क्या आप अपनी जिओ का डाटा बैलेंस चेक करना चाहते है… तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
हालंकि जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए कई सारे तरीके और नंबर मौजूद है जिन्हें मैं आपको यहाँ बताने वाला हूँ।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको अलग-अलग तरीकों के बारे में बताऊंगा जिओ का डाटा कैसे देखा जाता है। आप किसी भी तरीके का उपयोग करके अपना Jio Balance Check कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें…
कंटेंट की टॉपिक
Jio का Data Balance कैसे चेक करे
कई ऐसे यूजर है जो अपनी जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए जिओ कस्टमर केयर में कॉल करते हैं… लेकिन क्या आप जानते है जिओ बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके उपलब्ध है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी जिओ बैलेंस (डाटा) चेक कर सकते हैं।
पहला तरीका: मिस्ड कॉल से जिओ का बैलेंस डाटा कैसे चेक करें
यदि आप जिओ डाटा चेक नंबर से अपना जिओ का डाटा बैलेंस देखना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल से जिओ बैलेंस चेक करने का नंबर 1299 पर कॉल करना होगा है। इस जिओ डाटा चेक नंबर पर कॉल करने के बाद आपका कॉल ऑटोमेटिकली कुछ सेकंड के बाद काट दिया जाएगा।
… और जिओ की तरफ से आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपके Relience Jio number के बारे में सभी जानकारियां होगी जैसे कि आप का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है और आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
दूसरा तरीका: मैसेज भेजकर जिओ का डाटा कैसे चेक करें
यदि आप अपनी जिओ का बैलेंस SMS के जरिये चेक करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपनी मैसेज ऐप को ओपन करना होगा और BAL लिखकर 199 पर सेंड करना होगा।
आपके मोबाइल पर Jio की तरफ से तुरंत एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपके जिओ का रिचार्ज और जिओ बैलेंस की जानकारी बतायी गयी होगी: आप का Jio plan कब खत्म होने वाला है (expire date) आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
तीसरा तरीका: MyJio App से Jio Sim का Data कैसे Check करें
जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है। बस आपको अपनी मोबाइल में जिओ ऐप डाउनलोड करना होगा और यह आपकी Jio Number के बारे में सभी जानकारी देगा। इसके अलावा आप अपने Jio Number पर इस एप द्वारा रिचार्ज भी कर सकते हैं।
यहाँ निचे स्टेप-बय-स्टेप गाइड है My Jio App से जिओ का डाटा कैसे चेक करे…
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से MyJio ऐप डाऊनलोड करें।
- अब अपने जिओ नंबर से Jio App लॉग इन करे।
- Jio app में लॉग इन करते ही आपको अपने Jio number से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी जैसे कि आप का जियो का रिचार्ज कितने का है, आप का जिओ प्लान कब खत्म होने वाला है (expire date) और आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
चौथा तरीका: Jio वेबसाइट पर जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें
अपने जिओ का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए Jio.com वेबसाइट का उपयोग कर सकते है। आप Jio.com की वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से साईट में signin करें। फिर आप अपने जिओ का डाटा बैलेंस चेक कर सकते है।
- Jio की ऑफिशियल वेबसाइट: jio.com पर जाएं।
- इसके बाद Mobile ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना Jio मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- आपके जिओ नंबर पर एक ओटीपी आयेगा उसे डालकर सबमिट पर क्लिक करें। अब, आप अपना जिओ का डेटा बैलेंस और प्लान डिटेल्स देख पाएंगे।
इसके अलावा, आप My Statement पर क्लिक करके अपने पिछले 6 महीने का रिचार्ज हिस्ट्री और invoice history देख सकते हैं और वॉयस कॉल, डेटा यूज और SMS का डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।
पाचवां तरीका: Jio Balance Check Karne ka Number (जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर)
जिओ यूजर USSD कोड द्वारा अपनी जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। USSD कोड से जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कोड्स का उपयोग करे।
- जियो मेन बैलेंस: *333# या *367#
- जियो एसएमएस बैलेंस: *367*2#
- जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस: *333*1*3*#
- कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें: *333*3*1*2#
- अपना रिलायंस जियो नंबर जानें: *1#
- स्पेशल डिस्काउंट ऑफर: *789#
- स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए: *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#
- जियो कस्टमर केयर: *333 या *369
- लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस: *367*2#
- मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं: *333*3*2*1#
- मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं: *333*3*2*2#
- कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें: *333*3*1*1#
आज इस पोस्ट में मैंने आपको कई सारे तरीके बताया जिओ का डाटा कैसे देखा जाता है, आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने Jio Balance Check कर सकते है।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए हो जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले..!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Phone में ऑनलाइन Photo Edit कैसे करे
- JIO Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करे
- Ye Ek VIP Number Hai Jio Caller Tune Set Kare
- Jio Phone Ka Software Update Kaise Kare
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
- Jio Phone Me Game Download Kaise Kare
- Jio Phone Mein Photo Se Video Kaise Banaye
- Photo Par Naam Kaise Likhe (फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप)
- 5 Best Khet Napne Wala Apps
- Jio Phone Me Photo Par Name Kaise Likhe
- Mobile Se Virus Kaise Nikale (Virus Udane Wala Apps)
Leave a Reply