क्या आप कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स खोज रहे हैं?
जब आप अपनी फोन में कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स इंस्टॉल करते हैं और कोई फोन करता है तो वह उसका नाम बताएगा जिससे आप अपनी फोन छुए बिना जान सकते हैं आपको कौन फोन कर रहा है।
हाला के प्ले स्टोर पर फोन आने पर नाम बोलने वाला एप्स बहुत सारे उपलब्ध है जिससे एक अच्छा ऐप खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है।
आज इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा फोन आने पर नाम बताने वाला एप्स का एक लिस्ट बनाया है।
यहां नीचे 3 सबसे अच्छा कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे बताया गया है।
फोन आने पर नाम बोलने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
फोन आने पर नाम बोलने वाला एप्स में यह सबसे अच्छा और सबसे पॉपुलर ऐप है। इस ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इसको रिव्यू भी बहुत सारे मिले हैं और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अधिक है जिससे आप पता लगा सकते हैं या ऐप कितना पॉपुलर है।
आपके फोन में आने वाले मैसेज और कॉल के लिए बहुत अच्छा Caller Name Announcer app है। जब कोई आपको फोन करता है तो यह तुरंत बताता है आपको किसने फोन किया है। यदि आपके फोन में किसी व्यक्ति का नंबर सेव नहीं है तो इसका कॉलर आईडी आपको यह जानने में मदद करता है कि आपको किसने कॉल किया है।
कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स में यह भी एक बहुत अच्छा ऐप है। हालांकि ऐप की रेटिंग उतनी अच्छी नहीं है फिर भी ऐप बहुत अच्छा काम करता है और इसे बहुत अधिक लोगों ने डाउनलोड भी किया है।
लेकिन इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपको text-to-speech ऐप की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके फोन में टेक्स्ट टू स्पीच इंस्टॉल नहीं है तो आपको उसे इंस्टॉल करना होगा।
जब आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं और किसी का फोन या मैसेज आता है तो आप अपनी फोन को छुए बिना पता कर सकते हैं वह किसका कॉल और मैसेज आ रहा है। ऐप आने वाले मैसेज को पढ़कर आपको सुना भी सकता है।
आप इस कॉलर नाम एनाउंसर के साथ फोन करने वाले का नाम आसानी से सुन सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको कौन कॉल रहा है। इस ऐप के भी रेटिंग उतनी अच्छी नहीं है किंतु इसको बहुत रिव्यू मिला है और और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अधिक है।
इसका स्मार्ट कॉलर आईडी उन अज्ञात नंबरों की पहचान करता है जो आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं हैं। और बताता है आपको कौन कॉल कर रहा है।
आखिरी सोच
इस पोस्ट में मैंने आपको 3 सबसे अच्छा कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में बताया जो बेस्ट कॉलर एनाउंसर ऐप है। इसके अलावा आप Truecaller ऐप का भी उपयोग कर सकते है। लेकिन कॉल आने पर नाम बताने के लिए आपको इसके लिए प्रीमियम वर्जन में जाना होगा।
यहां मैने आपको जिन फोन आने पर नाम बोलने वाला ऐप्स के बारे में बताया वो बिल्कुल फ्री है। आशा करता हूं ये पोस्ट आपको जानने में मदद की सबसे अच्छा कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स कौन सा है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढना चाहिए:
Leave a Reply