क्या आपके एंड्रॉइड फोन में वायरस है या जंक फाइल है या क्या आपका फ़ोन मालवेयर या किसी malicious app से infected है? यदि आप यह जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा Mobile Saaf Karne Wala Apps और मोबाइल एंटीवायरस ऐप के बारे में बताया है जो आपकी मदद कर सकती हैं।
कंटेंट की टॉपिक
Mobile Saaf Karne Wala Apps – मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
अपने एंड्राइड डिवाइस को सिक्योर करने के लिए आप मोबाइल से वायरस उड़ाने वाला ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते है। यहाँ नीचे मैंने कुछ सबसे अच्छा Mobile Saaf Karne Wala Apps को लिस्टेड किया है:
Clean – Master of Cleaner, Antivirus
गूगल प्ले स्टोर में इस Mobile Saaf Karne Wala App को 1+ मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। इसी से आप इस मोबाइल का कचरा साफ़ करने वाला ऐप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।
इसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन में मौजूद junk file और वायरस को डिलीट कर सकते है। साथ ही आप अपने फोन में उपयोग करने वाले मेमोरी कार्ड के virus को भी स्कैन करके डिलीट कर सकते है।
आप अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी ऐप पर लॉक लगाकर उसे सिक्योर रख सकते है। जिससे दूसरा कोई भी अगर आप का फ़ोन लेकर इस्तेमाल करता है तो उस ऐप को ओपन करके नही देख सकता है।
Avast Antivirus
Avast Antivirus मोबाइल सिक्योरिटी ऐप मोबाइल में वायरस खत्म करने वाला ऐप हैं। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके आप अपने फ़ोन को वायरस से बचा सकते है। यह एक तरह का Antivirus App है। इसमे आपको बहुत से फीचर मिलते है।
जब आपकी डिवाइस पर spyware या adware-infected apps डाउनलोड होते हैं, तो यह आपको अलर्ट करता है। साथ ही phishing attacks, infected websites, SMS messages से आपको सुरक्षित रखता है। अपने ऑनलाइन ब्राउज़िंग को प्रराइवेट खने के लिए VPN Activate कर सकते है।
AVG AntiVirus Free
AVG AntiVirus एक बहुत अच्छा मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स में से एक है। इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में मौजूद junk file और वायरस को डिलीट कर सकते है।
इसके अलावा यह एक तरह का एंटी-वायरस एप्लीकेशन है इस एन्टी-वायरस एप्लीकेशन मे आपको बहुत से फीचर मिलते है। जब आप इस एप्प की मदद से अपने फ़ोन को स्कैन (Scan apps, games, settings और files) करते है तो यह आपके फ़ोन को स्कैन करके तुरंत junk file और वायरस को डिलीट कर देता है।
Mobile Security: Antivirus, Wi-Fi VPN & Anti-Theft
McAfee में आपको बहुत शानदार फीचर मिलते है। जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को कई गुणा ज्यादा सुरक्षित रख सकते है। McAfee आपको Smart Security और Privacy Protection द्वारा सिक्योर करता है और आपके निजी डेटा को भी सुरक्षित रखता है। इसमें आपको मिलने वाले फीचर:
- Virus Cleaner
- App lock
- Anti-theft
- VPN (Virtual Private Network)
- WiFi Security
Kaspersky Antivirus: Security, Virus Cleaner
यह एक एक Antivirus Application है। आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट दोनों मे इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके मोबाइल में आने वाले वायरस और malware को Block कर देता है और आपका फ़ोन वायरस से सुरक्षित करता है।
Kaspersky Antivirus में antivirus के अलावा और भी बहुत सारे उपयोगी फीचर्स हैं। यह आपके apps सिक्योर रखने के लिए उनपर सिक्योरिटी लॉक लगा सकता हैं। जिस वजह से आपके अलावा कोई भी आपका फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा इसमें एक वेब सिक्योरिटी फीचर मौजूद है। जब आप अपने फोन में किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो यह आपके स्मार्टफोन के डाटा को सुरक्षित रखता है और आप के फ़ोन में वायरस घुसने से रोकता है।
Norton Mobile Security and Antivirus
NORTON भी एक बहुत अच्छा मोबाइल का वायरस साफ करने वाला ऐप है जो आपके फ़ोन को खतरनाक वायरस और malware से बचाता है। इसके अलावा यह आपके पर्सनल डाटा को सेफ रखता है। Norton Mobile Security में बहुत सारे फीचर मौजूद है:
