• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

InHindiHelp

WordPress और SEO गाइड हिंदी में

  • Beginners Guide
  • WordpPress Plugins
  • WordPress Guide
  • WordpPress Themes
  • SEO TIPS in Hindi
Home » Beginners Guide » Top 15 SSL Certificate Providers in Hindi

Top 15 SSL Certificate Providers in Hindi

विज्ञापन

क्या आप आप अपनी वेबसाइट के लिए Cheap SSL certificate की तलाश कर रहे है? SSL certificate users की पर्सनल इनफार्मेशन को सिक्योर रखने में मदद करता है।

यहां मैंने बेस्ट SSL certificate providers की एक लिस्ट बनाई है जो Cheap और Affordable price में SSL certificate प्रदान करते है। इनमें से कुछ तो लाइफटाइम के लिए free में SSL certificate प्रदान करते है।

  • SSL Certificate क्या है?
  • SSL Certificates कितने प्रकार के होते है
    • 1. Domain Validation (DV)
    • 2. Organization Validation (OV)
    • 3. Extended Validation (EV)
    • 4. SAN/Multi-domain SSL
    • 5. Wildcard SSL
    • 6. Multi-domain SSL Certificate
    • 7. Unified Communications Certificate (UCC)
  • SSL Certificate खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
    • 1. Brand Name
    • 2. Encryption Level
    • 3. SSL Certificate किन साइटों के लिए जरूरी है
  • आपको अपनी साईट के लिए SSL Certificate क्यों खरीदना चाहिए
    • 1. Security Improve करता है
    • 2. Visitors के Trust को Improves करता है
    • 3. Website SERPs में बेहतर परफॉर्म करती है
    • 4. Chrome Warnings
  • SSL Certificate खरीदने के लिए Top SSL Providers
    • 1. Let’s Encrypt
    • 2. Cloudflare Free SSL/TLS
    • 3. Comodo
    • 4. SSL For Free
    • 5. CheapSSLsecurity
    • 6. The SSL Store
    • 7. RapidSSLonline
    • 8. GoDaddy
    • 9. SSL.com
    • 10. Network Solutions
    • 11. GeoTrust
    • 12. GlobalSign
    • 13. DigiCert
    • 14. Thawte
    • 15. Entrust Datacard

SSL Certificate क्या है?

SSL का पूरा नाम Secure Sockets Layer है। जो users के ब्राउज़र और सर्वर के बीच के एक सिक्योर कनेक्शन Create करता है। और यूजर और ब्राउज़र के बीच transmitted इनफार्मेशन (Credit card details, Banking details, और Login details) को encrypted और private रखता है।

आसान शब्दो में कहें, तो SSL यूजर की पर्सनल ईनफार्मेशन को हैकर्स और middleman के हाथों में जाने से रोकता है।

Currently, TLS (Transport Layer Security) SSL का एक updated और more secure version है।  TLS का फाइनल वर्शन TLS 1.3 है, जो अगस्त 2018 में Release हुआ था।

SSL Certificates कितने प्रकार के होते है

SSL Certificate कई प्रकार के होते हैं:

  1. Domain Validation
  2. Organization Validation
  3. Extended Validation
  4. SAN/Multi-domain SSL
  5. Wildcard SSL
  6. Multi Domain Wildcard SSL Certificate
  7. Unified Communications Certificate (UCC)

1. Domain Validation (DV)

यह सबसे सस्ता SSL certificate है और एक ब्लॉग के लिए परफेक्ट है। आप कुछ मिनटों या घंटों में इसे प्राप्त कर सकते हैं। यह उन Websites के लिए best है जिन्हें Extra security की आवश्यकता नहीं पडती है।

  • यह सस्ता है।
  • कुछ मिनटों या घंटों में प्राप्त किया जा सकता है।
  • ब्लॉग और छोटी वेबसाइट के लिए बेस्ट है।

2. Organization Validation (OV)

Domain Validation certificate से बेहतर Security प्रदान करता है और यह activate होने में 2-3 दिनों का समय लेता है।

3. Extended Validation (EV)

Transaction वाली website पर Extended Validation सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है। यह URL में business name के साथ एक पैडलॉक प्रदर्शित करता है।

SSL KYA HAI
Extended Validation (EV) SSL Certificate

Domain Validation और Organization Validation certificates प्राप्त करना आसान है, जबकि Extended Validation (EV) के लिए एक Strict authentication process की आवश्यकता होती है। यह Activate होने में लगभग 7-10 दिनों का समय लेता हैं।

विज्ञापन

अधिकांश Banking और e-commerce वेबसाइट EV certificates का उपयोग करते हैं।

4. SAN/Multi-domain SSL

Single Multi-domain SSL certificate Multiple डोमेन को Secure करता है। यह सिंगल सर्टिफिकेट द्वारा 100 डोमेन को सिक्योर कर सकता है।

