Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye:- क्या आपके मोबाइल का चार्ज देरी तक नहीं टिक रहा है और आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर ट्रिक एंड टिप्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाए।
आज के जितने भी फोन है उनकी डिस्प्ले बहुत ही बड़ी हो गई है साथ ही उनका रेजोल्यूशन भी बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे वह बैटरी बहुत अधिक खाती है और आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप कम हो जाता है।
इसके अलावा और भी कई ऐसे कारण है जिनकी वजह से आपका मोबाइल अधिक बैटरी खाता है जैसे तेज प्रोसेसर, अधिक बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर, और तेज इंटरनेट कनेक्शन आदि चीजे आपकी बैटरी बैकअप को कम कर देते हैं।
हालांकि आपको बैटरी का mAh पावर भी बहुत अधिक मिलता है लेकिन फिर भी आपके मोबाइल का बैटरी का कम हो गया है तो इस पोस्ट में कुछ टिप्स एंड ट्रिक बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैटरी का बैकअप बढ़ा सकते हैं।
लेकिन चिंता न करें यहां मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनको फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप ठीक कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye…
कंटेंट की टॉपिक
Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए अपने फोन के कुछ फंक्शन को बंद कर सकते हैं जिससे आपको अपने फोन का बैटरी बैकअप अधिक मिलेगा
आप किस फोन का उपयोग कर रहे हैं और आपके फोन में एंड्रॉयड वर्शन कितना है। इस आधार पर आपके फोन की मेनू सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती है। नीचे स्टेप बताया गया है मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं:
पावर सेविंग मोड चालू करें
अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने फोन में पावर सेविंग मोड को चालू करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आपके फोन के बहुत सारे फंक्शन बंद हो जाते हैं जिससे वे आपके मोबाइल का बैटरी खाना बंद कर देते हैं और आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ जाता है।
आप पावर सेविंग मोड को चालू करने के लिए फोन की सेटिंग में जा सकते हैं या नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की तरफ स्वाइप करके पावर सेविंग मोड को चालू कर सकते हैं।
Location Services को बंद करें
लोकेशन सर्विस को भी बंद करके आप अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर लोकेशन सर्विस को बंद कर सकते हैं या क्विक पैनल नोटिफिकेशन को नीचे की तरफ स्वाइप करके लोकेशन सर्विस को बंद कर सकते हैं। किसी मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए लोकेशन सर्विस को बंद कर देना सबसे अच्छा और बेस्ट तरीका है।
Dark Mode का उपयोग करें
जी हां आपने सही सुना डार्क मोड को चालू करके आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। जब आप अपने फोन में डार्क मोड को चालू करते हैं तो काले रंग का बैकग्राउंड स्क्रीन आपके बैटरी को बहुत कम खाती है। इसके अलावा आप अपने फोन के वॉलपेपर में काले रंग का वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। आप अपने व्हाट्सएप युटुब जीमेल आदि अनेकों के लिए भी डार्क मॉड इनेबल कर सकते हैं। इससे आपके मोबाइल का बैटरी चार्ज काफी देर तक रहेगा।
वाईफाई और ब्लूटूथ बंद करें यदि आप उनका उपयोग नहीं कर रहे हैं
वाईफाई और ब्लूटूथ भी आपके मोबाइल के बैटरी पर बहुत अधिक असर डालते हैं। इसलिए अगर आप अपने मोबाइल में वाईफाई और ब्लूटूथ का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करके रखें। इससे आपके फोन की बैटरी बैकअप बढ़ेगी।
Google Assistant को बंद रखें
कई ऐसे मोबाइल यूजर है जो गूगल असिस्टेंट का उपयोग नहीं करते हैं फिर भी अपने फोन में गूगल असिस्टेंट को चालू रखते हैं जिससे गूगल असिस्टेंट पर उनके बैटरी को खपत करता रहता है। यदि आप भी गूगल असिस्टेंट का उपयोग नहीं करते हैं तो अपने मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए गूगल असिस्टेंट को बंद करके रखे। इससे आपकी मोबाइल का बैटरी बैकअप बढ़ेगा।
अपने फोन का Brightness कम रखें
यदि आप अपने फोन का ब्राइटनेस बहुत अधिक रखते हैं तो यह आपके फोन का बैटरी बहुत अधिक खाता है। यदि आप अपने फोन का बैटरी बैकअप बहुत अधिक पाना चाहते हैं तो ब्राइटनेस कम से कम रखने की कोशिश करें। आप अपने फोन का ब्राइटनेस फोन की सेटिंग्स में जाकर या क्विक पैनल से कम आकर सकते है।
Sync Settings को चेंज करें
आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Sync सेटिंग को बंद कर दे। यह आपके फोन का बैटरी बैकग्राउंड में बहुत अधिक खाता है। जब आप इसे बंद कर देते है आपकी बैटरी बैकअप काफी हद तक बढ़ जाएगी।
फालतू के ऐप को अनइस्टॉल करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं ऐप मोबाइल की बैटरी बैकअप को खपत करते हैं। यदि आपके फोन में फालतू ऐप इंस्टॉल है तो उन्हें डिलीट कर दें। क्योंकि ऐप बैकग्राउंड में बैटरी चार्ज को खाते रहते हैं जिससे बैटरी का बैकअप कम हो जाता है। इसलिए आप जिन ऐप का उपयोग नहीं करते हैं उन ऐप को अपने फोन से अनइनस्टॉल कर दें।
स्क्रीन टाइम आउट को कम करें
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया स्क्रीन बहुत अधिक चार्ज खाती है। आपके स्क्रीन जितना देरी तक चालू रहेगा अर्थात जलता रहेगी आपका बैटरी का चार्ज भी खाता रहेगा। इस स्थिति में आप अपने डिस्प्ले का स्क्रीन टाइमआउट को कम कर सकते हैं।
अपने फोन का स्क्रीन टाइमआउट 15 से 30 सेकंड तक रखें। ताकि जब आप अपना फोन अनलॉक करके छोड़ दे तो स्क्रीन 15 सेकेंड के अंदर बंद हो जाए।
Live wallpaper का उपयोग न करें
लाइव वॉलपेपर भी बैटरी बैकअप पर असर डालते हैं। आप अपने फोन में लाइव वॉलपेपर सेट न करें। लाइव वॉलपेपर एक तरह से वीडियो वॉलपेपर होते हैं जो बहुत अधिक फोन का बैटरी खाते है जिससे फोन का बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। अपने फोन में सिंपल वॉलपेपर सेट करें, लाइव वॉलपेपर सेट करने से बचें।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं (Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye), आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे किसी भी फोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाएं।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- YouTube Par Channel Kaise Banaye
- Conference Call Kaise Kare
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- App Hide Kaise Kare
- App Update Kaise Kare
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- 25 Delete Photo Wapas Laane Wala Apps
Leave a Reply