्यूब के लिए किसी भी तरह का कोई अपडेट होगा तो आपको Update ऑप्शन दिखेगा, आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके जिओ फोन में सफलतापूर्वक यूट्यूब ऐप अपडेट हो जायेगा।
- यूट्यूब ऐप अपडेट होने के बाद यूट्यूब चलने लगेगा।
Method 3) Jio फोन को फॉर्मेट/रीसेट करे
- सबसे पहले जिओ फोन की setting में जाए।
- सेटिंग में आने के बाद आप Device सेक्शन में जाए।
- अब Device Information ऑप्शन पर जाकर ok बटन दबाए।
- इसके बाद आप Reset Phone ऑप्शन को सेलेक्ट करके ok बटन दबाए।
- फिर फोन को Reset करने के लिए ok बटन दबाए।
- इसके बाद आपका फोन रीसेट होने लगेगा। फोन रीसेट होने के बाद ऑटोमैटिक रिस्टार्ट होगा।
नोट: जिओ फोन जब फॉर्मेट हो रहा हों तो गलती से भी उसकी बैटरी फोन से बाहर ना निकाले जब तक कि फोन automatically Off होकर Restart न हो जाए। इसके अलावा फोन रीसेट करने से पहले फोन में 50% चार्ज होना जरूरी है।
Method 4) internet प्लान और मोबाइल डाटा चेक करे
सभी चीजें करने के बाद भी यदि आपके जियो फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है तो आप चेक करें कि आपके जियो फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन है या नहीं। इसके अलावा आप अपने जिओ फोन का रिचार्ज वैलिडिटी चेक करें और पता लगाए कि आपके सिम में डाटा बैलेंस है या नहीं।
निष्कर्ष – दोस्तों आज इस आर्टिकल मैंने आपको बताया जियो फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है कैसे ठीक करें? उम्मीद करता हूं इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी। आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं की इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी है।
- JIO Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करे
- Jio Phone Ka Software Update Kaise Kare
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
- Jio Phone Me Game Download Kaise Kare
- Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare
- Jio Phone Mein Photo SE Video Kaise Banaye
- Jio Phone Me Photo Par Name Kaise Likhe
- जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी कैसे लगाएं
- Jio Phone में ऑनलाइन Photo Edit कैसे करे
Leave a Reply