इसे आप Domain Validation, Organization Validation और Extended Validation के साथ प्राप्त कर सकते है।

5. Wildcard SSL

यह सिंगल सर्टिफिकेट के साथ आपके डोमेन और unlimited sub-domains को सिक्योर करता है। यह Domain Validation (DV) और Organization Validation (OV) के साथ उपलब्ध है।

6. Multi-domain SSL Certificate

इस प्रकार का सर्टिफिकेट Multiple domain names के साथ Unlimited sub-domains को Secure करता है। आप इसे Domain Validation (DV) और Organization Validation (OV) के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

7. Unified Communications Certificate (UCC)

Unified Communications Certificate (UCC) विशेष रूप से Microsoft Exchange और Microsoft Office Communication server को सिक्योर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह Multi Domain SSL certificate की तरह काम करता है और एक ही सर्टिफिकेट का उपयोग करके 100 डोमेन को सिक्योर करता है।

SSL Certificate खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

यहाँ मैं आपको बेस्ट और सस्ती SSL Certificate provider के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप अपनी साइट के लिए SSL Certificate खरीद सकते है। लेकिन SSL Certificate खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:

1. Brand Name

मार्केट में बहुत सारी कंपनियाँ हैं जो SSL Certificate बेचती हैं। लेकिन एक बड़े और विश्वसनीय ब्रांड से SSL Certificate खरीदना बेहतर होगा।

2. Encryption Level

Encryption के कई सारे Level हैं। यदि आप अपनी वेबसाइट पर क्रेडिट / डेबिट कार्ड Accept  करते है, तो आपके पास कम से कम 128-bit वाली SSL certificates होना चाहिए।

विज्ञापन

3. SSL Certificate किन साइटों के लिए जरूरी है

आप अपने ब्लॉग पर केवल कंटेंट शेयर करते है, तो आप Free SSL Certificate का उपयोग कर सकते है। लेकिन आपकी साईट पर किसी भी प्रकार का transaction होता है, तो आपको अपनी साईट के लिए SSL Certificate खरीदनी होगी।

Banking और e-commerce वेबसाइट के लिए एक Paid SSL certificates होना बहुत जरूरी है। क्यूंकि यहाँ यूजर अपनी सबसे पर्सनल इनफार्मेशन Enter करते है।

आपको अपनी साईट के लिए SSL Certificate क्यों खरीदना चाहिए

SSL Certificate खरीदने के कई कारण है:

1. Security Improve करता है

SSL यूजर और वेब सर्वर के बीच एक Encrypted connections क्रिएट करता है और डेटा को कोड के रूप में सर्वर तक भेजा जाता है। जिसे Decrypt (read) करना बहुत मुश्किल होता है।

लेकिन जब आप Non-HTTPS ( बिना SSL install वेबसाइट) पर अपनी data enter करते है, तो वह डेटा plain text के रूप में सर्वर तक भेजा जाता है जिसे Read और हैक करना आसान होता है। यहाँ एक Ultimate गाइड है – (19 Ways) WordPress Website Secure Kaise Kare

2. Visitors के Trust को Improves करता है

यदि आप अपनी साइट पर SSL Certificate का उपयोग करते हैं, तो आपकी वेबसाइट URL ब्राउज़र के एड्रेस बार में सिक्योरिटी पैडलॉक के साथ दिखाई देती है। इससे पता चलता है कि आपकी साइट सिक्योर है और विजिटर की Privacy  को Seriously से लेती है। अतः विजिटर आपकी साईट पर भरोसा करेंगे।

3. Website SERPs में बेहतर परफॉर्म करती है

SSL/HTTPS एक Ranking signal है। गूगल जब किसी पेज को रैंक करता है, तो SSL/HTTPS को Ranking factor के रूप में उपयोग करता है।

अतः आप अपनी साइट पर SSL/HTTPS का उपयोग करते हैं, तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च में बेहतर रैंक करेगी। यहाँ एक गाइड है – Website Google Ranking Improve कैसे करें

4. Chrome Warnings

July 24th, 2018 से Chrome 68 और उससे higher versions सभी non-HTTPS sites को “Not Secure” के रूप में दिखा रहा हैं। इसलिए, SSL Certificate खरीदना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

Top SSL Certificate Providers in Hindi
Chrome Warnings – Not Secure

SSL Certificate खरीदने के लिए Top SSL Providers

मार्केट में बहुत सारे SSL Provider मौजूद है जो आपकी साईट के लिए SSL certificate ऑफर करते है।

