क्या आप भी व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को GIF इमेज बनाकर भेजना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं। आप किसी भी वीडियो को GIF इमेज में बदलकर अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है।
आप व्हाट्सएप पर किसी भी वीडियो को सिलेक्ट करके उसे GIF इमेज में बदल सकते है इसके लिए आपको अलग से किसी दूसरी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है।
लेकिन इस ट्रिक के बारे में बहुत से व्हाट्सएप यूजर को पता नही है। अगर आप भी वीडियो को GIF इमेज में बदलना सीखना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
आज इस आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप बताया है WhatsApp पर GIF image कैसे बनाये? तो चलिए अब जान लेते है व्हाट्सएप पर वीडियो को GIF इमेज में कैसे बदलते है।
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
WhatsApp पर GIF image कैसे बनाये?
व्हाट्सएप पर GIF इमेज बनाना बहुत आसान काम है। व्हाट्सएप में किसी भी वीडियो को GIF में बदलने का ऑप्शन पहले से मौजूद है। लेकिन बहुत से व्हाट्सएप यूजर ने उस ऑप्शन को ख्याल नही किया है।
व्हाट्सएप पर GIF एनीमेशन बनाना बहुत आसान है। आप व्हाट्सएप में किसी भी वीडियो को 5 से 10 सेकंड तक ट्रिम करके उसे GIF एनीमेशन इमेज में बदल सकते है और उसके बाद अपने दोस्तो के पास भेज सकते है।
बहुत से व्हाट्सएप यूजर को इस ऑप्शन के बारे में पहले से पता है। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको पता नही है, WhatsApp पर GIF image कैसे बनाये?
अगर आप भी व्हाट्सएप पर GIF एनीमेशन बनाकर अपने दोस्तो के पास भेजने की सोच रहे है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1. सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करे।
स्टेप 2. अब आप चैट लिस्ट से अपने दोस्त को सेलेक्ट करे जिसको आप GIF इमेज बनाकर भेजना चाहते है।
स्टेप 3. चैट बॉक्स ओपन होने के बाद अपने गैलरी से वीडियो सेलेक्ट करे जिसे आप GIF image में बदलना चाहते है।
स्टेप 4. video select करने के बाद की टाइम लिमिट सेट करे।
स्टेप 5. इसके बाद वीडियो को trim करे।
स्टेप 6. वीडियो trim करने के बाद ऊपर GIF ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद यह GIF इमेज में बदल जायेगी
स्टेप 7. फिर send बटन पर क्लिक करके इसे अपने दोस्त के पास भेजे।
आप जो व्हाट्सएप पर GIF इमेज बनाते है वह आपके फोन गैलरी में भी save होती है जिसे आप फोन गैलरी में जाके देख भी सकते है और अन्य सोशल साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर भी कर सकते है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप पर किसी भी वीडियो का GIF image बना सकते है उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से जान गए होंगे WhatsApp पर GIF image कैसे बनाये?
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और कुछ नया जानने को मिला है तो आप इस पोस्ट को आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply