WordPress Ke Bare Interesting Facts in Hindi:- वर्डप्रेस दुनिया का सबसे Best Blogging Platforms माना जाता है। आप इसे Bogging के अलावा किसी भी तरह के online business जैसे Personal blog से लेकर एक e-Commerce site के लिए उपयोग कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको WordPress के बारे में कुछ Interesting Facts बताने वाला हूँ जिन्हें आपको जानना चाहिए।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
WordPress Ke Bare Interesting Facts in Hindi
यहाँ वो WordPress Ke Bare Interesting Facts है…
1. WordPress कितना पुराना है
WordPress का पहला version 27 मई, 2003 को लांच किया गया था। यह Facebook और Twitter की तुलना में बहुत ही पुराना है।
2. WordPress का नाम
Christine Selleck Tremoulet और WordPress co-founder Matt Mullenweg दोनों एक बहुत अच्छे दोस्त थें। Christine Selleck Tremoulet ने WordPress नाम को Suggest किया था।
3. WordPress का उपयोग कितना होता है
W3techs के अनुसार दुनिया की 63.0% से अधिक वेबसाइट WordPress का उपयोग करती है। आप स्क्रीनशॉट देख सकते है,
4. WordPress Free है या Paid
यह एक ऐसा प्रश्न है जिसे हर नए ब्लॉगर जानना चाहते है। WordPress को GNU GPL license के तहत Release किया गया है। अतः यह Free है। दुनिया में इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है, इसपर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकता है और जैसे चाहे इसे modify कर सकता है।
5. WordPress का CEO कौन है
WordPress का कोई CEO नहीं है। चूंकि यह एक open source project है, जिसका Ownership किसी भी कंपनी के पास नहीं है। इसे दुनिया भर के volunteer developers द्वारा चलाया जाता है।
6. WordPress पैसा कमाने का सबसे बड़ा स्रोत है
वर्डप्रेस पैसा बनाने का सबसे बड़ा स्रोत है। दुनिया भर में सैकड़ों कंपनी और डेवलपर है जो इसके लिए प्लगइन और themes डेवलप्ड करके बहुत सारे पैसा कमा रहे है।
7. WordPress में कितने Plugin Install कर सकते है
WordPress साईट में प्लगइन app की तरह काम करते है। यह आपके साईट पर Extra features जोड़ने में मदद करते है। साथ ही आपके साईट पर कोई Issue होती है, तो आप प्लगइन का उपयोग करके आसानी से ठीक कर सकते है।
8. Governments भी वर्डप्रेस का उपयोग करते है
कई सरकारी वेबसाइटें है जो WordPress द्वारा बनायीं गयी है।
9. Education के लिए भी WordPress का उपयोग किया जाता है
वर्डप्रेस को दुनिया भर में हजारों विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों द्वारा उपयोग किया जाता है। Open source होने के करण यह छात्रों को इसे Modify करने, सीखने, तथा वर्डप्रेस कोर, प्लगइन्स और थीम Developed में योगदान देने की अनुमति देता है।
10. 50,000 से अधिक Free Plugins उपलब्ध है
जैसा कि मैंने पहले ही कहा, Plugins आपके WordPress sites के लिए apps की तरह हैं। Currently, मार्केट में 50,000+ से अधिक free WordPress plugins उपलब्ध हैं। प्लगइन की मदद से आप अपनी साईट पर एक Contact Form जोड़ सकते है, अपनी वेबसाइट को एक online store में बदल सकते है।
11. WordPress 68+ भाषाओं में उपलब्ध है
WordPress 68 भाषाओं में उपलब्ध है और थोडा थोडा अन्य भाषाओं में भी Translate है। कई पोपुलर प्लगइन और थीम विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। WPML और Polylang प्लगइन की मदद से इसे आप multi-lingual platform के रूप में उपयोग कर सकते है।
12. WordCamp Events 41 Countries में
Official WordPress events को WordCamps कहा जाता है 2016 में, 41 देशों में हुए 115 WordCamp events में 36,000 WordPress users उपस्थित थे।
13. WordPress किस Programming Language लिखा है
WordPress PHP Programming Language में लिखा है और डेटाबेस के लिए MySQL का उपयोग करता है।
14. WordPress में JavaScript 20% में लिखे गए हैं
फ़िलहाल WordPress core में 20% कोड JavaScript में है। यह बढ़ने की उम्मीद है।
15. क्या WordPress Support के लिए Free Community है
हाँ, WordPress की अपनी खुद की एक वेबसाइट है WordPress.org है। यहाँ आपको सभी चीजों की जानकारी फ्री में मिल जाएगी। यदि आपको किसी तरह कि प्रॉब्लम होती है, तो आप WordPress Support Forum पर अपनी सवाल पूछ सकते है।
16. WordPress में एक Built-in Auto Update System है
WordPress automatically खुद को अपडेट कर सकता है।
17. WordPress.com और WordPress.org एक नहीं है
WordPress.org open source software है जो आपको किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है। इसके लिए आपको होस्टिंग और डोमेन नाम की आवश्यकता होगी।
दूसरी ओर, WordPress.com एक Blog hosting service है जिसके लिए hosting की जरूरत नहीं पड़ती है। यहाँ एक गाइड है – WordPress.com vs WordPress.org – कौन सबसे बेहतर है?
18. WordPress for Multisite Networks
WordPress में built-in multisite सुविधा है जो कि डिफ़ॉल्ट रूप से छिपाई गई है।
अगर आपको WordPress के बारे में ये Interesting Facts अच्छे लगें हो, तो इसे शेयर करना न भूलें…!
इसे भी पढ़ें:
- Google AdSense CPC kaise badhaye
- SEO Friendly URL Kaise Banaye
- Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
- Website Blog Traffic Kaise Badhaye
- Successful Blogger Kaise Bane
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
- On Page SEO Kaise Kare
- 51 Blogging Tips in Hindi – ब्लॉग्गिंग कैसे करे इन हिंदी
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- Website Blog को Google में Rank कैसे करें
- Keyword Research Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
Leave a Reply