क्या आप अपनी वर्डप्रेस साईट में Widget Title Hide करना चाहते है? वर्डप्रेस में Widget एक ऐसी फीचर है जो हमें अपने वेबसाइट को attractive और unique बनाने में मदद करती है।
वैसे तो अधिकांश WordPress Widget के लिए हमें एक Title प्रदान करना पड़ता है और यदि हम कभी अपनी टाइटल देना भूल जाते है तो ऑटोमेटिकली widget से related title show होनी शुरू हो जाती है।
इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने वर्डप्रेस साईट में आसानी से Widget Title Hide कर पायेंगे। इसमें ना तो आपको किसी भी प्रकार की coding की आवश्यकता होगी ना ही Programming language की।
WordPress Site में Widget Title Hide कैसे करे
अगर आपको वीडियो पसंद नहीं है, तो पढ़ना जारी रखें।
Widget Title remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साईट में Remove Widget Titles प्लगइन इनस्टॉल और activate करनी होगी।
प्लगइन को activate करने के बाद, Appearance >> Widgets section पर क्लिक करें। इसके बाद उस Widget को सेलेक्ट करें जिसकी टाइटल आप remove करना चाहते है।
इसके बाद Widget title में केवल Exclamation sign (!) add करें। फिर “Save” बटन पर क्लिक करें। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

अब प्लगइन आपकी वेबसाइट के widget titles को hide कर देगा।
आप अपनी वर्डप्रेस साईट से Widget Title Hide करने के लिए किस मेथड का उपयोग करते है कमेंट बॉक्स में बताये।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply