Vodafone Ko Airtel Me Kaise Port Kare:- क्या आप Vodafone से Airtel में पोर्ट करना चाहते है? लेकिन आपको पता नहीं है Vodafone को Airtel में कैसे बदले तो चिंता ना करें। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं वोडाफोन को एयरटेल में पोर्ट कैसे करें?
जब आप अपने सिम को पोर्ट करते है, तो आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर बदले बिना किसी अन्य ऑपरेटर नेटवर्क में जा सकते हैं। मान लीजिये आप वोडाफोन आइडिया नंबर का उपयोग कर रहे हैं और एयरटेल में पोर्ट करना चाहते हैं, तो आप बिना नंबर बदले एयरटेल में जा सकते है। आपको बस एक मैसेज भेजने की जरूरत है।
फिर आपको वोडाफोन आइडिया की तरफ एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे सिम पोर्ट का एक कोड होगा। कोड को लेकर आपको अपने नजदीकी सिम बेचने वाले दुकान में जाना है और उसे कोड देना है। फिर वह आपके वोडाफोन सिम को एयरटेल में पोर्ट कर देगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वोडाफोन से एयरटेल में कैसे पोर्ट करें। Vodafone Idea से Airtel में पोर्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Vodafone Ko Airtel Me Kaise Port Kare
आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप आसानी से अपने मौजूदा वोडाफोन नंबर को एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं और अपने वर्तमान फ़ोन नंबर का उपयोग करना जारी रख सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन का मैसेज ऐप ओपन करें और 1900 पर एक मैसेज भेजें। मैसेज में PORT लिखे फिर स्पेस देकर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर सेंड करें।
- आपको सिम ओप्रेअटर की तरफ से पोर्टिंग रिक्वेस्ट के लिए यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) वाला एक मैसेज मिलेगा।
- अब अपने किसी भी नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाए या आप किसी ऐसे स्टोर पर भी जा सकते है जो एयरटेल सिम की सर्विस प्रदान करते है।
- MNP Process को पूरा करने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स देनी होगी। डाक्यूमेंट्स के तौर आप आधार कार्ड दे सकते है।
- डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद, आपसे एक छोटी सी पोर्टिंग फीस की मांग की जाएगी।
- बस हो गया… आपको Airtel का एक दूसरा सिम कार्ड दिया जायेगा और आपका वोडाफोन सिम कुछ दिन के बाद एयरटेल में पोर्ट हो जाएगा।
सिम पोर्ट कितने दिनों में हो जाती है?
सिम पोर्ट होने में लगभग 7 दिनों का समय लगता है। जब तक सिम पोर्ट नहीं होता आप अपने मौजूदा वोडाफोन कनेक्शन का उपयोग जारी रख सकते हैं। पोर्टिंग पूरा होने के बाद, आपका पुराना वोडाफोन कनेक्शन अपने आप काम करना बंद कर देगा। आपको अपने अल्टरनेट मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा जो आपने सिम पोर्टिंग के समय दिया था।
अब अपने फ़ोन में अपना नया एयरटेल सिम कार्ड डालें और 59059 पर कॉल करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
पोर्टिंग के लिए किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है
वोडाफोन को एयरटेल में पोर्ट करने के लिए एक एड्रेसप्रूफ की जरूरत पड़ती है। आप आधार कार्ड को डाक्यूमेंट्स के तौर पर दे सकते है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Vodafone Ko Airtel Me Kaise Port Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- JPG या PNG इमेज को WebP Me Convert Kaise Kare Online
- New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Leave a Reply