Telegram Par Last Seen Kaise Chupaye:- क्या आप भी टेलीग्राम पर Last Seen Hide करना चाहते है तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड कैसे करते है? टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने का तरीका बहुत ही आसान है।
टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने के लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नही है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु।
Telegram Par Last Seen Hide Kaise Kare
टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल ऐप है। इसपर आप व्हाट्सएप की तरह ग्रुप बना सकते है, चैनल बना सकते है और ऑनलाइन चैट कर सकते है। टेलीग्राम पर आपको वह सभी फीचर मिलते है जो आपको किसी अन्य सोशल प्लेटफार्म पर मिलते है।
इसे भी पढ़ें – Telegram Account Delete Kaise Kare
आज के डेट में वह सभी लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है जो लोग व्हाट्सएप और फेसबुक का इस्तेमाल करते है। आपको पता ही होगा कि Facebook Messenger और WhatsApp में Last Seen Hide करने के लिये ऑप्शन रहता है।
इसी तरह टेलीग्राम पर भी लास्ट सीन हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है। टेलीग्राम में यह फीचर Last seen Recently के नाम से मिलता है। टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने के लिए तीन ऑप्शन मिलते है Everybody, My Contact और Nobody.
यदि आप टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने के बाद Everybody ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो टेलीग्राम पर सभी लोगो का आपका लास्ट सीन दिखाई देगा।
लेकिन अगर आप टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने के लिए My Contacts ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका लास्ट सीन सिर्फ उन्ही लोगो को दिखाई देगा जिनका मोबाइल नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में save होगा।
इसे भी पढ़ें – Telegram पर किसी का Chat Delete कैसे करे
और यदि आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करते है तो टेलीग्राम पर आपका लास्ट सीन हाइड हो जायेगा और किसी को भी टेलीग्राम पर आपका लास्ट सीन नहीं दिखेगा।
यदि आप चाहते है की टेलीग्राम पर आपकी लास्ट सीन किसी को भी ना दिखे मतलब आप टेलीग्राम पर कब ऑनलाइन आते है तो आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
तो चलिए अब मैं आपको डिटेल में बताता हूँ Telegram Par Last Seen Kaise Chupaye…
Telegram पर Last Seen Hide कैसे करे
सबसे पहले Telegram App को ओपन करे। ऐप ओपन करने के बाद 3 लाइन मेनू पर क्लिक करे।
इसके बाद Setting ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
फिर Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपको Last Seen & Online का ऑप्शन दिखेगा, आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद Who Can See Your Last Seen Time में Everybody वाला ऑप्शन सेलेक्ट होगा, यहां आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करे और फिर कंफर्म करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड हो जायेगा।
Telegram पर Last Seen Hide करने के फायदे:
- आप टेलीग्राम पर प्राइवेटली एक्टिव रह सकते है।
- टेलीग्राम पर किसी को पता नही चलेगा आप कब ऑनलाइन आते है।
- टेलीग्राम पर आपका लास्ट सीन किसी को नही दिखेगा।
- टेलीग्राम का इस्तेमाल आप चुपके चुपके कर सकते है।
- टेलीग्राम पर किसी को पता नही चलेगा की आप ऑनलाइन है या ऑफलाइन
- टेलीग्राम पर हमेशा आपकी प्रोफाइल ऑफलाइन show करती है।
आज मैने आपको बताया Telegram Par Last Seen Hide Kaise Kare, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे , अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
- WhatsApp Par Chatting Kaise Kare
- Amazon Gift Card Balance Kaise Check Kare
- Mobile Chori Ka Hai Kaise Pata Kare
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- PDF File Ko Word Me Kaise Convert Kare
- Instagram Password Reset Kaise Kare
Leave a Reply