क्या आप अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को Homepage पर लाना चाहते है? डिफ़ॉल्ट रूप से WordPress ब्लॉग पोस्ट को Re-ordered करने की अनुमति नहीं देता है। लेकिन हो सकता है कभी आप को अपनी पुरानी पोस्ट को Move करना पड़े अर्थात Ordering change करके homepage पर लाना पड़े।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress Blog Post Re-Order कैसे करें।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
WordPress में Posts Reorder कैसे करें
यदि आपका ब्लॉग नया है, तो आपको Posts reordering की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन जब आपका ब्लॉग Grow करेगा तब आपको Posts order change करने की जरूरत पड़ सकती है।
पर सबसे बड़ी समस्या WordPress आपको डिफ़ॉल्ट ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है। WordPress आपके ब्लॉग पोस्ट को Reverse chronological order में प्रदर्शित करता है अर्थात नए पोस्ट को पहले दिखाता है। एक पोस्ट को up और down move करने का कोई आप्शन मौजूद नहीं है।
लेकिन कुछ तरीके है जो WordPress Blog Post को Re-Order करने में आपकी मदद कर सकते है।
1. प्लगइन का उपयोग करके Post Reorder करना
यह सबसे आसान तरीका है, बस आपको अपनी साइट में एक प्लगइन इंस्टॉल करने की जरूरत है जिसका नाम Post Types Order है।
यह एक बहुत ही पावरफुल प्लगइन है जो आपके पोस्ट Re-Order को Drag and Drop द्वारा Sort करने की अनुमति देता है।
प्लगइन को Activate करने के बाद Settings >> Post Types Order पर क्लिक करें। आप जिस प्रकार के पोस्ट के लिए reorder/sorting चाहते है, उनके लिए reorder interface enable कर सकते है। यहाँ मैं Post की reorder change करना चाहता हूँ इसलिए मैं Post आप्शन के ड्राप डाउन मेनू से Show सेलेक्ट करूँगा। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है,

अब आपको Post सेक्शन में एक नया आप्शन “Re-order” दिखाई देगा। इसपर क्लिक करके आप अपनी किसी भी Specific पोस्ट को drag-drop कर सकते हैं, जिस order में आप उन्हें दिखाना चाहते हैं।

2. Publish Date बदलकर Posts Reorder करना
यदि आप प्लगइन का उपयोग किये बिना अपनी पोस्ट की Ordering change करना चाहते है, तो यह तरीका आपके लिए है।
इस मेथड में आपको किसी भी प्रकार की प्लगइन install करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
जैसा की मैंने पहले ही कहा WordPress नये पोस्ट को पहले दिखाता है। अतः आप अपनी Posts की Publish date बदलकर उनकी Odreing आसानी से बदल सकते है।
यदि आप अपनी किसी पुरानी पोस्ट को पहले प्रदर्शित करना चाहते है, तो पोस्ट की Edit बटन पर क्लिक करें। फिर Document panel के अन्दर Publish date पर क्लिक करें। आपके सामने date and time का एक पॉपअप खुल जायेगा। अपनी पब्लिश date बदलने के बाद Update बटन पर क्लिक करें। नीचे स्क्रीनशॉट में देख है,

For example यदि आपकी कोई नई पोस्ट 10 March 2019 को पब्लिश है और आप अपनी किसी पुरानी पोस्ट को इससे पहले दिखाना चाहते है, तो अपनी पुरानी पोस्ट की पब्लिश date 11 March 2019 सेट कर दें। आपकी पुरानी पोस्ट आपके नए पोस्ट से पहले दिखने लगेगी।
3. Sticky Posts Feature का उपयोग करके Post Reorder करना
कई ऐसे यूजर है जो अपनी पोस्ट को feature post के रूप में highlight करने के लिए post reorder करना चाहते है।चूंकि WordPress Sticky posts सेट करने के लिए डिफ़ॉल्ट फ़ीचर प्रदान करता है।
Sticky post एक ऐसा फीचर है जो आपके ब्लॉग के होमपेज पर सभी पोस्ट से ऊपर दिखाई देता है।
बस आप अपनी पोस्ट edit करें जिसे आप sticky post के रूप में उपयोग करना चाहते है। फिर Document panel के अन्दर Stick to the Front Page ऑप्शन को चेक करें।

इसके बाद Update बटन पर क्लिक करें। इसे चेक करने के लिए आप अपनी ब्लॉग पर विजिट कर सकते है।
मैं अपनी Post को reorder करने के लिए Post Types Order प्लगइन का उपयोग करता हूँ जो बिल्कुल फ्री है और Post reorder करने के लिए सबसे Quick और आसान तरीका है।
आप अपनी पोस्ट को Sort करने के लिए किस मेथड का उपयोग करते है? कमेंट बॉक्स में बता सकते है!
अगर यह अर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई, तो इसे शेयर करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें:
Bhot hi badia sir
Thanks