- Virus Cleaner
- App lock
- Anti-theft
- WiFi Security
- Safe Search
- Automatic scanner
- Call Blocking
इसमें भी वेब सिक्योरिटी फीचर मौजूद है। जब आप अपने फोन में किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो यह आपके स्मार्टफोन के डाटा को सुरक्षित रखता है और आप के फ़ोन में वायरस घुसने से रोकता है।
Nox Security
Nox Security आपके फोन में मौजूद खतरनाक virus को कुछ ही देर में हटा देता है। इसमें वायरस हटाने के अलावा और भी बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे:
- Virus Cleaner
- App lock
- Anti-theft
- VPN (Virtual Private Network)
- WiFi Security
- SMS Security
- Real-time Protection
- Notification Cleaner
One Booster
One Booster भी एक बहुत ही अच्छा मोबाइल साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन का जंक फाइल क्लीन कर सकते है और रैम भी क्लीन कर सकते है। इस ऐप को आप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने फोन की malware, vulnerabilities, adware, और Trojans को भी साफ कर सकते है। इसमें आपको बैटरी सेवर का भी ऑप्शन मिलता है।
Antivirus & Virus Cleaner
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह मोबाइल का वायरस साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप को आप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने फोन के वायरस को डिलीट कर सकते हैं। इसमें आपको अपने फोन के ऐप को लॉक करने का भी ऑप्शन मिलता है।
Antivirus for Android
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल का वायरस साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से वायरस को साफ कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन के कचरा को साफ कर सकते हैं और यदि आपका फोन बहुत अधिक बैटरी चार्ज खा रहा है तो बैटरी सेवर ऑप्शन को चालू कर सकते हैं।
Antivirus and Mobile Security
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल को सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं और मोबाइल के वायरस को उड़ा सकते हैं। यह मोबाइल का एंटीवायरस ऐप क्विक हिल द्वारा बनाया गया है और एंटीवायरस के दुनिया में इसका नाम बहुत ही पॉपुलर और जाना माना है।
JioSecurity
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप को जियो कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल को साफ कर सकते हैं और एंटीवायरस फीचर का उपयोग करके आप अपने मोबाइल को स्कैन कर सकते हैं और सभी वायरस को उड़ा सकते हैं। इसमें आपको Malware Scan, Web Protection, SMS Security, फोन क्लीनर आदि फीचर मिलते है।
Malwarebytes
यह भी एक बहुत अच्छा Mobile saaf karne wala app है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से सभी वायरस को उड़ा सकते हैं। यह ऐप आपके फोन को सिक्योर करता है और आपके फोन के कचरा को साफ करता है।
Phone Master
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल के कचरा साफ कर सकते हैं और वायरस भी उड़ा सकते हैं। यह आपके फोन से जंक फाइल को डिलीट करता है और रैम को भी क्लीन करता है जिससे आपका फोन बहुत ही फास्ट और अच्छा चलता है।
One Security
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से सभी जंक फाइल को डिलीट कर सकते हैं और रैम को भी क्लीन कर सकते हैं। यह मोबाइल साफ करने वाला ऐप आपके फोन को वायरस, फर्जी ऐप, धोखाधड़ी और अन्य प्रकार के मैलवेयर से सुरक्षा करता है।
Phone cleaner – Virus cleaner
इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन के सभी जंक फाइल को क्लीन कर सकते हैं और वायरस भी डिलीट कर सकते हैं। क्या एक बहुत ही अच्छा मोबाइल क्लीनर एंटीवायरस ऐप है। इसमें आपको अपने फोन ऐप को लॉक करने का भी फीचर मिलता है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन से डुप्लीकेट फोटो को भी डिलीट कर सकते हैं जिससे आपके फोन का स्टोरेज काफी हद तक खाली हो जाएगा।
Phone Security
