WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye:- क्या आप व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाना चाहते हैं और इंटरनेट पर तरीके खोज रहे हैं व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए।
आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट कर रहे हैं लेकिन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि व्हाट्सएप आपको फोटो क्रॉप करने के लिए कह रहा होगा जिससे फोटो का कुछ भाग कट जाता है।
व्हाट्सएप पर फुल डीपी इसलिए सेट नहीं होता क्योंकि व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर के लिए 1: 1 aspect ratio का उपयोग करता है और फोन द्वारा क्लिक की गई फोटो लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड में होती है।
लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है यदि आप अपने फोन द्वारा क्लिक की गई फोटो को व्हाट्सएप में फुल डीपी सेट करना चाहते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं व्हाट्सएप पर फूल फोटो कैसे लगाएं (WhatsApp par full DP kaise lagaye)…
कंटेंट की टॉपिक
WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye – व्हाट्सएप पर फूल फोटो कैसे लगाएं
यह नीचे में आपको कुछ सबसे सिंपल और अच्छे फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है और फिर उस फोटो को व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट कर सकते हैं। इन ऐप में आपको अपने फोटो में बैकग्राउंड, पैडिंग, स्टाइल और इफेक्ट जोड़ने का भी ऑप्शन मिलता है।
यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल उपयोग करते हैं तो यहां मैं आपको ऐसे दो एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनका उपयोग करके आप व्हाट्सएप पर फूल डीपी सेट कर सकते हैं। हालंकि दोनों ऐप में लगभग एक समान फीचर है तो आप किसी भी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगा सकते हैं।
नीचे स्टेप बताया गया है व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाए…
No Crop for WhatsApp ऐप का उपयोग करके व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में No Crop for WhatsApp इंस्टॉल करें। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और नीचे दिखाई देने वाले फोटो या फ़ोल्डर आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपने उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप अपने व्हाट्सएप में फूल डीपी सेट करना चाहते हैं। जैसे ही आप की इमेज इस ऐप में अपलोड होती है तो वह स्क्वायर रूप में बदल जाती है। अब आप अपने फोटो को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट कर सकते हैं।
इस ऐप में आपको कुछ सिंपल फोटो एडिटिंग फीचर भी मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं जैसे कि उस पर कुछ इफेक्ट लगा सकते हैं फिल्टर लगा सकते हैं फोटो का ओरियंटेशन चेंज कर सकते हैं आदि।
फोटो एडिटिंग समाप्त होने के बाद आप अपने फोटो को JPEG or PNG फॉर्मेट में सेव कर सकते है और उसके बाद आप इसे अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी के रूप में सेट कर सकते हैं।
अगर आपको ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट करने में प्रॉब्लम हो रही है तो नीचे एक वीडियो दिया गया है जिसे देखकर आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगा सकते हैं।
MediaCrop का उपयोग करके व्हाट्सएप पर फुल फोटो कैसे लगाए
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से MediaCrop ऐप को इंस्टॉल करें। यह एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है जिसका उपयोग करके आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट कर सकते हैं।
अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने के लिए ऐप को ओपन करें। इसके बाद Image आइकॉन पर क्लिक करके उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप व्हाट्सएप पर फूल डीपी के रूप में सेट करना चाहते हैं।
फिर क्रॉप आइकन पर क्लिक करें और चुने कि फोटो को सर्कल या स्क्वायर में फिट करना है या नहीं। व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर के लिए स्क्वायर फोटो का उपयोग करता है और सर्कल में दूसरों को प्रोफाइल पिक्चर दिखाता है।
आप अपने फोटो में कुछ इफेक्ट और बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं और अपने फोटो को और भी आकर्षक बनाने के लिए उसमे फ्रेम भी जोड़ सकते हैं।
फिर नीचे दिए गए Save बटन पर क्लिक करें। इसके बाद व्हाट्सएप पर प्रोफाइल पिक्चर सेट करने के लिए Send to Profile बटन पर क्लिक करें। यह आपको सीधे व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर सेक्शन में ले जाएगा। अब आप अपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी सेट कर सकते हैं।
Square Pic का उपयोग करके WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
आप Square Pic ऐप के मदद से अपने किसी भी फोटो को बिना क्रॉप किया WhatsApp DP में सेट कर सकते है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.6 कि रेटिंग भी मिल चुकी है।
- सबसे पहले अपने फोन में Square Pic ऐप को डाउनलोड करे।
- उसके बाद ऐप को ओपन करे।
- अब आप जिस फोटो को square साइज में बदलना चाहते है उसे फोन गैलरी से सेलेक्ट करे।
- अब ऊपर Right side में Save बटन पर क्लिक करके इस फोटो को Square साइज में Save करे।
- अब WhatsApp को ओपन करे और दाए कोने में 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Settings पर क्लिक करे।
- अब आप अपनी प्रोफ़ाइल DP पर क्लिक करे। अब कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे और जो Square फोटो आपने Save किया था उसे सेलेक्ट करके Done पर क्लिक करे।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया व्हाट्सएप पर फूल फोटो कैसे लगाए (WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye)… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए व्हाट्सएप पर फुल प्रोफाइल पिक्चर कैसे सेट किया जाता है।
यदि आप अपने पीसी पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और वहां से प्रोफाइल पिक्चर बदलना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए एप्स का उपयोग करके अपने फोटो को स्क्वायर में बदल सकते हैं।
फिर आप अपने फोटो को कंप्यूटर में ट्रांसफर कर सकते हैं और उस फोटो को व्हाट्सएप वेब या डेस्कटॉप एप पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
WhatsApp से जुडी और आर्टिकल:
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- Dusre Ka WhatsApp Message Kaise Padhe Apne Phone Me
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalaye
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hai
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
Irshad says
ji aapne bhut achchhi jankariya btayi hai is post ke madhym se dhanywad aapka