WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा व्हाट्सएप पर किसी का नंबर कैसे सेव करें।
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसके अलावा कई लोग इसे वीडियो कॉल करने के लिए भी उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप लगभग हर किसी के फोन में पाया जाता है चाहे वह बच्चा हो या बड़ा उसके फोन में व्हाट्सएप इनस्टॉल ही रहता है।
हालांकि व्हाट्सएप पर बात करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में उसका व्हाट्सएप नंबर सेव करना जरूरी है। यदि आपने अपने फोन में व्हाट्सएप पहली बार इंस्टॉल किया है और आपको पता नहीं है व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं तो यहां पर आप यही जानेंगे। यहां मैं आपको बताने वाला हूं व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं WhatsApp par number kaise save karte hain…
कंटेंट की टॉपिक
WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
यदि आप किसी के साथ व्हाट्सएप पर बात करना चाहते हैं तो उसका व्हाट्सएप नंबर आपके फोन में सेव होना चाहिए तभी जाकर आप उससे व्हाट्सएप पर बात कर सकते हैं या वीडियो कॉल कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा किसी भी डिवाइस (एंड्रॉयड, आईफोन और कंप्यूटर व्हाट्सएप) में व्हाट्सएप नंबर कैसे सेव करते हैं।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है WhatsApp में नंबर कैसे Save करें।
एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल उपयोग करते हैं और उसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल किया है, तो बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सएप में नंबर सेव कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में नंबर सेव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें। इसके बाद नीचे दाएं कोने में Message आइकन टैप करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको New Contact पर क्लिक करना है।
अब वह मोबाइल नंबर लिखे जिसे आप अपने व्हाट्सएप में सेव करना चाहता है। इसके बाद उस व्यक्ति का नाम लिखकर सही बटन पर क्लिक करें जो ऊपर दाएं साइड में दिखाई दे रहा है।
अगर कोई आपको व्हाट्सएप चैट में फोन नंबर भेजता है, तो आप सीधे Save Contact बटन दबाकर वह नंबर को सेव कर सकते हैं।
आईफोन से व्हाट्सएप में नए संपर्क कैसे जोड़ें
यदि आप एक आईफोन यूजर्स है और अपने व्हाट्सएप में नंबर सेव करना चाहते हैं तो प्रोसेस बहुत आसान है। बस नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करो।
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें और चैट सेक्शन में जाए। फिर ऊपर दाएं कोने पर New Message आइकन टैप करें।
इसके बाद New Contact पर क्लिक करके उस व्यक्ति का फोन नंबर और नाम डालकर सेव बटन पर क्लिक करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में नया नंबर कैसे Add करें
यदि आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में मेंबर हैं और उसका एडमिन भी है तो आप उसमें नए यूज़र जोड़ सकते हैं। यहां नीचे स्टेप बताया गया है व्हाट्सएप ग्रुप में नया नंबर कैसे जोड़े।
सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें। इसके बाद उस ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप नए यूजर जोड़ना करना चाहते हैं।
ग्रुप नाम पर क्लिक करके Add पर क्लिक करें।
ग्रुप में मोबाइल नंबर add करने के लिए अपनी कांटेक्ट लिस्ट से किसी नंबर को सेलेक्ट करें और फिर Add पर क्लिक करें।
आप ग्रुप में नए यूज़र को जोड़ने के लिए इनवाइट लिंक भी भेज सकते हैं। कोई भी यूजर रखते इनवाइट लिंक पर क्लिक करके आपके व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो सकता है।
पुराने फोन से व्हाट्सएप में नंबर सेव कैसे करें
यदि आपने कोई नया मोबाइल खरीदा है और अपने पुराने मोबाइल से व्हाट्सएप नंबर को नए मोबाइल में सेव करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है आप अपने नंबर को गूगल अकाउंट में सेव कर ले।
जब आप अपने गूगल अकाउंट को नए फोन में लॉगिन करते हैं तो आपका सारा नंबर उस नए मोबाइल में दिखाई देने लगेगा। इस तरह आप अपने पुराने फोन से सभी नंबर को नए फोन में सेव कर सकते है या ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपने पुराने फोन के सभी व्हाट्सएप चैट को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसका बैकअप कर सकते हैं। व्हाट्सएप बैकअप आपके गूगल अकाउंट में सेव होता है।
इसके बाद अपने गूगल अकाउंट को नए फोन में लॉगिन करें। फिर व्हाट्सएप इंस्टॉल करके नए फोन में लॉगिन करें। आपको Restore चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। आप Restore पर क्लिक करके अपने सभी पुराने चैट को नए मोबाइल में रिस्टोर कर सकते है।
बस हो गया आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर कैसे सेव करें (WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain), आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे व्हाट्सएप पर नंबर कैसे सेव करते हैं।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
WhatsApp से जुडी और आर्टिकल:
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
Leave a Reply