क्या आप अपनी WordPress Posts and Pages की Title Hide करना चाहते है? हालंकि यदि आप अपने सभी WordPress Posts और Pages की Title हमेशा के लिए Hide करना चाहते है तो आपको एक CSS code की जरूरत पड़ेगी।
लेकिन इस आर्टिकल में मैं प्लगइन का उपयोग करके WordPress Posts और Pages की Title Hide करना सिखाऊंगा।
WordPress Posts and Pages Ki Title Hide Kaise Kare
WordPress Posts Title Hide करने के लिए सबसे पहले आपको अपने साईट में Hide Title प्लगइन इनस्टॉल और activate करनी होगी।
प्लगइन activate करने के बाद, उस post या page को सेलेक्ट करें जिसकी आप Title Hide करना चाहते हैं। Document सेक्शन में आपको एक नयी मेनू आइटम “Hide Title” दिखाई देगी। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
आपको केवल इस “Hide Title” बॉक्स को चेक करना होगा फिर update या publish बटन पर क्लिक करना होगा।
अब यह प्लगइन ऑटोमेटिकली आपके WordPress Posts से title remove कर देगा।
आप अपने WordPress Posts Title remove करने के लिए किस मेथड या प्लगइन का उपयोग करते है, कमेंट में जरूर बताये।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Subham says
Bhai Mai jab apna post Ka link dalta hu Google Pai to mujhai MERI website Ka homepage dikhaai daita hai yai kaisai Sahi hoga
Aman Singh says
Website ki link dijiye.