Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale:- क्या आप भी जानना चाहते है मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले तो आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हु। अब आप अपने मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल सकते है। लेकिन बहुत से लोग को इसके बारे में पता नही है।
जैसा कि आप जानते हैं हमारे घरों में बिजली बिल हर महीने आता है लेकिन कभी ऐसा भी हो जाता है की किसी महीने हमे बिजली का बिल नही मिलता है। ऐसे में आप ऑनलाइन अपना बिजली बिल पता कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने घर में मीटर नंबर की जरूरत पड़ती है। आप मीटर नंबर के मदद से ऑनलाइन अपना बिजली बिल निकाल सकते है। इसके लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
अगर आपको अपने बिजली विभाग का नाम नहीं पता है तो आप अपना पुराना वाला बिजली बिल चेक करे उसपर आपको अपने बिजली विभाग का नाम मिल जाएगा।
देश में मौजूद अधिकतर बिजली कंपनियों की ऑफिशिया वेबसाइट है। जिसपर लोग जाकर ऑनलाइन बिजली से जुड़े किसी भी काम को पूरा कर सकते है जैसे बिजली बिल निकलना, बिजली बिल जमा करना, बिजली की समस्या होने पर शिकायत दर्ज करना आदि।
बिजली बिल चेक करने के लिए आपको अपने राज्य की बिजली वितरक कंपनी की वेबसाइट में जाना होगा। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले…
Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale Online – मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले
यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते है तो ऑनलाइन मीटर नंबर से बिजली बिल चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे, हालंकि सभी स्टेट के के लिए एक समान स्टेप है:
1. UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें – सबसे पहले आप ब्राउजर में उत्तर प्रदेश की बिजली वितरक कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे – https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm …आप जिस स्टेट में रहते है उस राज्य की ऑफिसियल बिजली विभाग वेबसाइट पर जाए।

2. अकाउंट सबमिट करें – अब वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको अपने पुराने बिल में दिए 12 अंको का अकाउंट नंबर को एंटर करे और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
3. बिजली बिल की राशि चेक करें – अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपके बिल की बकाया राशि दिखाई देगी इसके आगे आपको भुगतान करने की लास्ट डेट भी बताई जाएगी।
4. बिजली बिल देखें – अब बिजली बिल देखने के लिए View Print Bill के बटन पर क्लिक करे। इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपना बिजली बिल दिखाई देने लगेगा।
नोट: कुछ इलेक्ट्रिसिटी कंपनी अकाउंट नंबर की जगह Customer ID, Consumer ID, BP number, account number, K number, CA number, Service Number, IVRS Number देती है)
इस तरह आप बहुत आसानी से अपने राज्य में अपना बिजली का बिल ऑनलाइन देख सकते हैं। अब आप अच्छे से जान गए होंगे Meter number se bijli bill kaise nikale ऑनलाइन। उम्मीद करता हूँ, इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
आपको ये भी पढना चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare
- Google Chrome Me Language Kaise Change Kare
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Train Ka Live Location Kaise Dekhe
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Leave a Reply