Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare:-क्या आप भी जानना चाहते है Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। अब बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली बोर्ड कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।
अगर आपके पास Paytm अकाउंट है तो आपने अपने पेटीएम अकाउंट में बिजली बिल पे करने का आप्शन जरूर देखा होगा। लेकिन बहुत से लोगो को इस ऑप्शन के बारे में पता नही है।
ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते है घर बैठे Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे अगर आपको भी इसके बारे में पता नही है और आप भी पेटीएम से इलेक्ट्रिक बिल जमा करने का तरीका जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे, तो चलिए शुरू करते है।
पेटीएम से बिजली बिल जमा करने के लिए जरूरी चीज – आपके पास पेटीएम अकाउंट होना चाहिए।आपके पेटीएम अकाउंट में मौजूदा बैलेंस रहना चाहिए।आपके पास बिजली कंपनी का कस्टमर आईडी नंबर रहना चाहिए।
Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare – पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे
निचे स्टेप बताया गया है Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे:
सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करे। इसके बाद Recharge & Bill Payments के अंदर Electricity Bill पर क्लिक करें।
इसके बाद Stateऑप्शन को सिलेक्ट करे।
इसके बाद आप अपने राज्य के Electricity Boards को सिलेक्ट करे। आपको अगर अपने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का नाम पता नही है तो आप अपने बिल रसीद पर देखे।
अब आपको अपना कंज्यूमर नंबर एंटर करना है। यह आपको अपने Electricity Bill पर मिल जायेगा। फिर Proceed पर क्लिक करें।
आपकी बिल से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी जैसे नाम, बिल की राशी, बिल जमा करने की आखिरी तारीख, यहां आप सबसे नीचे Next पर क्लिक करे।
अगले पेज में Proceed to Pay पर क्लिक करें।
अब पेमेंट करने के कई ऑप्शन आयेंगे जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और Netbanking. यहां आप किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके Pay now पर क्लिक करे। इसके बाद अपने पेटीएम अकाउंट का पिन नंबर दर्ज करें और आपका बिल पेमेंट हो जायेगा।
इस तरह आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन Paytm से बिल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको इलेक्ट्रिक ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल स्टेप को फॉलो करके पेटीएम से बिल पेमेंट कर सकते है।
उम्मीद करता हु अब आप जान गए होंगे कि Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- JPG या PNG इमेज को WebP Me Convert Kaise Kare Online
- New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Leave a Reply