यह भी एक बहुत अच्छा मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप है। इस ऐप को आप अपने फोन में इंस्टॉल करके अपने फोन के जंक फाइल को डिलीट कर सकते हैं और अपने फोन को क्लीन कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने फोन को स्कैन कर सकते हैं और अपने फोन से सभी वायरस को डिलीट कर सकते हैं। यदि आपका फोन बहुत अधिक बैटरी खा रहा है तो इसमें आपको बैटरी सेवर का भी ऑप्शन मिलता है।
KeepClean
यह भी बहुत अच्छा फोन साफ करने वाला ऐप है। यह आपके फोन से जंक फाइल को डिलीट करता है और फोन स्टोरेज स्पेस को बढ़ाता हैं। इसका उपयोग करके आपअपने फोन के रैम को ऑप्टिमाइज कर सकते है। इसमें आपको Battery Saver का भी फीचर मिलता है।
360 Security
यह स्पीड बूस्टर, जंक क्लीनर, एंटी स्पाइवेयर और Virus Remover के साथ एंड्रॉइड फोन के लिए एक बहुत अच्छा वायरस उड़ाने वाला ऐप्स है। यह आपके फोन से वायरस को डिलीट करते हुए आपके बैकग्राउंड ऐप्स, मेमोरी स्टोरेज, जंक फाइल्स और बैटरी पावर को ऑप्टिमाइज़ करता है।
CM Security – Master of Cleaner & Antivirus
CM Security आपके फोन को वायरस, मैलवेयर, स्पाइवेयर और खतरनाक मेसेज से बचाता है और आपके Personal data की सुरक्षा करता है। मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स में यह भी बहुत अच्छा है।
- आपकी applications, games, settings का स्कैन करता है।
- Google Maps के माध्यम से अपने खोए हुए फोन के जियोलोकेशन को Activate कर सकते है।
- उन Apps को Close करता है जो आपके फोन को स्लो करते है।
- बैटरी, storage space और डेटा उपयोग की निगरानी और ऑप्टिमाइज़ करता है।
- Sensitive applications को लॉक कर सकते है।
- आप अपने प्राइवेट फोटो को Hide कर सकते है
फोन में वायरस और मैलवेयर क्या कर सकते हैं?
मैलवेयर Malicious software है जो यूजर की हानि के लिए ही बनाये गए रहते है। मैलवेयर में वायरस, ट्रोजन, Ransomware और स्पाईवेयर शामिल हो सकते हैं। हैकर और Cybercriminals आपके Personal data (contact list, personal information, location, passwords) की चोरी या धोखाधड़ी करने के लिए malware का उपयोग करते है।
आपके फोन में Virus होने के संकेत
- आपका फोन बहुत Slow हो जाना।
- ऐप्स का लोड होने में अधिक समय लेना।
- बैटरी उम्मीद से अधिक तेजी से खत्म होना।
- फ़ोन में ऑटोमेटिकली pop-up ads का आना।
- आपके फ़ोन में ऐसे ऐप्स का होना जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया है।
फोन में Virus Check कैसे करें
अपने एंड्रॉइड फोन पर मैलवेयर की जांच करने का एक अच्छा तरीका antivirus डाउनलोड करना है। हालंकि मार्केट में मोबाइल से virus हटाने के लिए बहुत सारे Antivirus software उपलब्ध हैं। नीचे मैंने कुछ बेस्ट Apps की एक लिस्ट बनाई है जिनका उपयोग करके आप अपनी Mobile से Virus Remove कर सकते है।
Mobile Ke Virus Kaise Delete Kare
यहां कुछ प्रमुख स्टेप दिए गए हैं जो आपके फोन को virus से बचाने में मदद कर सकते हैं:
- अपने मोबाइल की सुरक्षा के लिए security software का उपयोग करें।
- ऑपरेटिंग सिस्टम और अपने सभी सॉफ्टवेयर को latest versions के साथ अपडेट रखें।
- कभी भी पब्लिक Wi-Fi connections का उपयोग न करें। Public Wi-Fi से कनेक्ट करते समय हमेशा एक VPN का उपयोग करें।
- ईमेल और text messages में suspicious या unfamiliar लिंक पर क्लिक न करें।
- हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से एप्लिकेशन इंस्टॉल करें, जैसे कि Google Play Store
आशा है यह पोस्ट आपको सबसे अच्छा मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स जानने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्स
- फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड
- WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- Instagram Account Delete Permanently Kaise Kare
- सबसे अच्छा मोबाइल सिक्योरिटी ऐप डाउनलोड करें
- Telegram Par Last Seen Hide Kaise Kare
- Gmail Account Se Logout Kaise Kare
- वीडियो फोटो छुपाने वाला ऐप्स
- PhonePe Se Bank Account Delete Kaise Kare
- ऐप छुपाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप
- Jio Sim Me Caller Tune Kaise Set Kare
- डिलीट फोटो वापस लाने वाला एप्स
Leave a Reply