Jio Caller Tune Kaise Hataye:- क्या आप अपना जिओ कॉलर ट्यून हटाना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
जिओ अभी भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और यह अपने यूजर को सब समय नए नए ऑफर और फैसिलिटी देता रहता है जिसमे फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट करना भी शामिल है।
आप अपने जियो सिम पर बहुत ही आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते है और इसके लिए जिओ अपने यूजर को कॉलर ट्यून सेट करने के लिए गाने की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी प्रदान करता है।
हालंकि यदि आपने अपने जियो सिम पर पहले ही कॉलर ट्यून लगाया है और अभी उसे हटाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नही है जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें।
… चिंता न करें आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Jio Caller Tune Deactivate कैसे करें, तो चलिए शुरू करें।
कंटेंट की टॉपिक
Jio Caller Tune Kaise Hataye – जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें
आप कई तरीको से अपने जियो सिम पर कॉलर ट्यून बंद कर सकते है। यहां नीचे मैने तीन तरीको के बारे में बताया जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटायें।
मैथड 1: Jio Caller Tune Kaise Hataye (SMS भेजकर)
आप मैसेज भेजकर अपने जियो सिम पर कॉलर ट्यून को बंद कर सकते है। मैसेज भेजकर जिओ कॉलर ट्यून बंद करने के लिए अपने मोबाइल में मैसेज ऐप को ओपन करें।
इसके बाद मैसेज में Stop लिखकर 56789 या 155223 पर भेज दें।
अब आपको जियो की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा। बस आपको 1 लिखकर रिप्लाई कर देना है।
बस इतना करने के बाद आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून बंद हो जाएगा।
मैथड 2: MyJio ऐप से Jio Tune Kaise Hataye
अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से MyJio ऐप को इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना जिओ नंबर डालकर ऐप में लॉगिन करें।
अब आप ऐप के होम पेज पर ए जायेंगे, यहां आपको मेनू पर क्लिक करना है, जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको बहुत सारा ऑप्शन खुल जायेगा। आपको बस Jio Tunes पर क्लिक करना है।
आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको अपना जिओ ट्यून बंद करने का ऑप्शन दिखाई देगा। बस आपको Deactivate बटन पर क्लिक करें।
बस हो गया…! अब आपका जिओ कॉलर ट्यून बंद हो चुका है।
मैथड 3: IVR का उपयोग करके जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए
आप कस्टमर केयर में कॉल करके भी अपना जिओ कॉलर ट्यून बंद कर सकते है। अपने फ़ोन में डायलर ऐप ओपन करें और 155223 पर डायल करें।
इसके बाद अंग्रेजी के लिए 1 और हिंदी के लिए 2 दबाकर अपना पसंदीदा भाषा चुनें। अब आपको IVR में, आपके JIO नंबर पर सभी सक्रिय वैल्यू-ऐड-सर्विस के बारे में बताया जाएगा। जिओ ट्यून बंद करने के लिए Jio Tune ऑप्शन को चुनें।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया जिओ ट्यून कैसे हटाए। आशा करता हूं इस पोस्ट ने आपको आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून बंद करने में मदद की। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Jio Phone में ऑनलाइन Photo Edit कैसे करे
- Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करे
- Jio Ka Data Kaise Check Kare
- Ye Ek VIP Number Hai Jio Caller Tune Set Kare
- Jio Phone Ka Software Update Kaise Kare
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
- Jio Phone Me Game Download Kaise Kare
- Jio Phone Mein Photo Se Video Kaise Banaye
- Photo Par Naam Kaise Likhe
- Jio Phone Me Photo Par Name Kaise Likhe
Leave a Reply