क्या आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग में Contact Form जोड़ना चाहते है? प्रत्येक ब्लॉग में एक कॉन्टैक्ट पेज की आवश्यकता पडती है, ताकि लोग आपके प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में आपसे संपर्क कर सकें। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वर्डप्रेस ब्लॉग में Contact Form कैसे बनाए और जोड़े।
WordPress Me Contact Form Kaise Add Kare
यदि आप एक वर्डप्रेस ब्लॉगर है, तो आप अपनी ब्लॉग पर आसानी से Contact Form जोड़ सकते है। इसके लिए आपको किसी भी technical knowledge की जरूरत नहीं पडती है। बस आपको अपने ब्लॉग में एक वर्डप्रेस contact form plugin इनस्टॉल और एक्टिवेट करना होगी।
यहाँ मैं अपने ब्लॉग में संपर्क फ़ॉर्म बनाने के लिए WPForms प्लगइन का उपयोग करूँगा। तो चलिए वर्डप्रेस ब्लॉग में Contact Form जोड़ना शुरू करते है…
सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करें और Plugins >> Add New पर क्लिक करें। इसके बाद WPForms प्लगइन को अपने ब्लॉग में इंस्टॉल करें।
प्लगइन को एक्टिवेट करने के बाद यह आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में एक WPForms मेनू आइटम जोड़ देगा। बस, WPForms menu item >> Add New पर क्लिक करें। निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ अपने कॉन्टैक्ट फॉर्म का नाम लिखें और अपनी कॉन्टैक्ट फॉर्म टेम्पलेट चुनें।
WPForms Lite दो pre-built form templates (Blank or Simple Contact Form) के साथ आता है। जिनका उपयोग करके आप आसानी से किसी भी प्रकार की contact form create कर सकते है।
अपनी कॉन्टैक्ट पेज में contact form add करने के लिए किसी भी टेम्पलेट को सेलेक्ट करें। अब आपके सामने एक WPForms drag & drop form builder खुल जाएगी। इस drag & drop form builder की मदद से आप Contact Form को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
अपनी कॉन्टैक्ट फॉर्म को कस्टमाइज करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
अब कॉन्टैक्ट फॉर्म को अपने ब्लॉग में जोड़ने के लिए Save बटन के साथ दिए गए Embed के बटन पर क्लिक करें और कोड कॉपी करें। इस कोड को वहां पर पेस्ट करें जहाँ आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Contact Form जोड़ना चाहते है।
सेटिंग्स के सेक्शन में जाकर अन्य सेटिंग्स जैसे कि General और Notifications की सेटिंग्स कर सकते हैं। WPForms की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स ideal हैं।
जब आप कोड को अपने ब्लॉग पोस्ट या पेज में पेस्ट करते है, तो ये कुछ ऐसा दिखेगा।
आज इस पोस्ट मैंने आपको बताया वर्डप्रेस ब्लॉग में Contact Form कैसे बनाए और जोड़े। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- SEO Kaise Kare (22 SEO Tips in Hindi)
- WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
- WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
- Blog Par Traffic Kaise Laye (54 तरीके)
- WordPress Website Ko Secure Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
- WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye
- Keyword Research Kaise Kare
- WordPress Par Website Kaise Banaye
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
izharul haq says
aapne wordpress me contact form ki jaankari achche se di hain thanks
manoj says
good and nice