क्या आप अपनी WordPress site में contact form जोड़ना चाहते है? प्रत्येक website में एक contact us page की आवश्यकता पडती है, ताकि लोग आपके products और services के बारे में आपसे Contact कर सकें। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे किसी भी website या blog में एक best WordPress contact form कैसे create करें।
Website या Blog में Best WordPress Contact Form कैसे Create करें
यदि आप एक WordPress user है, तो आप अपनी site पर आसानी से contact form add कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी technical knowledge की जरूरत नहीं पडती है। बस आपको अपनी साईट में एक WordPress contact form plugin install और activate करनी होगी। यहाँ हम अपनी साईट में contact form create करने के लिए WPForms contact form plugin का उपयोग करेंगे।
तो चलिए अपनी साईट पर WordPress contact form add करना शुरू करते है…..
सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard में जाकर Plugins >> Add New पर क्लिक करें। इसके बाद WPForms plugin को अपनी साइट में इंस्टॉल करें।
Plugin को activate करने के बाद यह आपके WordPress admin area में एक WPForms menu item add कर देगा। Simply, WPForms menu item >> Add New पर क्लिक करें। निचे आप screenshot देख सकते है,
अब आपके सामने एक नयी page खुल जायेगा यहाँ अपनी contact form का नाम enter करें और अपनी contact form template चुनें।
WPForms Lite दो pre-built form templates (Blank or Simple Contact Form) के साथ आता है। जिनका उपयोग करके आप आसानी से किसी भी प्रकार की contact form create कर सकते है।
अपनी contact us pages में contact form add करने के लिए किसी भी template को select करें। अब आपके सामने एक WPForms drag & drop form builder खुल जाएगी। इस drag & drop form builder की मदद से आप WordPress contact form को अपनी जरूरत के अनुसार customize कर सकते है।
अपनी contact form को customize करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
अब WordPress contact form अपनी page में add करने के लिए Save बटन के साथ ही दिए गए Embed के बटन पर click करें और उसका code copy करें। इस code को वहां पर paste करें जहाँ फॉर्म को लगाना चाहते हैं।
Settings के section में जाकर इस फॉर्म के related अन्य settings जैसे कि General और Notifications की settings भी कर सकते हैं। WPForms की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स beginners के लिए ideal हैं।
जब आप इस code को अपने किसी blog पोस्ट या पेज में paste करते है, तो ये कुछ ऐसा दिखेगा।
आप इस article से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या सुझाव के लिए comment कर सकते हैं।
WordPress site में Contact Form कैसे जोड़े आर्टिकल पसंद आई, तो कृपया इसे twitter, Google+ and facebook पर share करना न भूले….
aapne wordpress me contact form ki jaankari achche se di hain thanks
good and nice