आज मैं आपको बताऊंगा अगर Sim card lock हो जाता है तो Sim card का lock कैसे तोड़े। वैसे तो आमतौर पर सिम कार्ड लॉक होने कि समस्या बहुत कम देखने को मिलती है। लेकिन यदि गलती से आपका सिम कार्ड लॉक हो जाता है तो आप आसानी से कुछ स्टेप फॉलो करके सिम कार्ड को unlock कर सकते हैं।
अक्सर आपने सुना होगा कि लोग अपने फोन कि सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए सिम कार्ड पर लॉक लगाते है। इससे होता यह है कि जब भी आप अपने फोन को रिस्टार्ट करते है तो यह आपसे पिन मांगता है, और जब तक आप पिन इंटर नहीं करेंगे आपका फोन चालू नहीं होगा। इसके सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब कभी भी आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो वह आपके फोन और सिम का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
लेकिन अधिकतर सिम कार्ड लॉक होने के दो कारण देखने को मिलते है। ज्यादातर जब कोई यूजर अपने सिम कार्ड में लॉक लगाने की कोशिश करता हैं तो सबसे पहले सिम का डिफॉल्ट पिन इंटर करना होता है उसके बाद ही आप Sim card lock कर सकते है। लेकिन अगर आप गलत पिन इंटर करते है तो सिम कार्ड लॉक हो जाता है और सिम को अनलॉक करने के लिए PUK कोड मांगने लगता है।
तो ऐसे में कई लोगो को अपने सिम का PUK कोड पता नहीं होता है जिससे वह अपने सिम को अनलॉक कर सके। इसलिए आज इस आर्टिकल मे मैंने बताया है किसी भी सिम का PUK कोड कैसे निकलते है। लेकिन पूरी प्रोसेस जानने से पहले PUK कोड क्या है इसके बारे जानते है।
कंटेंट की टॉपिक
Puk Code Kya Hota Hai?
PUK Code का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है, यह सिम कार्ड की सिक्योरिटी के लिए बनाया गया है। ताकि दूसरा कोई भी व्यक्ति आपकी Sim card का गलत इस्तेमाल ना कर सके। अगर आपका सिम कार्ड लॉक हो जाता है और आपको अपना पिन पासवर्ड याद नहीं आ रहा तो आप PUK कोड के इस्तेमाल से अपने सिम कार्ड को दुबारा अनब्लॉक कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको बताते है PUK कोड कैसे पता करे और सिम कार्ड का लॉक कैसे तोड़े
Sim Card Ka Lock PUK Code Kaise Tode
अगर आप का सिम कार्ड लॉक हो गया है और यह आपसे आपका PUK कोड मांग रहा है तो आप कस्टमर केयर में कॉल करके अपने सिम का PUK कोड मांग सकते है। लेकिन PUK कोड देने से पहले कस्टमर ऑफिसर आपकी अच्छे से वेरिफिकेशन करता है और आपसे कुछ सिम से संबंधित सवाल जवाब पूछता है जैसे कि Sim कार्ड किसके नाम से लिया गया है, आप का एड्रेस क्या है और जब आप सही सही जवाब दे देते है तो वह आपको puk कोड बता देते है। उसके बाद आप इस puk कोड को इंटर करके अपना सिम कार्ड अनलॉक कर सकते है।
Airtel का PUK कोड कैसे निकाले
एयरटेल का PUK कोड पता करने के लिए आप किसी दूसरे Airtel नंबर से कस्टमर केयर नंबर 121 या 198 पर कॉल करे और कस्टमर ऑफिसर से बात करे और अपनी समस्या बताए। उसके बाद कस्टमर ऑफिसर आपसे ब्लॉक हुए एयरटेल सिम का नंबर मांगेगा और आपको वेरिफाई करने के लिए सिम से जुड़ी कुछ जानकारी पूछेगा। और आपको PUK कोड बता देगा।
Jio सिम का PUK Code कैसे निकाले
अगर आपका जिओ का सिम कार्ड लॉक हो गया है और यह आपसे PUK कोड इंटर कहने को कह रहा है तो आप किसी दूसरे जिओ सिम से कस्टमर केयर 198 पर कॉल करे और कस्टमर केयर मे बात करने वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे। उसके बाद कस्टमर ऑफिसर को अपने ब्लॉक सिम का नंबर बताए और उसका PUK कोड मांगे। उसके बाद कस्टमर ऑफिसर आपकी वेरिफिकेशन करेगा और उसके बाद सिम का PUK कोड दे देगा।
Vodafone का PUK कोड कैसे निकाले
सबसे पहले किसी वोडाफोन नंबर से कस्टमर केयर नंबर 111 या 198 पर कॉल और कस्टमर ऑफिसर से बात करने वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे। उसके बाद आप अपनी समस्या बताए। उसके बाद कस्टमर केयर वाले आपसे लॉक हुए सिम क नंबर मांगेंगे और आपको सिम से संबधित कुछ जानकारी पूछेंगे आपको वेरिफाई करने के लिए। वेरिफाई करने के बाद लॉक हुए सिम क PUK कोड दे देंगे।
अगर आप Idea, BSNL का सिम उपयोग करते है तो आप कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करके अपने सिम का PUK कोड पता कर सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल मे मैंने बताया सिम कार्ड को अनलॉक कैसे करें अगर आपका सिम किसी कारण लॉक हो गया है तो आप आसानी से PUK कोड पता करके अपने सिम कार्ड को अनलॉक कर सकते है। अगर मेरी आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे आगे जरूर शेयर करे।
Leave a Reply