WhatsApp Notification वॉट्सएप का एक ऐसा feature है जिसकी जरिए वॉट्सएप हमें बताता है कि हमारे फोन में वॉट्सएप पर किसी ने सन्देश (sms) भेजा है। अगर कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp पर Text sms, भेजता है तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर WhatsApp नोटिफिकशन के जरिए बताता है कि किसने आपको sms भेजा है।
दुनिया में आज सभी लोग WhatsApp messenger का इस्तेमाल करते है। वॉट्सएप का इस्तेमाल हम एक दूसरे से बात करने के लिए करते है। लेकिन कुछ ऐसे भी WhatsApp यूजर है जो WhatsApp से आने वाली notificatios से परेशान होते रहते है। क्योंकि वो अपने दिनचर्या के कामों में व्यस्त रहते है। तो ऐसे में वो लोग नहीं जानते है WhatsApp notification hide कैसे करे।
नमस्कार दोस्तो, आज हम आप को बताने जा रहे है WhatsApp notification hide kaise kare अगर आप को पता नही है WhatsApp में notification को बंद कैसे करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
क्या आप को भी वॉट्सएप notifications साउंड परेशान (disturb) कर रहा है तो ऐसे में आपको WhatsApp notification को hide कर देना चाहिए। अगर आप WhatsApp notification hide करना चाहते हो तो यह बहुत ही आसान है।
WhatsApp में नोटिफिकेशन बंद करने के दो तरीके है। हम आप को दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे। लेकिन पूरी जानकारी बताने से पहले हम आपको वॉट्सएप से जुड़ी कुछ जरूरी बात बता देना चाहते हैं। अगर आप अपने फोन में WhatsApp नोटिफिकेशन को hide कर देते है तो वॉट्सएप पर यदि कोई आपको sms भेजता है तो आपको पता नहीं चलेगा। जब तक आप WhatsApp को ओपन करके नहीं देखते।
तो चलिए अब हम आपको step by step बताते है WhatsApp notification hide कैसे करें…
Method 1: WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp app को ओपन करें।
Step 2. अब ऊपर राइट कॉर्नर में 3 dot पर क्लिक करके setting वाले आप्शन में जाए।
Step 3. अब notification के आप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. Chat करते वक़्त भी साउंड ऑफ रखना चाहते है तो conversation tone को ऑफ करे।
Step 5. उसके बाद message सेक्शन में आप notification tone पर क्लिक करके silent या none को चुने।
Step 6. Vibrate ऑप्शन पर क्लिक करके Off सेलेक्ट करे।
Step 7. Popup notification के ऑप्शन पर क्लिक करके no popup को सेलेक्ट करे।
Step 8. Light ऑप्शन पर क्लिक करके none को सेलेक्ट करे।
Step 9. नीचे Group सेक्शन में भी notification tone पर क्लिक करके silent को चुने।
Step 10. Vibrate ऑप्शन पर क्लिक करके Off को सेलेक्ट करे।
Step 11. Popup notification पर क्लिक करके no popup सेलेक्ट करे।
Step 12. Light ऑप्शन पर क्लिक करके none कों सेलेक्ट करे।
Method 2: WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
WhatsApp notification को hide करने का यह दूसरा और सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आप को अपने मोबाइल सेटिंग में जाना होता है। तो चलिए अब हम आप को step by step बताते है।
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp app पर tap करके रखे।
Step 2. Tap करने के बाद दो ऑप्शन ओपन होते है जैसा कि सभी स्मार्टफोन यूजर जानते है। पहला uninstall और दूसरा app info का। आप यहां app info को चुने।
Step 3. उसके बाद मोबाइल सिस्टम आपसे uninstall, force stop का ऑप्शन पूछता है। ठीक उसके बाद नीचे और भी ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आप notification ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. उसके बाद आप show notification के ऑप्शन को Off करे।
बधाई हो…! अब आपके फोन में WhatsApp notification hide हो चुका है।
आखिरी सोच – दोस्तो अगर आप दुबारा से वॉट्सएप नोटिफिकशन को चालू करना चाहते है तो जहां से आप इस WhatsApp notification के feature को बंद किए थे उसे दोबारा चालू करने के लिए फिर आप को उसी सेटिंग में जाना होगा।
दोस्तो हम उम्मीद करते है आज की इस आर्टिकल “WhatsApp Notification Hide Kaise Kare” से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह आर्टिकल आप के लिए मददगार रही हो तो इसे अपने दोस्तो कें साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
Leave a Reply