क्या आप अपने Mobile Devices के लिए WordPress Widgets Hide करना चाहते है? वर्डप्रेस में Widget एक ऐसी फीचर है जो वेबसाइट को attractive, unique बनाने और Special Content add करने में मदद करती है।
हालंकि Mobile devices के लिए widgets remove करने का आपके पास एक अच्छा कारण हो सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश वर्डप्रेस ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा किसी भी Specific WordPress Widgets को Mobile Devices में Hide कैसे किया जाता है। इसमें ना तो आपको किसी भी प्रकार की coding और ना ही Programming language की जरूरत पड़ेगी।
तो चलिए शुरू करते है…
Specific WordPress Widgets Mobile Devices Me Hide Kaise Kare
लोग डेस्कटॉप की तुलना में मोबाइल पर अधिक ब्राउज़िंग करते हैं, इसलिए हमारी वेबसाइटें न केवल डेस्कटॉप पर, बल्कि स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी अच्छी दिखनी चाहिए।
सबसे पहले अपनी साईट में Widget Options प्लगइन को इनस्टॉल और Activate करे।
अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड से Plugins >> Add New पर क्लिक करें, और सर्च फ़ील्ड में Widget Options टाइप करें। इसके बाद Install Now बटन पर क्लिक करें।
प्लगइन Activate करने के बाद, बस उस Widget को सेलेक्ट करें जिसे आप Mobile Devices में Hide करना चाहते है। और नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को फॉलो करें:
इसके बाद “Save” बटन पर क्लिक करें। प्लगइन Widget को Mobile Devices में Hide कर देगा।
Widget Options न केवल आपको मोबाइल और अन्य devices पर WordPress widgets hide की सुविधा देता है, बल्कि आपको specific pages और posts पर भी ऐसा करने की अनुमति देता है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply