आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे WhatsApp में location कैसे send करें। आज की डिजिटल इंडिया में WhatsApp लगभग सभी लोग यूज़ करते हैं और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल Images, Videos और चैटिंग करने के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है आप व्हाट्सएप से आप अपनी लोकेशन भी सेंड कर सकते है।
अक्सर जब हम किसी नई जगह पर अपने किसी friend या family के यहां घूमने जाते हैं, तो हमे एड्रेस खोजने में बहुत दिक्कत आती है। तब आप व्हाट्सएप लोकेशन का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से उनतक पहुंच सकते है… लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं है WhatsApp में location कैसे send करते है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप by स्टेप बताएंगे WhatsApp में location कैसे send करें।
WhatsApp से location कैसे भेजे
व्हाट्सएप से लोकेशन शेयर करने से पहले आपके मोबाइल में GPS (Location) ऑन रहना चाहिए तथा साथ ही इंटरनेट डाटा भी ऑन रहना चाहिए तभी आप व्हाट्सएप से अपनी लोकेशन दुसरो को भेज सकते है। तो अगर आप भी अपनी Live Location को अपने Friends के साथ Share करना चाहते है तो निचे बताए गए Steps को Follow करे:
Step 1: सबसे पहले Phone में GPS (Location) को On करे।
Step 2: फोन मे जीपीएस ऑन करने के बाद व्हाट्सएप को ओपन करे और chat ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: चैट पर क्लिक करने के बाद आप जिसे भी अपनी लोकेशन भेजना चाहते है उसे चैट लिस्ट से सेलेक्ट करे
Step 4: अब Message बॉक्स जहा Type करते है उसके बगल में में आपको Attachment Pin आइकन दिखेगा आप उस पर Click करे।
Step 5: अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएगा आप यहाँ Location Option पर Click करे।
Step 6: उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Current Location और Live Location
Step 7: अब आप इन दोनों में से जिस भी Location को Send करना चाहते है उस पर क्लिक करे। Current Location send करने के लिए Send Your Current Location पर Click दे जिससे आपकी Current Location आपके Friend को Send हो जाएगी।
Step 8: लेकिन अगर आप अपनी Live Location को Share करना चाहते है तो live लोकेशन पर क्लिक करे और 1 hours को सेलेक्ट करे।
Step 9: इसके अलावा आप लोकेशन के साथ निचे कुछ मैसेज भी लिखकर भेज सकते है जो भी आप अपने Friend को लिखना चाहते है उसके बाद Aero Button पर Click कर अपनी Live Location को Send कर दे।
Step 10: उसके बाद आप चाहे तो अपनी Live Location को बंद भी कर सकते है। आप Stop Sharing पर क्लिक करके अपनी लाइव लोकेशन को बंद भी कर सकते है।
व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजने के फायदे
WhatsApp पर अपनी Location को Send करना बहुत ही आसान है आप अपने WhatsApp पर किसी को भी अपनी Current या Live Location को Share कर सकते है।
WhatsApp पर Live Location Send करने के कई फायदे होते है अगर आपको किसी अनजान जगह में अपने दोस्त से मिलना है तो आप अपने दोस्त के साथ व्हाट्सएप से लोकेशन शेयर करके उसे बता सकते है आप कहा है।
WhatsApp location कैसे काम करती है
व्हाट्सएप लोकेशन गूगल मैप का इस्तेमाल करता है। अगर आपने कभी भी Google maps को यूज़ किया है, तो आपको पता ही होगा की जब आप Google maps पर किसी जगह को सर्च करते है, तो आपको सर्च किये हुए location का मैप दिखाई देता है। ठीक उसी तरह Google maps की मदद से whatsapp में live location share की जाती है। WhatsApp से अगर आप किसी के भी साथ अपनी लोकेशन शेयर करते हैं तो उनको आपकी एकदम सही लोकेशन प्राप्त होती है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल मे हमने सीखा WhatsApp से location कैसे शेयर करते है… हम उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
इसे भी पढ़ें:
- व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में कैसे ट्रांसफर करें
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- 17 बेस्ट WhatsApp Stickers बनाने वाला ऐप
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye
- व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज बैकअप कैसे करें
Leave a Reply