Train Ka Live Location Kaise Dekhe:- आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने हमारे दैनिक जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। आज हम इंटरनेट के जरिए कुछ भी पता कर सकते है। यहा तक की चलती ट्रेन का लाइव लोकेशन का भी पता लगा सकते है: ट्रेन कहां पहुंची है अभी। आज इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ ट्रेन लोकेशन कैसे पता करें।
इंडिया में ट्रैन लेट होना एक मामूली बात है, हर दिन लाखो लोगो को ट्रेन लेट होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यदि आपको स्टेशन पर जाने से पहले ही पता चल जाए की ट्रेन कहां पहुंची है अभी, तो आपको घंटो तक रेलवे स्टेशन पर आकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिससे आपका कीमती समय बचेगा और आप परेशान भी नही होंगे।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप किसी भी Train का Live Location पता कर सकते है कि ट्रेन कहां पहुंची है अभी। यहाँ मैं आपको सबसे अच्छा और बेस्ट वेबसाइट और ऐप के बारे में बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।
Train Ka Live Location Kaise Dekhe – ट्रेन कहां पहुंची है अभी कैसे चेक करें?
ट्रेन लोकेशन पता करने के लिए ट्रेन नंबर की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपने रिजर्वेशन करवा रखा है तो आपके पास जो टिकट है उस पर आपकी ट्रैन का नाम और नंबर दोनों लिखा होता है। लेकिन अगर आपके e-Ticket है तो उसमे भी ट्रेन नंबर दिया रहता है।
लेकिन अगर आपके पास जनरल टिकट है तो आप गूगल पर ट्रेन का नाम लिखकर ट्रेन नंबर पता कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है ट्रेन नंबर से ट्रेन का लाइव लोकेशन कैसे देखते है।
मेथड 1: Train Ka Live Location Kaise Dekhe
ट्रेन लोकेशन पता करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Where is my Train ऐप को इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम से ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
Spot train बॉक्स में ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम लिखकर सर्च करें।
ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम सर्च करने के बाद यह ऐप ट्रेन का लाइव लोकेशन दिखाने लगेगा, आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
मेथड 2: RailYatri App से कैसे पता करे ट्रेन लोकेशन
चलती ट्रेन का लाइव लोकेशन पता करने के लिए RailYatri बहुत ही अच्छा है। आप इसे वेबसाइट और ऐप दोनो में से किसी का भी इस्तेमाल करके ट्रेन कहां पहुंची है अभी पता कर सकते है। लोकेशन का सही पता बताने के लिए यह ट्रैन में बैठे लोगों का डाटा भी इस्तेमाल करता है जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिले।
Railyayri ऐप को मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में ऐप को डाउनलोड कर सकते है, या फिर आप ब्राउज़र में RailYatri.in पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकते है।
सबसे पहले ब्राउजर में RailYatri.in वेबसाइट को ओपन करे। फिर पेज को निचे स्क्रॉल करे और Train Status ऑप्शन में Train Name या Number लिखें और फिर Go पर क्लिक करें।
इसके बाद आप ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Train Ka Live Location Kaise Dekhe, आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको जानने में मदद की ट्रेन कहां पहुंची है अभी। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह भी पढना चाहिए:
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Mobile Me App Backup Kaise Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare
- Photo Edit Karne Wala App
- Netflix Subscription Cancel Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare
- Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale Online
Leave a Reply