1. Let’s Encrypt

Top SSL Certificate Providers in Hindi

Let’s Encrypt एक Free SSL certificate provider है। यह ZERO cost पर लाइफटाइम के लिए SSL certificate प्रदान करता है। Let’s Encrypt 3 महीने तक Valid रहता है। उसके बाद, आपको इसे renew करना पड़ता है और सबसे अच्छी बात इसके लिए कोई charge नहीं लगता है। आप Automatic renew setting enable कर सकते हैं।

2. Cloudflare Free SSL/TLS

Top SSL Certificate Providers in Hindi

Cloudflare एक CDN कम्पनी है जो लाइफटाइम के लिए आपको फ्री में SSL certificate प्रदान करती है। यहाँ एक गाइड है – WordPress site में CloudFlare Flexible SSL कैसे Setup करें

3. Comodo

Top SSL Certificate Providers in Hindi

Comodo एक Top rated SSL certificate provider है। आप इसके Trial version को 90 दिनों के लिए zero cost पर उपयोग कर सकते है इसके बाद आपको इसे Renew करना होगा।

4. SSL For Free

Top SSL Certificate Providers in Hindi

SSL For Free भी एक अच्छी वेबसाइट है जो लाइफटाइम के लिए फ्री में SSL certificate प्रदान करता है अर्थात इसके लिए आपको कभी paid करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

5. CheapSSLsecurity

Top SSL Certificate Providers in Hindi

यह एक बहुत ही सस्ता SSL certificates providers है जो $5.88 – $7.99 में एक साल के लिए SSL certificate प्रदान करता है। साथ ही यह 15 दिन की money back गारंटी और 24/7 technical support प्रदान करता है।

CheapSSLsecurity सबसे विश्वसनीय SSL brands (Comodo, RapidSSL, Geotrust) से DV SSL, OV SSL, EV SSL, Wildcard SSL, SAN/UCC SSL, Multi-Domain Wildcard SSL, और Code Signing Certificate जैसे सभी प्रकार के SSL certificates प्रदान करता है।

6. The SSL Store

Top SSL Certificate Providers in Hindi

The SSL Store बहुत ही कम कीमतों पर SSL certificates प्रदान करता है और साथ ही बेहतरीन 24/7 Live customer support भी प्रदान करते हैं। यह सभी प्रकार के SSL certificates प्रदान करता है।

7. RapidSSLonline

Top SSL Certificate Providers in Hindi

RapidSSLonline भी बहुत ही सस्ते में SSL certificate प्रदान करता है। यदि आप अपनी website के लिए कम कीमत पर SSL certificate खरीदने के लिए बेस्ट SSL Providers की तलाश कर रहे है, तो RapidSSLonline एक अच्छा आप्शन है। यह 30 दिनों के लिए free trial भी ऑफर करता है।

RapidSSL द्वारा केवल Domain Validated और Wildcard certificates बेचे जाते है।

8. GoDaddy

Top SSL Certificate Providers in Hindi

GoDaddy मुख्य रूप से domain registration और hosting के लिए जाना जाता है। लेकिन Website Security के लिए वे SSL certificates भी प्रदान करते हैं।

विज्ञापन

SSL certificate खरीदने के लिए GoDaddy भी एक बेस्ट place है। यह सभी प्रकार के SSL certificates ऑफर करता है।

9. SSL.com

Top SSL Certificate Providers in Hindi

SSL खरीदने के लिए SSL.com भी एक बहुत अच्छा आप्शन है। यह Wildcard SSL, EV SSL और SAN/UCC SSL certificates प्रदान करता है।

आपको इनकी Pricing थोड़ी अधिक लग सकती है, लेकिन इनकी support team बहुत ही बेस्ट है।

10. Network Solutions

Top SSL Certificate Providers in Hindi

यह GoDaddy की तरह है, और यह domain names, web hosting, website builder, email marketing और SSL certificates जैसी products और services ऑफर करता है।

हालंकि इनका SSL pricing आपको थोड़ा सा अधिक लग सकता है।

11. GeoTrust

Top SSL Certificate Providers in Hindi

GeoTrust दुनिया के सबसे बड़े SSL providers में से एक है। हालंकि इसका Pricing बहुत अधिक है। यदि आप सिंगल साइट के लिए certificate खरीदना चाहते है, तो GeoTrust आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है।

यह आपको सभी प्रकार की SSL certificate प्रदान करता है।

12. GlobalSign

Top SSL Certificate Providers in Hindi

GlobalSign एक strongest encryption वाला SSL Certificates प्रदान करता है। इनके pricing plan बहुत अधिक है जो कि $249 से शुरू होता है।

यह enterprise businesses और e-commerce के लिए बेस्ट solution है।

13. DigiCert

Top SSL Certificate Providers in Hindi

DigiCert भी एक विश्वसनीय और पॉपुलर SSL provider है। SSL Certificate की starting price $188/year है। यह Standard SSL, EV SSL, Multi-Domain SSL, EV Multi-Domain और Wildcard SSL जैसी Certificate प्रदान करता है।

14. Thawte

Top SSL Certificate Providers in Hindi

यह भी एक बहुत ही trusted SSL provider है जहाँ से आप अपनी साईट के लिए SSL Certificates खरीद सकते है। इसके अलावा आप Thawte SSL certificate को 21 दिनों के लिए free में उपयोग कर सकते हैं।

15. Entrust Datacard

Top SSL Certificate Providers in Hindi

Entrust Datacard एक बहुत पुरानी कंपनी है जो आपके साईट के लिए एक Strongest SSL/TLS certificate प्रदान करती है। इसकी Prices $174/year से शुरू होती हैं।

इसके अलावा आप अपने डोमेन रजिस्ट्रार से संपर्क करके SSL certificate बारे में बात कर सकते है।

अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!

About AMAN SINGH

AMAN SINGH एक Full-time ब्लॉगर है जो WordPress, SEO और Blogging Tips पर कंटेंट शेयर करना पसंद करते है।

Reader Interactions

Comments

  1. Ghevaram Makavana says

    June 5, 2019 at 3:42 pm

    बहुत अच्छी जानकारी दी है सर जी बहुत-बहुत धन्यवाद आपको SSL के बारे में अपने बहुत अच्छी जानकारी दी बस इसी तरह कि जानकारी देते रहे सर ।।

  2. akash kashyap says

    January 21, 2020 at 3:27 pm

    Nice and Useful Information Bro

  3. Education Today says

    August 24, 2021 at 3:24 pm

    Wonderful. Bahut adhik kaam ki jankari.

    • Aman says

      September 30, 2021 at 11:38 pm

      Thank you keep in touch

Primary Sidebar

Blog Ki Popular Posts

High Quality Backlinks Kaise Banaye 2022 (11 New Strategies)

SEO Kaise Kare (22 Advanced SEO Tips in Hindi)

Keyword Research Kaise Kare 2022 (Ultimate Guide)

54 Ways Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi

Domain Authority Kaise Badhaye 2022 (17 Ultimate Guide)

Blog Ki Recent Posts

HDFC Credit Card Limit Kaise Badhaye

Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें

(19 Tips) WordPress Website Secure Kaise Kare 2022

Paytm Wallet Me Paise Kaise Add Kare

WordPress में Another Update in Process Error Fix कैसे करें

How To

HDFC Credit Card Limit Kaise Badhaye

Amazon गिफ्ट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें

Paytm Wallet Me Paise Kaise Add Kare

किसी को अपने YouTube चैनल पर कमेंट करने से कैसे रोकें

YouTube पर Restricted Mode को कैसे बंद करें

Footer

SEO Guides

  • SEO Kaise Kare (22 Advanced SEO Tips in Hindi)
  • 40 Google Ranking Factors in Hindi
  • Website Ki Google Ranking Improve Kaise Kare
  • Top 23 On-Page SEO in Hindi
  • 18 Black Hat SEO Techniques in Hindi
  • Website Ke Liye Backlinks Kaise Banaye
  • Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye
  • SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe 
  • Keyword Research in Hindi
  • Image Optimize Kaise Kare (Ultimate SEO Guide)
  • Google Keyword Planner Kaise Use Kare 
  • New Website Ko Google Me Rank Kaise Kare

WordPress Guides

  • WordPress Par Website Kaise Banaye in Hindi
  • WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings
  • WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye
  • 43 Most Common WordPress Mistakes Jo Har New Blogger Karta Hai
  • WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
  • WordPress Website Ko Secure Kaise Kare
  • 24 Best WordPress SEO Plugin in Hindi
  • WordPress Site Ke Liye 58 Best Responsive Themes
  • 24 Best SEO Friendly WordPress Themes
  • WordPress Ke Liye 26 Fastest Themes
  • WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye

Useful Guide

  • Website Ki Traffic Kaise Badhaye in Hindi
  • Blogging in Hindi (पूरी जानकारी हिंदी में)
  • Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare
  • 47 Blogging Tips in Hindi
  • (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
  • Bounce Rate Kam Kaise Kare
  • 38 Best SEO Tools in Hindi
  • Website Ko Google Me Fast Index Kare
  • Keyword Density in SEO Hindi
  • Website Promote Kaise Kare
  • Internal Linking for SEO in Hindi
  • Old Blog Posts Update Kaise Kare

© 2016–2022 · IN HINDI HELP | All Rights Reserved | About | Privacy Policy | Sitemap